सुंदरकांड पाठ का हुआ हुआ आयोजन

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर मे श्री राम जानकी मंदिर सेखुवा परमेश्वरी मे रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ व श्री कृष्णा लीला पर कथा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ वाई पी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी देवीपाटन मंडल अध्यक्ष वैश्य समाज ने पूजा अर्चना करके सुंदरकांड के संगीतमय पाठ व श्री कृष्णा लीला पर कथा का आयोजन का शुभारंभ करवाया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

मौके पर आचार्य हनुमान प्रसाद जी ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं उन्होंने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं व श्री कृष्णा लीला पर कथा वाचक हनुमान प्रसाद आचार्य जी द्वारा कथा की गई।

मौके पर मंदिर पर सुंदरकांड होने के बाद आचार्य हनुमान प्रसाद जी का स्वागत करते कसौधन समाज के संरक्षक डॉक्टर वाई पी गुप्ता,आनंद गुप्ता,कोषाध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता उपाध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, घनश्याम चौहान,प्रबंधक जय किशन गुप्ता आदि लोगों ने कथा वाचक के लोगों को स्वागत किया जिसमें संरक्षक शिव कुमार गुप्ता,रजनीकांत गुप्ता,शीतला गुप्ता,मंगल बाबू,सुभाष पांडेय राज कुमार गुप्ता,संतोष कुमार गुप्ता,विपिन गुप्ता,आशुतोष श्याम किशोर गुप्ता,प्रेम,क्षमा गुप्ता,भाजपा महिला मोर्चा की झूमा सिंह,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,सविता सिंह,सीमा सिंह,आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम बहुत ही सुंदर ढंग से चला उसके बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।

बलरामपुर नगर पालिका की अपील

बलरामपुर।बलरामपुर नगर पालिका द्वारा आम जनता से आग्रह किया गया है कि जो भी लोग सड़कों,नालियों,सरकारी भूमि अथवा सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किए हुए हैं,वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें।

नगर पालिका प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने स्पष्ट कहा है कि यदि लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ,सुंदर और सुगम बनाने के लिए यह कदम आवश्यक है।

संदेश : अतिक्रमण हटाएं,जुर्माने से बचें और बलरामपुर नगर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें।

डीएम की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

बलरामपुर। 18 अगस्त 2025 जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो , यह राजस्व अधिकारी व संबंधित विभाग सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित डीसी मनरेगा का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान तहसील बलरामपुर सदर एवं तहसील तुलसीपुर में भी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों/समस्याओं को संबंधित अधिकारियों द्वारा सुना गया एवं निस्तारण किया गया।

इस दौरान एसडीएम उतरौला , परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

प्रदेश कार्य समिति की बैठक में बलरामपुर के रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

बलरामपुर।18 अगस्त अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महा सभा पजी० 1578/97-98 द्वारा प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं विवाह योग्य वर-वधू परिचय/गोष्टी सम्मेलन एवं राष्ट्रीय हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका 'कमलापुरी दर्पण' का विमोचन सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष दुष्यंत कमलापुरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ कमला के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ,जिसमें राम कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष गोरखपुर में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता कमलापुरी व विशिष्ट अतिथिगण दया कृष्ण गुप्ता भाजपा कोषाध्यक्ष महानगर गोरखपुर,मती पूजा गुप्ता महामंत्री महिला मोर्चा महानगर गोरखपुर,प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा डॉ.धर्मेन्द्र कमला,डॉक्टर अर्पिता आनन्द कमलापुरी गोरखपुर,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष दुष्यंत कमलापुरी ज्ञान द्वारा किया गया।

उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से काफी संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें जनपद बलरामपुर से रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष के अगुवाई में काफी संख्या में लोग कार्यक्रम पहुंचे जिसमें प्रदेश कार्य सीमित के बैठक गोरखपुर मे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत व गुजरात प्रदेश से पधारे हंसराज कमलापुरी गुजरात प्रदेश प्रभारी एवं प्रांतीय महामंत्रीकी विशेष उपस्थिति रही।

गोरखपुर इकाई के महामंत्री,प्रभु दयाल कमलापुरी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से समाज एवं संगठन को मजबूती मिलेगी उन्होंने वैश्य को पिछड़े वर्ग में शामिल करने हेतु मुख्यमंत्री जी के संबोधन में विशिष्ट अतिथि को महासभा द्वारा एक मांग पत्र दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से यह मांग किया गया कि मुख्यमंत्री से मुलाकातें महासभा के एक शिष्य मंडल को समय प्रदान किया जाए कार्यक्रम में त्रैमासिक पत्रिका 'कमलापुरी दर्पण' का विमोचन किया गया समारोह मैं प्रमुख रूप से प्रेम कमलापुरी पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सलाहकार,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रंजना गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा,प्रदेश महामंत्री पूरनचंद गुप्ता,संसदीय मंत्री नीरज गुप्ता राधेश्याम कमलापुरी,चंद्रशेखर बभनान केराकत,जौनपुर से अभय कमलापुरी रज्जू भैया, पिंकू गुप्ता डॉ.धर्मेंद्र कमला,डॉ अर्पित आनंद कमला राम प्रकाश गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ पंकज गुप्ता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अजय कुमार गुप्ता अनिल कुमार गुप्ता व जनपद बलरामपुर सहित सैकड़ों लोगों ने अपने विचार रखते हुए समाज को नई दिशा देने का अनुरोध किया।

बैठक में धर्मशाला गोरखपुर के पार्षद बबलू गुप्ता छुट्टी लाल,सुधा गुप्ता,रंजना गुप्ता,गुड़िया कमलापुरी,प्रांतीय संरक्षक मंगल प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम कमलापुरी रामनयन, राजेश गुप्ता,मंडल अध्यक्ष भाजपा रजनीश गुप्ता,शिवदास गुप्ता कटरा,राधेश्याम गुप्ता मसकनवा प्रांतीय कोषाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता,पंकज गुप्ता,सोनू गुप्ता, पत्रिका प्रभारी राजेंद्र गुप्ता कवकू,ध्रुव कमलापुरी, मनोज कुमार,नीलेश ज्वाला,शंभू दयाल प्रभु कमलापुरी,पवन गुप्ता,राधे विक्रम गुप्ता,किशन गुप्ता,ज्वाला गुप्ता आदि कहीं हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

भाजपा संगठन की बैठक में बूथ स्तर पर मजबूत इकाई बनाने पर हुई चर्चा

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने अटल भवन भाजपा कार्यालय तुलसीपार्क में जिला पदाधिकारीयों, जिले के सभी मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्रीयों की बैठक को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने तथा आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा किया।

सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति, मंडल कार्यशालाओं पर व्यापक चर्चा करते हुए संगठन को कैसे गति प्रदान करनी है इसकी चर्चा की तथा बूथ की इकाई को मजबूत करते हुए आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता बनाए जाने पर जोर दिया।

मंडल के सभी पदाधिकारी को बूथ स्तर पर सभी पदाधिकारी से मिल जुल कर रहे और योजनाओं पर भी दृष्टि रखते हुए आम जनता सरकार की योजनाओं से अवगत करा कर लाभ दिलाना भी संगठन का कार्य बताया।

संगठन की पूर्ण जानकारी सभी को होनी चाहिए जब संगठन मजबूत होगा तब ही हम संगठन में देश प्रेम एवं राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करते रहने की प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए संगठन मजबूत होना चाहिए और देश और प्रदेश में राष्ट्रवादी सरकार बनी रहे इसके लिए मतदाताओं पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर विधायक कैलाश शुक्ला उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,अपने विचार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,ब्लॉक प्रमुखगण,चेयरमैन प्रिस वर्मा,रवि वर्मा,पूर्व चेयरमैन अनूप चन्द्र गुप्ता,जिला महामंत्री वरुण सिंह,बिंदु विश्वकर्मा,विष्णुदेव गुप्त,जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह,राम करन मिश्र,बृजेंद्र तिवारी,आद्या सिंह,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,डॉ.अजय सिंह पिंकू,जिला मंत्री सुनीता मिश्रा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,पूर्व अध्यक्ष मंजू तिवारी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा समेत समस्त जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंडल महामंत्री उपस्थित रहें।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई कीश्रद्धांजलि_सभा का आयोजन

बलरामपुर। विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत MLKPG कॉलेज बलरामपुर में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रखर राजनेता,कुशल वक्ता,हमारे प्रेरणा स्रोत,भारतीय जनता पार्टी के पितामह,पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्‍मानित परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री Anjali Mishra द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व सांसद कैसरगंज/राष्ट्रीय अध्यक्ष कुश्ती संघ आदरणीय Brij Bhushan Sharan Singh "नेता" एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र Kamlesh Mishra के साथ सम्मिलित हुए,उक्त अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी जी,जिला अध्यक्ष भाजपा बलरामपुर रवि मिश्रा ,विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ,जिला पंचायत अध्यक्ष गोण्डा घनश्याम मिश्रा जी,भाजपा नेता श्याम मनोहर तिवारी ,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बलरामपुर प्रदीप सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बलरामपुर चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू ,पूर्व जिला अध्यक्ष श्रावस्ती भाजपा शंकर दयाल पाण्डेय ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर बृजेन्द्र तिवारी जी,चेयरमैन नगर पालिका उतरौला अनूप गुप्ता ,ब्लॉक प्रमुख प्र०बलरामपुर सदर गोविन्द सोनकर ,ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमन्त जायसवाल ,ब्लॉक प्रमुख तुलसीपुर प्रवीण सिंह विक्की जी,नगर पालिका अध्यक्ष गैसड़ी प्रिंस वर्मा ,नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ०अजय सिंह पिंकू , डी०पी०सिंह ,प्रो राजीव रंजन ,अटल के सहयोगी शिव प्रसाद द्विवेदी ,प्रो०राजेश चतुर्वेदी ,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर आद्या सिंह ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री मंजू तिवारी ,जिला महामंत्री वन्दना पासवान ,जिला मंत्री सुनीता मिश्रा , निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष नगर कृष्णगोपाल गुप्ता जी,वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्र भूषण जायसवाल , संतोष गुप्ता ,निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष चाउरखाता राकेश गुप्ता जी,वैष्णवी सिकरवार सहित सम्मानित गणमान्यजनों तथा पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.....!

प्रशासन के आश्वासन के बाद भी यूरिया की मारामारी सैकड़ो किसान निराश


गोण्डा।शासन के दिशानिर्देशों के क्रम में कृषक बंधुओं को सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर सघन निगरानी की जा रही हैं।उप निदेशक कृषि ने बताया कि जनपद के सभी सहकारी समिति एवं खुदरा उर्वरक दुकानों पर पर्याप्त यूरिया की उपलब्धता हैं।

आज 14.08.2025 को जनपद की सभी सहकारी समितियों पर 1423.015 मै०टन यूरिया एवं पी०सी०एफ० बफर गोदाम पर 1500 मै०टन की यूरिया की उपलब्धता हैं। खुदरा उर्वरक दुकानों पर 1369.996 मै० टन यूरिया उपलब्ध है।

जनपद में 13.08.2025 को 287.145 मै०टन यूरिया उर्वरक का वितरण 115 दुकानों से किया गया है, पूर्व मे जिन खुदरा उर्वरक विकेताओं पर प्राथमिकी दर्ज है उनके प्रतिष्ठान जैसे-मेसर्स-सारा ट्रेडर्स, जूड़ीकुईया पचपेड़वा के प्रतिष्ठान से 98 बोरी एवं मेसर्स-औद्यानिक उत्पादन विपणन सहकारी समिति महमूदनगर हरैया सतघरवा से 256 बोरी का वितरण किया गया है। मेसर्स-सन्तराम खुदरा उर्वरक विक्रेता रेहरा बाजार मे पी०ओ०एस० मशीन से आज वितरण किया जा रहा है। जनपद के एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप के कुल 10 विक्रेताओं एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप मथुरा बाजार, श्रीदत्तगंज, लौकहवा, कटिया, मेरानी, बेथुईया, नई बाजार, बकौली, रेहरा बाजार एवं एफ०पी०ओ० नील कोठी को 315 मै०टन यूरिया उर्वरक आपूर्ति किया जा चुका है।

आई०पी०एल० कम्पनी की एक रैक यूरिया की गोण्डा मे 16.08.2025 को लगने वाली है जिसमें से जनपद को 470 मै०टन यूरिया खुदरा उर्वरक दुकानों को प्राप्त होगी। सभी 53 समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध है। कृषक भाई अपना आधार एवं खतौनी लेकर बोई गयी फसल के अनुसार संस्तुति मात्रा में दुकान / समितियों पर यूरिया उर्वरक प्राप्त करें।

जनपद के कृषकों से अपील की है कि वे अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं एवं समितियों से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर खाद की काला बाजारी या ओवररेटिंग की शिकायत मिले तो तत्काल कृषि विभाग अथवा सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करें।

सहकारी समितियों अथवा खुदरा उर्वरक दुकानों पर यूरिया स्टॉक होने के बाद भी माँग पर नियमानुसार विक्री ना करने पर इसे कृत्रिम कमी पैदा करने वाला कृत्य मानते हुए फर्टिलाइजर कन्ट्रोल आर्डर एव ई0सी0 एक्ट के प्रविधानो के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

*त्यौहारों के दौरान चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस एवं प्रशासन की नजर*

बलरामपुर ।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीएम, सीओ , सभी थानों के संभ्रांत नागरिकों,धर्मगुरुओ के साथ सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में मौजूद धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद किया गया , उन्होंने कहा कि सभी आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए। कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि त्योहारों के दृष्टिगत पूरी सतर्कता रखी जा रही हैं , त्योहारों के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस दें।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवा या अन्य कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट ना करें जिससे कि आपसी माहौल बिगड़े।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक , उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मदरसा के अध्यापकों, प्रबंधसमिति एव छात्रों द्वारा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई

बलरामपुर।हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद बलरामपुर के महाराजगंज तराई बाज़ार स्थित मदरसा अहले सुन्नत नूरुल उलूम अतीकिया में मदरसा के अध्यापकों,प्रबंधसमिति एव छात्रों द्वारा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई।

लालिया रोड से हर्रैया महमूद नगर मॉड से आगे पेट्रोल पम्प से आगे तक आयोजित इस यात्रा में करीब 500 मदरसे के छात्र और दर्जनों शिक्षक शामिल हुए। इस यात्रा का नेतृत्व प्रबंधक मदरसा शुबराती शाह अशरफी अध्यक्ष मुख्तार अहमद ख़ान एव प्रधानाचार्य मदरसा मौलाना ज़मीर अहमद लतीफ़ी ने किया।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने इस आयोजन को अद्वितीय बताते हुए कहा,“मदरसों के छात्र आज़ादी के पर्व पर देशभक्ति के रंग में रंगे हैं। वे विज्ञान,तकनीक और अंग्रेज़ी में भी आगे बढ़ रहे हैं तथा देश को सेवा देने के लिए तत्पर हैं। हमारा तिरंगा यात्रा हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी की साझी विरासत है।

छात्र तिरंगा पट्टी बांधकर,हाथों में तिरंगा लेकर तथा ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बना रहे थे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाया गया। रैली में शामिल बग्गी पर मदरसे के बच्चे दिखाई दिए,जिनके साथ शिक्षक गण अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे। सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।

मो०ज़ाकिर हुसैन मिस्बाही,मुफ़्ती अब्दुर्रकीब मिस्बाही,मो०फ़ैयाज़ अहमद मिस्बाही,मो०मोहिब्बर्रसूल अशरफ़ी,मो० ख़ुर्शीद अहमद,मो०शमीम क़ादरी,मो०फारूक,मो०इब्राहिम नूरी,मो०शेर अली सकाफी,कारी शफातुल्लाह रज़वी,कारी शहादत अली,कारी नूरूद्दीन रज़वी,मो०रजब अली,मो०सलमान रजा,मास्टर अब्दुलक़ादिर,मास्टर ग़ुलाम जिलानी,आदि उपस्थित रहे।

बिजली की बदहाली पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक सप्ताह की दी चेतावनी सही न होने पर बाजार बंद

बलरामपुर ।तुलसीपुर - नगर में बदहाल बिजली आपूर्ति की समस्या के बारे में सुधार किए जाने के सम्बंध में उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विगत मई माह से लगातार विभागीय अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र दिए जाने के बाद भी सुधार न होने पर ज़िलाध्यक्ष रमेश पाहवा की अगुवाई में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को पत्र देकर एक सप्ताह भीतर सुधार न किए जाने पर बाज़ार बन्दी करने की चेतावनी दी है।

ज़िला महामन्त्री दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि बार-बार पत्र दिए जाने के बाद भी अधिकारियों का तैनाती स्थल पर निवास न करना,जर्जर व ढीले हो चुके तारों का जलना,बरसात होते ही आधे नगर समेत 450 गांवों की घण्टों बिजली गुल रहना आम हो चुका है।विद्युत अधिकारियों की मनमानी न रुकने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता, श्याम श्याम बिहारी अग्रहरि तुलसीपुर,मीडिया प्रभारी जय सिंह व संजय पटवा मौजूद रहे