लिंक एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा में चलने पर लगेगा जुर्माना, एसएसपी के निर्देश पर सघन जांच
![]()
लिंक एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रदेश शासन के निर्देश पर यूपीडा और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अब एक्सप्रेस-वे पर उल्टी दिशा में चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। बीते दिनों पूर्व मंत्री एवं कैम्पियरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह के साथ लिंक एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे के बाद शासन के निर्देश पर लिंक एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों की निगरानी बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी कारणों से अभी लिंक एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स नहीं लग रहा है। ऐसे में गांव कस्बों के लोग एक्सप्रेस-वे पर बने इंट्री प्वाइंट पर गलत दिशा से चढ़ या उतर रहे हैं।इस तरह की सूचनाएं मिलते ही एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बुद्धवार को गोरखपुर जिले की सीमा क्षेत्र में आने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे के सभी इंट्री प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खजनी, सिकरीगंज, बेलघाट और बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी प्रभारी को इंट्री प्वाइंट टोल नाकों पर गलत दिशा से प्रवेश करने वाले अथवा बाहर निकलने वाले वाहनों की जांच करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को देर शाम खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह सरयां तिवारी गांव के समीप स्थित टोल गेट पर वाहनों की जांच करते पाए गए। उन्होंने बताया कि टोल गेट के पास एक एसआई और कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है।
Jul 18 2025, 19:12