गढ़वा में फसल बीमा कराने का अंतिम मौका 31 अगस्त तक, जिला प्रशासन ने किसानों से की अपील

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को बीमा कराने का एक और मौका मिला है। जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि बीमा कराने की अंतिम तिथि 14 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 कर दी गई है। यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए एक 'सुरक्षा कवच' की तरह है।
लक्ष्य से काफी पीछे गढ़वा जिला
जिला प्रशासन ने इस योजना के तहत 1,12,998 किसानों को बीमा कराने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक केवल 5,847 किसानों ने ही बीमा कराया है। यह लक्ष्य का मात्र 5.17% है, जो चिंता का विषय है। इस स्थिति को देखते हुए, सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ा जा सके।
बीमा कराने की प्रक्रिया
योजना के तहत, अगहनी धान और भदई मकई का बीमा सिर्फ ₹1 के टोकन मनी में कराया जा रहा है।
ऋणी किसान: इनका बीमा बैंक शाखा के माध्यम से स्वतः हो जाएगा।
गैर-ऋणी किसान: ये नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर से बीमा करा सकते हैं।
बीमा के लिए जरूरी दस्तावेज:
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
स्व-प्रमाणित फसल बुवाई प्रमाण पत्र
वंशावली (यदि जमीन पूर्वजों के नाम पर हो)
बटाईदार होने पर नोटरीकृत शपथ पत्र
मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
प्राकृतिक आपदाओं से मिलेगी सुरक्षा
इस योजना से प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल की पैदावार में कमी होने पर किसानों को आर्थिक मदद मिलती है। इसके अलावा, कटाई के बाद 14 दिनों तक खेत में रखी फसल को बेमौसम बारिश या ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई भी की जाती है। किसी भी नुकसान की स्थिति में, किसान को 72 घंटे के भीतर इसकी सूचना देनी होगी।
जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी ने गढ़वा के सभी किसानों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और मात्र ₹1 में उपलब्ध इस 'सुरक्षा कवच' को अपनाकर आपदा से बचें।
Aug 13 2025, 18:50