महिलाओं व बच्चों के अधिकारों को लेकर बेलवा नोहर में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा।24 जुलाई,2025

गोंडा उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर, शिक्षा क्षेत्र परसपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन के तत्वावधान में महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने हेतु एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा द्वारा की गई, जिन्होंने बच्चों को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए इसके महत्व और आपात स्थितियों में इसके प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बच्चों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बाल कल्याणकारी योजनाओं एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी।

जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने महिला समानता, बच्चों के अधिकार और समाज में लैंगिक संवेदनशीलता की आवश्यकता पर चर्चा की। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह और वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर निधि त्रिपाठी ने बालिकाओं की सुरक्षा, ‘गुड टच-बैड टच’, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने मिशन वात्सल्य के तहत चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप योजना, शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित योजनाओं तथा छात्रवृत्ति कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक महेश चौधरी, अखिलेश कुमार सहित विद्यालय के सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

जनपद गोंडा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का सफल आयोजन

गोंडा।24 जुलाई 2025 जनपद गोंडा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना, उद्यमिता की बारीकियों से अवगत कराना तथा योजना से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी देना था।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से युवाओं को उद्योग स्थापना हेतु वित्तीय सहायता के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने उद्यम स्थापित कर न केवल स्वयं को, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया, परियोजना रिपोर्ट तैयार करना तथा बाजार से जुड़ाव आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना समाज के प्रत्येक वर्ग के युवाओं के लिए समान रूप से लाभकारी है, विशेषकर महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए यह योजना विशेष अवसर प्रदान करती है।

कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा व्यवसाय की शुरुआत, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, वित्तीय प्रबंधन एवं सरकारी योजनाओं के समन्वय पर विस्तार से व्याख्यान दिए गए। प्रतिभागियों ने भी कार्यशाला के दौरान अपने प्रश्न पूछे और उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, बैंक प्रतिनिधिगण, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई और युवाओं में स्वरोजगार की भावना को बल मिला।

कार्यशाला में समाधान समिति, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के राज्य समन्वयक अमित सिन्हा एवं क्षेत्रीय समन्वयक अमन कुमार ने पी०पी०टी० के माध्यम से लाभार्थियों को तथा बैंकर्स एवं अन्य अधिकारियों को योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करने एवं योजना के संचालन के सम्बन्ध में समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला की मुख्य विशेषताएं

प्रथम सत्र में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थानों, इंजीनियरिंग कॉलेजों तथा स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटरों के अंतिम वर्ष / पास आउट छात्रों एवं संभावित लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

द्वितीय सत्र में बैंकों के शाखा प्रबंधकों, एलडीएम, सीएससी संचालकों, प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं (आरसेटी, कौशल विकास मिशन) एवं अन्य विभागों जैसे एनआरएलएम आदि को योजना पोर्टल का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान 70-80 इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स, बिजनेस ऑन व्हील्स और फ्रेंचाइजी मॉडल की जानकारी प्रदान कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया।इस कार्यशाला में लगभग 250-300 शिक्षित युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस मॉडल से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।

इस कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग, बाबूराम तथा समस्त बैंक शाखा प्रबंधक, जिला समन्वयक, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, उद्योग विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एलबीएस डिग्री कॉलेज की छह छात्राओं ने बनाया कीर्तिमान


गोंडा, 23 जुलाई। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग में एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रा गुड़िया तिवारी पुत्री उमाशंकर तिवारी और इतिहास विभाग में एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रा कीर्ति सिंह पुत्री कृपा शंकर सिंह तथा इतिहास विभाग से गत वर्ष एम.ए. उत्तीर्ण रुचि यादव पुत्री अनूप कुमार यादव ने एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी जेआरएफ नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर कीर्तिमान बना दिया है। इसके अतिरिक्त सरिता सिंह और आकांक्षा ओझा ने हिंदी विषय में तथा सन्नी कुमार सिंह ने इतिहास में और जतिन कसौधन ने मनोविज्ञान में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह प्रसन्नता और गर्व का विषय है। यह विशेष उल्लेखनीय है कि हिंदी विभाग और इतिहास विभाग से जिन छात्राओं ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की है, ये एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर की अध्ययनरत छात्राएं हैं। अपने परास्नातक पाठ्यक्रम के अध्ययन के साथ इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की गरिमामयी परीक्षा पास कर महाविद्यालय, जनपद और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

अधिष्ठाता डॉ. बी. पी. सिंह, मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा, नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. ममता शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पवन कुमार सिंह, अच्युत शुक्ल, डॉ. ममता शुक्ल, डॉ. राज बहादुर चौधरी, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. दीक्षा, शिव पूजन, डॉ. मुक्ता टंडन, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने इन सफल विद्यार्थियों को शुभ भविष्य हेतु बधाई दी।

थाना मनकापुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पाल के कुशल नेतृत्व में थाना को0मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध मादक पदार्थ (500 ग्राम अवैध गांजा) के साथ आरोपी अभियुक्त 01. पूरन कुमार तिवारी पुत्र शेषमणि तिवारी निवासी भीखपुर थाना को0नगर जनपद बलरामपुर को टिकरी जंगल के मुख्य मार्ग नवाबगंज रोड़ मनकापुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण- 22.07.2025 को थाना को0मनकापुर के उ0नि0 उमेश सिंह मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि टिकरी जंगल के मुख्य मार्ग नवाबगंज रोड़ के पास अवैध गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुआ। उक्त सूचना पर उस संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए तलाशी की गयी तो उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 500 ग्राम अवैध गाँजा बरामद कर आरोपी अभियुक्त 01. पूरन कुमार तिवारी पुत्र शेषमणि तिवारी निवासी भीखपुर थाना को0नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मनकापुर में मु0अ0स0- 337/2025 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना को0 नगर पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान उतरौला रोड़ नवीन सब्जी मंडी के पास से अभियुक्त मोनिस पुत्र स्व0 रफीक निवासी मोहल्ला महराजगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 134 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां) बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

22.07.2025 को थाना को0 नगर के उ0नि0 मनीष कुमार मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे । सूचना प्राप्त हुई की उतरौला रोड़ पर नवीन सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति नीशीली गोलियां बेच रहा है । उक्त सूचना पर मौके पर पहुच कर अभियुक्त मोनिस पुत्र स्व0 रफीक निवासी मोहल्ला महराजगंज थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 134 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां) बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 573/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

भावी उद्यमियों के लिए होगा एक दिवसीय प्रशिक्षण

गोण्डा। 23 जुलाई 2025। जनपद के उद्यम स्थापना स्वरोजगार हेतु इच्छुक युवक एवं युवती 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत सभागार गोंडा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के मध्य योजना का प्रस्तुतीकरण करने के साथ-साथ पोर्टल के माध्यम से योजना के सुचारू क्रियान्वयन के अतिरिक्त फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं कोटेशन तथा प्रश्नोत्तरी के साथ फीडबैक सत्र भी आयोजित होगा। उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि जनपद के समस्त भावी उद्यमी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

जतिन ने अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की यूजीसी नेट-परीक्षा

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के मनोविज्ञान विभाग में अध्ययनरत परास्नातक-2025 (चतुर्थ समेस्टर) छात्र जतिन कसौधन, पुत्र रीना कसौधन (माता) तथा सुनील कसौधन(पिता) ने अपने पहले ही प्रयास में मनोविज्ञान में 216 अंकों (कट-ऑफ - 208 अंक) के साथ यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की l मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० ममता शर्मा, असि० प्रो० पूजा यादव, असि० प्रो० ममता शुक्ला, तथा असि० प्रो० राज बहादुर चौधरी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त किया l

इसी क्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो० आर० के० पांडेय तथा नैक समन्वयक प्रो० जितेन्द्र सिंह ने शुभकामनाओं के साथ सुनहरे भविष्य के लिए मंगलकामना की।

सरकार के विद्यालय बंद करने के निर्णय से प्रदेश में बढेगी अशिक्षा:


 मनोज चौबे,गोण्डा। विधान सभा क्षेत्र तरबगंज के वरिष्ठ सपा युवा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन

 विश्वामित्र सिंह उप जिलाधिकारी तरबगंज को देकर कम बच्चे वाले विद्यालयों को तोड़ कर अन्य विद्यालयों में विलय करने के प्रदेश सरकार की नीति का विरोध करते हुए इसे वापस लेने का अनुरोध किया है। 

  ज्ञापन में सपा नेता मनोज चौबे ने कहा है कि प्रदेश सरकार का कम छात्र छात्राओं वाले प्राथमिक व जूनियर स्तर के माध्यमिक स्तर के पांच हजार विद्यालयों को अन्य विद्यालयों को में विलय या समाहित करने का निर्णय जनहित पर कुठाराघात के साथ शिक्षा विरोधी है। 

 इस निर्णय से विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के अनेक विद्यालय प्रभावित हों। तरबगंज का बड़ा हिस्सा मांझा क्षेत्र में आता है।जहां जलभराव व रास्ते के अभाव में नौनिहाल बच्चों को विद्यालय में पहुंचने के लिए पांच किमी दूरी तय करनी पड़ेगी। जिससे तमाम निर्धन परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।

 ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से बीटीसी प्रशिक्षित युवाओं की बेरोजगारी बढेगी। और विद्यालय में मिडडे मील में भोजन बनाने वाली गरीब परिवार की रसोइयां महिलाओं की बेरोजगारी से जीविका छीन जाएगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि नागरिकों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा शांति के अधिकार को जन जन तक उपलब्ध कराना किसी भी सरकार का अनिवार्य कर्तव्य है। 

प्रदेश सरकार के सरकारी विद्यालयों के बंद करने से महंगे प्राइवेट विद्यालय चलाने वाले संचालको द्वारा गरीब अभिभावको का शोषण बढ़ जाएगा। उन्होंने राज्यपाल से  प्रदेश सरकार के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों को अन्य विद्यालय में समाहित करने के शिक्षा विरोधी जन विरोधी निर्णय को वापस लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

छात्रवृत्ति पाने के लिए अब आधार आधारित ई-केवाईसी और ओटीआर पंजीकरण अनिवार्य

गोंडा 22 जुलाई 2025। - वित्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भारत सरकार ने बड़ी व्यवस्था लागू की है। अब छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए छात्रों को आधार आधारित बायोमैट्रिक ई-केवाईसी और वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा। इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 मई 2025 को निर्देश जारी किए गए हैं।

नई व्यवस्था के तहत छात्र, संस्थान प्रमुख (HOI) तथा राज्य, जनपद और संस्थागत स्तर के नोडल अधिकारियों (SNO/DNO/INO) सभी को आधार आधारित बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा। राज्य पोर्टल पर छात्र जब ओटीआर पंजीकरण करेंगे, तो उनका व्यक्तिगत विवरण सीधे आधार से स्वतः प्राप्त हो जाएगा। यदि किसी छात्र का आधार विवरण गलत है, तो संबंधित शिक्षण संस्थान को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र उसका संशोधन समय से करवा लें। शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी संस्थाएं AISHE कोड समय से प्राप्त करें। यदि किसी संस्था की दो या अधिक विश्वविद्यालयों से संबद्धता है, तो उसे सभी विश्वविद्यालयों की जानकारी AISHE पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। साथ ही प्रत्येक संस्थान के पास वैध और सक्रिय AISHE या UDISE कोड, तथा NCVT/SCVT कोड होना अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त, छात्रवृत्ति योजना नियमावली - 2023 के अनुसार केवल उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलेगा जो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन) से ग्रेडिंग प्राप्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं। यदि किसी संस्थान को यह ग्रेडिंग प्राप्त नहीं है, तो वहां अध्ययन करने वाले छात्र छात्रवृत्ति के पात्र नहीं होंगे।

जिला प्रशासन ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों और उनके छात्रों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि पात्र छात्रों को समयबद्ध और सुचारु रूप से योजना का लाभ मिल सके।

बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान हेतु भरें गणना प्रपत्र

गोण्डा 22 जुलाई 2025। - बिहार राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को प्रवासी निर्वाचको के मध्य जागरूकता हेतु बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह दीनदयाल ने सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश को कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में बिहार राज्य में पंजीकृत कई मतदाता अस्थाई रूप से राज्य से बाहर रह रहे हैं, वे भी इस प्रक्रिया के बारे में जागरूक हो सके इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐप एवं वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की सुविधा प्रदान की गई है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 24 जून 2025 तक कुल 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं में से अब तक 6 करोड़ 99 लाख 92 हजार 926 मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त किया जा चुके हैं इनमें से 6.85% मतदाता अभी भी शेष हैं।

बिहार के पंजीकृत मतदाता जो अस्थाई रूप से गोण्डा या किसी अन्य जनपद या राज्य में रह रहे है वे अपने मोबाइल फोन, वेबसाइट वीओटीईआरएस डॉट जीओवी डॉट आईएन अथवा ईसीआईएनईटी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं। इसके अलावा वे प्री फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षर प्रति को व्हाट्सएप, ई-मेल या अन्य माध्यम से बीएलओ तक भेज सकते हैं या परिवार के सदस्य के माध्यम से बीएलओ को प्रेषित कर सकते हैं।

विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र भरने हेतु ये 11 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज संलग्न किया जा सकता है।

1- केंद्रीय/राज्य सरकार/पीएसयू के नियमित कर्मचारी/पेंशनधारी को जारी पहचान पत्र

2- एक जुलाई 1987 से पूर्व भारत में किसी सरकारी/स्थानीय निकाय/बैंक/डाकघर/एलआईसी/पीएसयू द्वारा जारी कोई दस्तावेज

3- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र

4- पासपोर्ट

5- मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण पत्र

6- सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्र

7- वन अधिकार पत्र

8- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र

9- नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर

10- राज्य/स्थानीय प्राधिकारी द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर

11- सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र

इनमें से कोई भी एक गणना प्रपत्र के साथ-साथ संलग्न किया जा सकता है यदि दस्तावेज तत्काल उपलब्ध न हो तो दस्तावेज बाद में 25 जुलाई तक अथवा दावा आपत्ति अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 में भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम सम्मिलित होने हेतु गणना प्रपत्र 25 जुलाई 2025 तक उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।