प्रशासन के आश्वासन के बाद भी यूरिया की मारामारी सैकड़ो किसान निराश
गोण्डा।शासन के दिशानिर्देशों के क्रम में कृषक बंधुओं को सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर सघन निगरानी की जा रही हैं।उप निदेशक कृषि ने बताया कि जनपद के सभी सहकारी समिति एवं खुदरा उर्वरक दुकानों पर पर्याप्त यूरिया की उपलब्धता हैं।
आज 14.08.2025 को जनपद की सभी सहकारी समितियों पर 1423.015 मै०टन यूरिया एवं पी०सी०एफ० बफर गोदाम पर 1500 मै०टन की यूरिया की उपलब्धता हैं। खुदरा उर्वरक दुकानों पर 1369.996 मै० टन यूरिया उपलब्ध है।
जनपद में 13.08.2025 को 287.145 मै०टन यूरिया उर्वरक का वितरण 115 दुकानों से किया गया है, पूर्व मे जिन खुदरा उर्वरक विकेताओं पर प्राथमिकी दर्ज है उनके प्रतिष्ठान जैसे-मेसर्स-सारा ट्रेडर्स, जूड़ीकुईया पचपेड़वा के प्रतिष्ठान से 98 बोरी एवं मेसर्स-औद्यानिक उत्पादन विपणन सहकारी समिति महमूदनगर हरैया सतघरवा से 256 बोरी का वितरण किया गया है। मेसर्स-सन्तराम खुदरा उर्वरक विक्रेता रेहरा बाजार मे पी०ओ०एस० मशीन से आज वितरण किया जा रहा है। जनपद के एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप के कुल 10 विक्रेताओं एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप मथुरा बाजार, श्रीदत्तगंज, लौकहवा, कटिया, मेरानी, बेथुईया, नई बाजार, बकौली, रेहरा बाजार एवं एफ०पी०ओ० नील कोठी को 315 मै०टन यूरिया उर्वरक आपूर्ति किया जा चुका है।
आई०पी०एल० कम्पनी की एक रैक यूरिया की गोण्डा मे 16.08.2025 को लगने वाली है जिसमें से जनपद को 470 मै०टन यूरिया खुदरा उर्वरक दुकानों को प्राप्त होगी। सभी 53 समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध है। कृषक भाई अपना आधार एवं खतौनी लेकर बोई गयी फसल के अनुसार संस्तुति मात्रा में दुकान / समितियों पर यूरिया उर्वरक प्राप्त करें।
जनपद के कृषकों से अपील की है कि वे अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं एवं समितियों से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर खाद की काला बाजारी या ओवररेटिंग की शिकायत मिले तो तत्काल कृषि विभाग अथवा सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करें।
सहकारी समितियों अथवा खुदरा उर्वरक दुकानों पर यूरिया स्टॉक होने के बाद भी माँग पर नियमानुसार विक्री ना करने पर इसे कृत्रिम कमी पैदा करने वाला कृत्य मानते हुए फर्टिलाइजर कन्ट्रोल आर्डर एव ई0सी0 एक्ट के प्रविधानो के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Aug 17 2025, 20:06