गोरखपुर खजनी गोला रूट पर तीन नई सरकारी रोडवेज बसों का संचालन शुरू
![]()
गोरखपुर।गोरखपुर जिले से खजनी, सिकरीगंज, उरूवां, गोला रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज की 3 नई बसों का संचालन शुरू किया गया है।गोरखपुर राप्ती नगर डीपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) ए.के. सिंह ने बताया कि 42 सीटर 3 नई बसों का संचालन आज 25 जुलाई से शुरू किया गया है।उ
न्होंने बसों के संचालन की समय सारिणी की जानकारी देते हुए बताया कि बसों का संचालन गोरखपुर राप्ती नगर डीपो से प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे पहली बस10.30 बजे दूसरी 11 बजे तीसरी अपराह्न 14.10 बजे चौथी और शाम 17.15 तथा
17.35 बजे पांचवीं और छठीं बस खजनी, सिकरीगंज, उरूवां और गोला बाजार रूट पर चलेंगी, इसी प्रकार गोला बाजार से सबेरे 7.30 बजे पहली 8 बजे दूसरी 10.30 बजे तीसरी अपराह्न 14.10 बजे चौथी 14.20 बजे पांचवीं और शाम 17.15 बजे छठीं बस उरूवां, सिकरीगंज, खजनी रूट से गोरखपुर राप्ती नगर डीपो कचहरी तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि बसों के संचालन में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा, उन्होंने कहा कि अभी यह समय सारिणी आफिस से निर्धारित की गई है।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे भविष्य में परिवर्तित भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अभी और बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।बता दें कि लगभग 60 किलोमीटर लंबे इस रूट पर नियमित रूप से आवागमन के लिए यात्रियों को प्राइवेट डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। दैनिक यात्रियों की सबसे बड़ी मजबूरी यह है कि अधिकांश प्राइवेट सवारी वाहनों में आटो, जीप और बसों का संचालन हो रहा है। ज्यादातर आॅटो चालक गोला बाजार से उरूवां तक या सिकरीगंज तक आते हैं, सिकरीगंज से खजनी और गोरखपुर के लिए दूसरी आॅटो में बैठना पड़ता है।
आटो चालकों द्वारा कम दूरी का अधिक किराया वसूल किया जाता है। खजनी से उनवल नगर पंचायत की दूरी सिर्फ 6 किलोमीटर है लेकिन किराया 20₹ लिया जाता है।
खजनी से माल्हनपार और बांसगांव की दूरी 15 किलोमीटर है और किराया 40/50 रूपए प्रति यात्री लिया जाता है।
इस संदर्भ में एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्राइवेट यात्री वाहनों द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, सरकारी रोडवेज बसों का नियमित संचालन बढ़ाए जाने से यात्रियों को बहुत सहूलियत होगी।
क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने बताया कि इस रूट पर बसों का नियमित संचालन बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक राप्ती नगर डीपो और राज्य परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर मांग की गई थी।
Jul 26 2025, 18:53