समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लंबित विवादों के निपटारे के लिए दिए सख्त निर्देश
![]()
खजनी गोरखपुर।।तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता के लिए अपराह्न 1 बजे पहुंचे जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश ने विवादित मामलों के प्रभावी समाधान के लिए सख्त आदेश दिए, डीएम के समक्ष पेश हुई महिला बेलघाट के डंड़वां गांव की रीता देवी ने बताया कि लेखपाल द्वारा खेत की नापी के बाद विपक्षी पत्थर उखाड़ कर फेंक दे रहे हैं।
डीएम ने एसडीएम को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। बेलघाट ब्लॉक के कुआं गांव के विंध्याचल ने बताया कि विपक्षी सार्वजनिक चकमार्ग पर मिट्टी नहीं डालने दे रहे हैं, तीन घरों के लिए आने जाने का रास्ता नहीं है, मामले में डीएम ने एसडीएम को विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
डोहरियां गांव के मूल निवासी दीनानाथ मोदनवाल ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव की पोखरी पाट कर उस पर मदरसे का निर्माण किया गया है, सरकारी खलिहान की जमीन पर भी अवैध कब्जा है जिसमें महिला ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि की सहमति है, बताया कि मौके पर जांच के लिए पहुंचे लेखपाल द्वारा विवाद की आशंका जताते हुए पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का हवाला देकर कार्रवाई नहीं की गई, और पैमाइश नहीं किया गया तथा उन्हें बताए बिना झूठी रिपोर्ट लगा दी गई, मामले में डीएम ने एसडीएम को टीम बना कर कार्रवाई करने और अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया। बेलूडीहां गांव की बबिता पांडेय ने पट्टीदारों द्वारा अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच कराने और कार्रवाई का आदेश दिया।
इससे पूर्व दिवस प्रभारी एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे लगभग 32 फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए नियत समय सीमा के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया। समाधान दिवस में डीएम के समक्ष कुल 40 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। मौके पर 8 मामलों को सुलझा दिया गया।
समाधान दिवस में एसएसपी राजकरन नैय्यर मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी सीएमओ डॉ.राकेश झा एसओसी एसके शुक्ला तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Jul 19 2025, 18:07