गांव मे गश्त कर रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद l थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक युवक के गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शमशाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीण रात भर जाग कर अपने-अपने घरों व गांव की रखवाली कर रहे हैं।

थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव नगला गोदाम निवासी अमलेश (19) पुत्र रामऔतार अपने गांव के अन्य साथियों के साथ बीती रात गांव की रखवाली कर रहे थे लगभग रात 12:45 पर अमलेश अपने साथियों से बोला अब वह घर जा रहा है तुम लोग रखवाली करों।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब वह घर के लिए जा रहा था तभी रास्ते मे घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में चीख पुकार मच गयी जिससे हमलावर वहां से भाग गए। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

मक्का की रखवाली कर रहे किसान को बदमाशो ने पकड़ कर मारी गोली हालत गंभीर

फर्रुखाबाद l कंपिल थाना क्षेत्र के गांव हकीकतपुर में शनिवार को मक्का की रखवाली कर रहे एक किसान पर बदमाशों ने हमला कर गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव निवासी भानू प्रताप सिंह (20) पुत्र धर्मेंद्र खेत पर फसल की देखरेख कर रहे थे। इसी दौरान तीन असलहाधारी बदमाशों से आमना-सामना हो गया। हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली किसान के हाथ में लगते ही वह खेत में गिर पड़े। आवाज सुनकर आसपास के किसान दौड़े तो हमलावर फरार हो गए।घटना की जानकारी परिजन तक पहुंची तो वे घायल भानू प्रताप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाए, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

कंपिल थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पुलिस को मामले की औपचारिक सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

वीरांगना अवंतीबाई की लोधी राजपूत महासभा ने मनाई जयंती

फर्रुखाबाद l वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का 194 वीं जयंती समारोह अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वावधान में महासभा के अध्यक्ष परसोत्तम वर्मा की अध्यक्षता व संदेश राजपूत, ईश्वर दयाल राजपूत के संचालन में धूमधाम से रेलवे रोड स्थित अनंत होटल में मनाया गया, जिसमें वक्ताओं ने रानी अवंतीबाई लोधी व बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा को किसी चौराहे पर लगवाने की एक स्वर से मांग की गई, समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी का पराक्रम शौर्य बलिदान को इतिहास में गुम कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत रानी अवंतीबाई लोधी व बाबू जी कल्याण सिंह की प्रतिमा शीघ्र ही किसी चौराहे पर लगवाने के लिए अग्रसर है भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत ने कहा समाज में व्याप्त शराब नशा को त्याग कर बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया जाए तभी हम लोग आगे बढ़ सकते हैं , पूर्व शासकीय अधिवक्ता चन्द्रशेखर राजपूत ने कहा कि समाज पर कोई आपत्ति विपत्ति आने पर सभी को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए ।

उपाध्यक्ष लज्जाराम वर्मा व धीरेन्द्र राजपूत ने कहा कि हमको आपसी बैर भाव छोड़ एकता बनाए रखने हेतु सभी को लगना होगा, महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है इसलिए युवाओं को भारी संख्या में महासभा में जुड़ने हेतु आवहन किया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत सहित सैकड़ों लोधी महासभा के लोग मौजूद रहे।

रतनपुर पमारान में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई गई

अमृतपुर फर्रुखाबाद। जनपद के रतनपुर पमारान गांव में शनिवार को वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों को 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना अवंतीबाई लोधी के योगदान के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रत्याशी लालू कुशवाहा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी अंग्रेजों से लोहा लेने वाली प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी थीं। उन्होंने अपनी प्रजा और राज्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वीरांगना को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें याद किया।

कार्यक्रम में पिंकू राजपूत युवा प्रत्याशी ग्राम पंचायत चपरा, सतेंद्र राजपूत,अवनीश राजपूत, सतीश कोटेदार, आदेश राजपूत, प्रदीप सक्सेना, शिवेंद्र श्रीवास्तव, सचिन दुबे, राजेश राठौर, शिवकुमार सक्सेना हिरदेश राजपूत, रामप्रकाश जाटव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्नदाता किसान देव कल्याण फाउंडेशन की भव्य तिरंगा यात्रा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अन्नदाता किसान देव कल्याण फाउंडेशन की ओर से 15 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा चपरा से रतनपुर राष्ट्रीय कार्यालय होते हुए कुठीला झील तक निकाली गई, जिसमें देशभक्ति के नारों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दीक्षित व जिला पंचायत प्रत्याशी लालू कुशवाहा ने किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी राम मुरारी शुक्ला, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी शिवम दीक्षित और प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन अवस्थी मौजूद रहे।

शोभा यात्रा में जिला प्रभारी निर्मल सिंह राजपूत, कार्यकर्ता शिवा दीक्षित, धर्मपाल सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, अरुण कुशवाहा, आशुतोष दुबे, सचिन दुबे, गोविन्द दुबे, हर्षित दुबे, अवनीश राजपूत, चन्दन श्रीवास्तव, अनिल प्रधान, अभिषेक कोटेदार हरिनन्दन प्रमोद कश्यप रामराहीस राठौर, हृदेश राजपूत, अरुण प्रताप राजपूत, हरिनाथ सिंह (BDC), सुनील कुशवाहा (BDC), विमलेश कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, कोटेदार सतीश कुशवाहा,रोहित कुशवाहा, कोटेदार दिनेश कुशवाहा Bdc,आशाराम प्रधान, रंजीत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

सहकारी संघ अध्यक्ष ने मंडी समिति में किया ध्वजारोहण

फर्रुखाबाद l स्वतंत्रता दिवस पर उ०प्र० आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ लि० फतेहगढ़ के अध्यक्ष विमल कटियार ने सातनपुर मंडी स्थित कार्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया l इस दौरान आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण भी किया गया l

इस दौरान एआर कोआपरेटिव अजय पालीवाल, ज्वाइंट एमडी विनोद कुमार, अध्यक्ष विमल कटियार, निदेशक सुशील द्विवेदी,निदेशक अशोक कटियार व राजवती बाथम ने प्रगतिशील किसानों आदित्य दुबे, प्रमोद यादव, सुदेश पाल,नारद कश्यप, प्रमोद कटियार, अरविन्द राजपूत, मोहित कटियार कन्नौज को शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया, इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, महामंत्री हिमांशू गुप्ता, कृष्णमुरारी राजपूत,अभिषेक बाथम, अजीत पांडेय, कुलदीप कटियार आदि मौजूद रहे।

व्यापारियों ने किया ध्वजारोहण

फर्रुखाबाद l स्वतंत्रता दिवस पर व्यापार मंडल की तरफ से झंडा रोहण का कार्यक्रम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम के निवास स्थान पर संपन्न हुआ l झंडा रोहण जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी सौरव शुक्ला जिला मीडिया शह प्रभारी राम मिश्रा जिला मंत्री विजय मिश्रा मंडल अध्यक्ष विशाल दुबे वरिष्ठ व्यापारी नेता ज्ञानेश दीक्षित जितेंद्र कुमार व्यापारी प्रशांत वर्मा व्यापारी तरुण कुमार व्यापारी शैलेंद्र श्रीवास्तव व्यापारी मगन गुप्ता व्यापारी सहित तमाम व्यापारियों ने झंडा रोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया आपस में एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी और मिठाइयां बांटी जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया और बधाइयां दी l

स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा सभी पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शपथ ग्रहण करायी गयी एवं सभी को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद/लाइन के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रशिक्षु आरक्षियों व थाना/शाखा में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ आजादी का जश्न मनाये जाने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन फतेहगढ से तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा को नगर के सभी मुख्य रास्तों, महत्वपूर्ण चौराहों/ स्थानों से निकालकर आमजन को देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया गया।

परमार्थ संस्थान ने बाढ़ आपदा के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा

फर्रुखाबाद l परमार्थ संस्थान बाढ आपदा मे सहायतार्थ मैदान मे उतरा वैसे तो सारी दुनियां दैवीय आपदाओं से भयंकर रूप से ग्रसित है , जो प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा है , लेकिन सबसे अधिक प्रभावित होता है गरीब । ऐसा ही नजारा फर्रुखाबाद के 56 उन गांवों का हाल है जहां के ग्रामीण अपने अपने घरों को छोड़ कर सड़कों पर परिवारों और मवेशियों के साथ पड़े हैं ।

जिला प्रशासन की तरफ से गत वर्ष से कहीं अधिक राहत सामग्री बांटी जा रही है , वहीं कई अन्य सामाजिक संगठन भी हर तरीके से सहायता कर रहे हैं इसी दिशा में आज परमार्थ संस्था के द्वारा बघार नाला स्थित नेत्र हीनों को फल वस्त्र और औषधियों का वितरण केशव भान साध ने अपने करकमलों से किया और हर जरूरत के लिए आश्वासन दिया इसके बाद परमार्थ संस्था ने कांशीराम कॉलोनी हैवतपुरगढ़िया में लंच पैकेटों का वितरण किया फिर संस्था ने धारा नगरी और इसके बाद पट्टीभरखा में लंच पैकेटों का वितरण किया ।

इस बाढ़ राहत कार्यक्रम में संस्था प्रमुख केशव भान साध , लक्ष्मण सिंह एडवोकेट , प्रदीप साध , शनि साध , नर सिंह राजपूत आदि ने अपने अन्य साथियों के साथ बाढ़ राहत कार्यक्रम में शामिल हुए । परमार्थ संस्था की ओर से 16 और 17 अगस्त को सोलर लाइट वितरण की जाएंगी बाढ़ पीड़ितों को आई ड्रॉप , खुजली और चोट आदि से प्रभावित लोगों को प्राथमिक स्तर पर भी मदद की जाएगी । लंच पैकेटों का वितरण लगातार जारी रहेगा ।

मुख्य अतिथि में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित, फहराया झंडा

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट्रल जेल फतेहगढ़ पहुँचकर जेल अस्पताल में भर्ती बंदियो को फलों का वितरण किया व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।