कई महीनो से नहीं मिला नौनिहाल बच्चों को पोषाहार
![]()
अमृतपुर फर्रुखाबाद । केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं नौनिहाल बच्चों और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार वितरण कर रही है लेकिन धरातल पर ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है । जनपद फर्रुखाबाद की विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भुवनपुर ताजपुर का मजरा ताजपुर में कई महीनो से गर्भवती महिलाओं छोटे बच्चों को ना तो पोषाहार मिल रहा है और ना ही तीसरे महीने कोटेदार के तहत बच्चों को मिलने वाला चावल भी नहीं दिया जा रहा हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा भ्रष्टाचार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा फैलाया जा रहा है तो कैसे विकास और कैसे स्वास्थ्य सही रहेगा। ग्रामीण महिला मीरा द्वारा बताया गया कि मेरे गांव में कभी भी ना तो आंगनवाड़ी केंद्र खुलता है और ना कभी भी राशन वितरण किया जाता है केवल मुझको या तो मालूम पड़ता है कि दो गाड़ी राशन लाकर भुवनपुर के लिए रवाना गांव से होकर जाता है लेकिन वितरण नहीं होता है वही जब मीडिया के द्वारा पूछा गया कि कोटेदार के तहत तीसरे महीने में जो छोटे बच्चों को चावल मिलते हैं क्या वह दिया जाता है उसे पर भी गुड़िया अन्य शिवानी राघव अंशिका केशब प्रांशु के परिजनों द्वारा बताया गया है कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे है लेकिन इनको कभी भी पोषाहार की प्राप्ति नहीं हुई है।
वहीं ताजपुर के लोगों द्वारा बताया गया है कि कोटेदार तो अपनी मनमानी करके राशन वितरण करते हैं जहां पर ई पास कांटे से लेकर मशीन तक राशन पूरा कर देते हैं जिसके बाद में 4 किलो 500 ग्राम ही राशन हम लोगों को मिलता है और छोटे बच्चों को मिलने वाला चावल तो कभी दिया ही नहीं जाता है।
वर्जन
संपर्क किया गया तो बताया गया कि आंगनबाड़ी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। दोषी पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर कार्रवाई की जाएगी।
सीडीपीओ राजेपुर
मानवेंद्र सिंह
Jul 24 2025, 15:03