सहकारी संघ अध्यक्ष ने मंडी समिति में किया ध्वजारोहण
फर्रुखाबाद l स्वतंत्रता दिवस पर उ०प्र० आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ लि० फतेहगढ़ के अध्यक्ष विमल कटियार ने सातनपुर मंडी स्थित कार्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया l इस दौरान आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण भी किया गया l
इस दौरान एआर कोआपरेटिव अजय पालीवाल, ज्वाइंट एमडी विनोद कुमार, अध्यक्ष विमल कटियार, निदेशक सुशील द्विवेदी,निदेशक अशोक कटियार व राजवती बाथम ने प्रगतिशील किसानों आदित्य दुबे, प्रमोद यादव, सुदेश पाल,नारद कश्यप, प्रमोद कटियार, अरविन्द राजपूत, मोहित कटियार कन्नौज को शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया, इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, महामंत्री हिमांशू गुप्ता, कृष्णमुरारी राजपूत,अभिषेक बाथम, अजीत पांडेय, कुलदीप कटियार आदि मौजूद रहे।
Aug 16 2025, 16:23