समाधान दिवस की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेकर निस्तारण करें डीएम

फर्रूखाबाद।संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लें और उनका भी निस्तारण करें जिससे शिकायत पटल पर शिकायतों का आंकड़ा कम हो सके l

सोमवार को ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 04,विकास विभाग की 01,विद्युत विभाग की 02 व अन्य विभागों की 12 शिकायते कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित विभाग के अधिकारियो को दिए हैं l

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह,मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री से की गंगा पर तटबंध बनवाए जाने की मांग , गौशाला में गायों को गुड केले का सेवन कराया

फर्रूखाबाद l प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा फर्रूखाबाद पहुँचकर बाढ़ से प्रभावित अमृतपुर तहसील के जमापुर मोड़ व कायमगंज तहसील के शमसाबाद मंडी में बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामिग्री वितरण की गई जमापुर में 250 परिवारों को व शमसाबाद में 300 परिवारों को बाढ़ राहत किट प्रदान की गई।

इस दौरान मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से संबाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की बाढ़ पीड़ितों द्वारा मंत्री से गंगा पर तटबंध बनबाने की मांग की गई l मंत्री को अधिशासी अभियंता सिचाई द्वारा अवगत कराया गया कि तटबंध का सर्वे हो गया है l मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि आगे की आवश्यक कार्यवाही कर जल्द से जल्द तटबंध बनबाने की कार्यवाही की जाये।

साथ ही मंत्री जी द्वारा नेकपुर खुर्द गौशाला का निरीक्षण किया और गायों को गुड़ केले का सेवन कराया गया।

इस मौके पर विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज,जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

पैसे के लेनदेन को लेकर फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लोको रोड पर पैसे के लेनदेन को लेकर घर के बाहर दरवाजे के सामने हवाई फायरिंग किए जाने से लोग बाल बाल बच गए l पीड़ित आशीष के परिवार ने कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है जिसमें कहा है की लोको रोड निवासी प्रताप सिंह चौहान और अमरश राठौर आए और फायरिंग करने लगे जब विरोध किया तो गली से भाग गए l

आशीष कुमार ने पुलिस को तत्काल सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है l अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले भी मुकदमा दिखाया गया था इन लोगों के बीच पैसे के लिए विवाद चल रहा है l

मोहम्मदाबाद पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री में मारा छापा,18 असलाह बरामद,दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद lपुलिस ने मोहमदाबाद मे अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकड़ा।कई असलहे बरामद करके दो अभियुक्तों को दबोचा जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता में जानकारी दी।डा.सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने अपनी टीम के साथ ग्राम गिरिराजपुर में छापा मारा,गांव में एक झोपड़ी व कमरे पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनमें रणवीर शाक्य पुत्र भीखम सिंह निवासी ग्राम दुर्गापुर,हाल निवासी तकीपुर आंबेडकर नगर कोतवाली फतेहगढ़ तथा रनपाल पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम भरतपुर रसूलपुर शामिल है।

जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। इन अभियुक्तों के पास से 13 अदद देशी तमंचा देशी,5 अधवने तमंचे देशी बरामद हुए, शस्त्र बनाने के उपकरण एवं अन्य सामग्री तमंचे बनाने की बरामद हुई।अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय सिंह ने पुलिस टीम को 5000 रूपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बोले – किसी को भूखा या बेसहारा नहीं रहने देंगे

अमृतपुर फर्रुखाबाद।गंगा और रामगंगा की लहरों में डूबे गांवों की तस्वीरें भयावह हैं। कहीं छतों तक पानी, कहीं खाली आंगन में तैरते बर्तन और टूटी चारपाइयाँ…। लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को गोद में उठाए ऊँचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं। ऐसे ही हालात का जायजा लेने रविवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम जमापुर पहुँचे।

जमापुर के पास पहुंचते ही ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत किया और अपने हालात साझा किए। मंत्री ने उनकी बातें गंभीरता से सुनीं और तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याएँ हल करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने खुद बांटी राहत सामग्री

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने हाथों से बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री सौंपी। इसमें राशन, पीने का पानी, कपड़े और दवाइयाँ शामिल थीं। बच्चों को चॉकलेट और बिस्कुट भी दिए गए।उन्होंने ग्रामीणों से कहा –

"सरकार हर क्षण आपके साथ है। किसी को भी भूखा या बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा। यदि कहीं भी कमी दिखाई दे तो तुरंत हमें और प्रशासन को अवगत कराएँ।"

डीएम की व्यवस्था पर जताई संतुष्टि

जिला अधिकारी आशुतोष द्विवेदी पूरी टीम के साथ राहत कार्य का नेतृत्व कर रहे थे। मंत्री ने राहत कैंप और वितरण प्रणाली देखकर उनकी सराहना की।मौके पर डीएम ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है और उनके लिए भोजन, पानी, चिकित्सा तथा पशुओं के चारे तक की व्यवस्था की गई है।

मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राहत कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्तर पर ढिलाई मिली तो जिम्मेदार अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विधायक व पूर्व विधायक भी पहुंचे, दिया भरोसा

अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को हर हाल में सहायता मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि फसल और मकान की क्षति का आकलन कर किसानों और परिवारों को मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने भी ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र एकजुट होकर उनके साथ है। उन्होंने सरकार से अपील की कि मुआवजे की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

ग्रामीणों की पीड़ा – “आठ दिन से घर छोड़कर मंदिर में रह रहे हैं”

ग्रामीणों ने मंत्री और प्रशासन के सामने अपनी समस्याएँ भी रखीं।

जमापुर निवासी हरिश्चंद्र ने कहा – “आठ दिन से हम परिवार सहित मंदिर में शरण लिए हुए हैं। घर पूरी तरह डूब गया है।”

शीशराम नामक किसान ने कहा – “धान और मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। सरकार से उम्मीद है कि मुआवजा मिलेगा।”

वहीं, गृहिणी फूलमती देवी ने बताया – “बच्चों को दूध और दवा की सबसे ज्यादा दिक्कत है। प्रशासन से मिल रही मदद राहत दे रही है।”

गांव जलमग्न, फसलें और मकान डूबे

गंगा और रामगंगा के उफान से अमृतपुर क्षेत्र के 50 से अधिक गांव जलमग्न हैं। खेतों में लगी धान, आलू, मक्का और सब्जी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। कई मकान गिर गए हैं, लोग जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों और स्कूलों-मंदिरों में शरण लिए हुए हैं। पशुओं के चारे और पीने के पानी की भी भारी समस्या खड़ी हो गई है।

नावों से चल रहा बचाव अभियान

प्रशासन ने विशेष टीमें गठित कर दी हैं। लगातार नावों के जरिए बाढ़ प्रभावित गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता पर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। चिकित्सा टीमें भी गांव-गांव जाकर बीमार और घायल लोगों की मदद कर रही हैं।

मंत्री के दौरे से बढ़ा विश्वास

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का यह दौरा ग्रामीणों के लिए राहत और विश्वास का संदेश लेकर आया। लोगों ने सरकार और प्रशासन की तत्परता की सराहना की और कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार का साथ मिलना बड़ा सहारा है।

ग्रामीणों ने साथ ही यह मांग भी की कि जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कर मुआवजा उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे फिर से अपना जीवन पटरी पर ला सकें।

गांव मे गश्त कर रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद l थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक युवक के गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शमशाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीण रात भर जाग कर अपने-अपने घरों व गांव की रखवाली कर रहे हैं।

थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव नगला गोदाम निवासी अमलेश (19) पुत्र रामऔतार अपने गांव के अन्य साथियों के साथ बीती रात गांव की रखवाली कर रहे थे लगभग रात 12:45 पर अमलेश अपने साथियों से बोला अब वह घर जा रहा है तुम लोग रखवाली करों।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब वह घर के लिए जा रहा था तभी रास्ते मे घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में चीख पुकार मच गयी जिससे हमलावर वहां से भाग गए। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

मक्का की रखवाली कर रहे किसान को बदमाशो ने पकड़ कर मारी गोली हालत गंभीर

फर्रुखाबाद l कंपिल थाना क्षेत्र के गांव हकीकतपुर में शनिवार को मक्का की रखवाली कर रहे एक किसान पर बदमाशों ने हमला कर गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव निवासी भानू प्रताप सिंह (20) पुत्र धर्मेंद्र खेत पर फसल की देखरेख कर रहे थे। इसी दौरान तीन असलहाधारी बदमाशों से आमना-सामना हो गया। हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली किसान के हाथ में लगते ही वह खेत में गिर पड़े। आवाज सुनकर आसपास के किसान दौड़े तो हमलावर फरार हो गए।घटना की जानकारी परिजन तक पहुंची तो वे घायल भानू प्रताप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाए, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

कंपिल थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पुलिस को मामले की औपचारिक सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

वीरांगना अवंतीबाई की लोधी राजपूत महासभा ने मनाई जयंती

फर्रुखाबाद l वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का 194 वीं जयंती समारोह अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वावधान में महासभा के अध्यक्ष परसोत्तम वर्मा की अध्यक्षता व संदेश राजपूत, ईश्वर दयाल राजपूत के संचालन में धूमधाम से रेलवे रोड स्थित अनंत होटल में मनाया गया, जिसमें वक्ताओं ने रानी अवंतीबाई लोधी व बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा को किसी चौराहे पर लगवाने की एक स्वर से मांग की गई, समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी का पराक्रम शौर्य बलिदान को इतिहास में गुम कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत रानी अवंतीबाई लोधी व बाबू जी कल्याण सिंह की प्रतिमा शीघ्र ही किसी चौराहे पर लगवाने के लिए अग्रसर है भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत ने कहा समाज में व्याप्त शराब नशा को त्याग कर बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया जाए तभी हम लोग आगे बढ़ सकते हैं , पूर्व शासकीय अधिवक्ता चन्द्रशेखर राजपूत ने कहा कि समाज पर कोई आपत्ति विपत्ति आने पर सभी को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए ।

उपाध्यक्ष लज्जाराम वर्मा व धीरेन्द्र राजपूत ने कहा कि हमको आपसी बैर भाव छोड़ एकता बनाए रखने हेतु सभी को लगना होगा, महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है इसलिए युवाओं को भारी संख्या में महासभा में जुड़ने हेतु आवहन किया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत सहित सैकड़ों लोधी महासभा के लोग मौजूद रहे।

रतनपुर पमारान में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई गई

अमृतपुर फर्रुखाबाद। जनपद के रतनपुर पमारान गांव में शनिवार को वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों को 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना अवंतीबाई लोधी के योगदान के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रत्याशी लालू कुशवाहा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी अंग्रेजों से लोहा लेने वाली प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी थीं। उन्होंने अपनी प्रजा और राज्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वीरांगना को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें याद किया।

कार्यक्रम में पिंकू राजपूत युवा प्रत्याशी ग्राम पंचायत चपरा, सतेंद्र राजपूत,अवनीश राजपूत, सतीश कोटेदार, आदेश राजपूत, प्रदीप सक्सेना, शिवेंद्र श्रीवास्तव, सचिन दुबे, राजेश राठौर, शिवकुमार सक्सेना हिरदेश राजपूत, रामप्रकाश जाटव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्नदाता किसान देव कल्याण फाउंडेशन की भव्य तिरंगा यात्रा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अन्नदाता किसान देव कल्याण फाउंडेशन की ओर से 15 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा चपरा से रतनपुर राष्ट्रीय कार्यालय होते हुए कुठीला झील तक निकाली गई, जिसमें देशभक्ति के नारों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दीक्षित व जिला पंचायत प्रत्याशी लालू कुशवाहा ने किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी राम मुरारी शुक्ला, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी शिवम दीक्षित और प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन अवस्थी मौजूद रहे।

शोभा यात्रा में जिला प्रभारी निर्मल सिंह राजपूत, कार्यकर्ता शिवा दीक्षित, धर्मपाल सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, अरुण कुशवाहा, आशुतोष दुबे, सचिन दुबे, गोविन्द दुबे, हर्षित दुबे, अवनीश राजपूत, चन्दन श्रीवास्तव, अनिल प्रधान, अभिषेक कोटेदार हरिनन्दन प्रमोद कश्यप रामराहीस राठौर, हृदेश राजपूत, अरुण प्रताप राजपूत, हरिनाथ सिंह (BDC), सुनील कुशवाहा (BDC), विमलेश कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, कोटेदार सतीश कुशवाहा,रोहित कुशवाहा, कोटेदार दिनेश कुशवाहा Bdc,आशाराम प्रधान, रंजीत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।