*पिता की मौत के बाद अनाथ हुए दो मासूम, ननिहाल में हो रही परवरिश*
![]()
खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के बरी गांव के निवासी पन्नेलाल निषाद 42 वर्ष की बीते शुक्रवार 18 जुलाई को खजनी कस्बे में डाॅक्टर सीबी सिंह गली संपर्क मार्ग पर पानी से भरे गड्ढे को कूद कर पार करते समय फिसल कर गिरने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव का अंतिम संस्कार मृतक के भतीजे अमीर ने गांव के लोगों के सहयोग से किया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी और माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मेहनत मजदूरी करने वाले युवक के भाई कमलेश की भी मौत हो चुकी है। माता पिता की असमय मौत के बाद पन्नेलाल निषाद राजमिस्त्री का काम करके अपने बच्चों की परवरिश करता था, उनकी मौत के बाद दोनों बच्चे मुस्कान 14 वर्ष और शिवराज 12 वर्ष पूरी तरह से अनाथ हो चुके हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाब सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि गांव में अनाथ हो चुके दोनों बच्चों की परवरिश करने वाला कोई नहीं था। दोनों बच्चों को महेवां फलमंडी गोरखपुर में रहने वाले उनके नाना नानी अपने साथ ले गए हैं।
इस संदर्भ में एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल को भेज कर जांच कराई जाएगी, उन्होंने हर संभव शासकीय मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
Jul 22 2025, 19:37