वीरांगना अवंतीबाई की लोधी राजपूत महासभा ने मनाई जयंती
फर्रुखाबाद l वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का 194 वीं जयंती समारोह अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वावधान में महासभा के अध्यक्ष परसोत्तम वर्मा की अध्यक्षता व संदेश राजपूत, ईश्वर दयाल राजपूत के संचालन में धूमधाम से रेलवे रोड स्थित अनंत होटल में मनाया गया, जिसमें वक्ताओं ने रानी अवंतीबाई लोधी व बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा को किसी चौराहे पर लगवाने की एक स्वर से मांग की गई, समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी का पराक्रम शौर्य बलिदान को इतिहास में गुम कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत रानी अवंतीबाई लोधी व बाबू जी कल्याण सिंह की प्रतिमा शीघ्र ही किसी चौराहे पर लगवाने के लिए अग्रसर है भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत ने कहा समाज में व्याप्त शराब नशा को त्याग कर बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया जाए तभी हम लोग आगे बढ़ सकते हैं , पूर्व शासकीय अधिवक्ता चन्द्रशेखर राजपूत ने कहा कि समाज पर कोई आपत्ति विपत्ति आने पर सभी को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए ।
उपाध्यक्ष लज्जाराम वर्मा व धीरेन्द्र राजपूत ने कहा कि हमको आपसी बैर भाव छोड़ एकता बनाए रखने हेतु सभी को लगना होगा, महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है इसलिए युवाओं को भारी संख्या में महासभा में जुड़ने हेतु आवहन किया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत सहित सैकड़ों लोधी महासभा के लोग मौजूद रहे।
Aug 16 2025, 19:26