*ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट कर ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया, बोलीं सुंदर दिखना सभी का हक़*

खजनी गोरखपुर।।खजनी की ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आज रूद्रपुर खजनी कस्बे में बांसगांव-माल्हनपार मार्ग पर स्थित डॉक्टर सीबी सिंह गली मोड़ पर पूजा चौरसिया के नए प्रतिष्ठान 7 पर्ल्स ब्यूटी सैलून एंड मेक ओवर सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया। सेंटर पर महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी साज सज्जा की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सजने संवरने का अधिकार सभी को है, प्राकृतिक रूप से महिलाएं अपनी साज सज्जा पर विशेष ध्यान देती हैं। इस नए सेंटर के खुलने से क्षेत्र की बहु बेटियों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्हें पर्याप्त अवसर भी दिया जा रहा है और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के हित में दर्जनों योजनाएं चलाई गई हैं।

इस अवसर पर चंदन चौरसिया, विवेक चौरसिया, भाजपा नेता प्रेमशंकर मिश्रा, आदर्श राम त्रिपाठी, अंशुमाली धर भक्ति दूबे, व्यास यादव, लालदेव यादव, अमर मिश्रा,विजय भारतिया, संजय सिंह,शक्ति सिंह,लाला, अनुराग, विकास चौरसिया, सहतु तिवारी, बिट्टू शर्मा, देवेंद्र पांडेय,आकाश, संजीव, सुदर्शन,राघव,निशा,आशा, पिंकी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*वरिष्ठ परामर्शदाता और पूर्व डीटीओ ने टीबी मरीजों को दी पोषण पोटली*


गोरखपुर। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता और पूर्व जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी (डीटीओ) डॉ गणेश यादव ने चरगांवा पीएचसी पर उपचाराधीन पांच टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। इन मरीजों को उन्होंने अपनी बेड़ी बेटी डॉ आकृति राज के जन्मदिन पर गोद लिया था। टीबी पेशेंट एडॉप्शन के आदर्श प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉ यादव ने अपनी बड़ी बेटी के साथ बुधवार को चरगांवा पीएचसी पहुंच कर इन सभी मरीजों को लगातार पांचवी बार पोषण पोटली दी।

वरिष्ठ परामर्शदाता और पूर्व डीटीओ डॉ गणेश यादव ने बताया कि गोद लिये गये मरीज को पोषक सामग्री जैसे फल, मूंगफली, सोयाबीन, गुड़, चना आदि की पोटली इलाज चलने तक प्रति माह देना होता है। साथ में मरीज का मनोबल बढ़ा कर रखना है ताकि बीच में वह दवा खाना बंद न करे और पूरी तरह से ठीक हो सके। मरीज को एडॉप्ट करने वाले को निक्षय मित्र कहा जाता है। निक्षय मित्र को टीबी मरीज की स्वेच्छा से हरसंभव सहायता करनी होती है । डॉ यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल में ही गोरखपुर जिले में जन्मदिन, पुण्यतिथि, सेवानिवृत्ति और वैवाहिक वर्षगांठ आदि प्रमुख मौकों पर लोगों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेने का चलन शुरू हुआ था। यह परम्परा निरंतर आगे बढ़ सके, इसी उद्देश्य से उन्होंने भी अपनी बड़ी बिटिया के जन्मदिन पर पांच टीबी उपचाराधीन मरीजों को गोद लिया था, जो अब ठीक होने जा रहे हैं।

डॉ गणेश यादव ने बताया कि बतौर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी भी उन्होंने दो टीबी मरीजों (किशोरियों) को स्वेच्छा से गोद लेकर ठीक होने में उनकी मदद की थी। वर्तमान में गोद लिए गए पांच मरीज जब ठीक हो जाएंगे तो प्रमुख अवसरों पर आगे भी नये मरीज गोद लेकर मदद करने का उनका प्रयास होगा। इस अवसर पर चरगांवा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके चौधरी और एसटीएस मनीष तिवारी सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

विद्युत विभाग की लापरवाही से चौरी चौरा विधानसभा में हो रहा है मौत: ई सरवन निषाद


गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई सरवन निषाद ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही से मौत हो रही है। गुरुवार को बिजली विभाग की लापरवाही से ब्रह्मपुर ब्लॉक के रामपुरा में कक्षा पांचवी की छात्र का बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और तहसील प्रशासन को तत्काल पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया जिसपर तहसील प्रशासन ने चार लाख रुपए 48 घंटे के अंदर परिवार के खाते में भेजने के लिए आश्वस्त किया विधायक ने कहा कि एक मां से उसका बेटा छीन लिया है इन लापरवाह कर्मचारियो ने ।विगत कुछ माह पूर्व सोनबरसा में भी बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हुई थी। क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही लोगो पर भारी पड़ रहा है उनको अपनी जान गवानी पड़ रहा है। चौरी चौरा विधानसभा मेरी मां है और इनके लड़ाई के लिए मैं जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरी समस्याओं से अवगत कराउंगा।कई बार उच्च अधिकारियों को यहां के कर्मचारियों की लापरवाही पर पत्र लिखा गया है लेकिन कार्यवाही सुनिश्चित नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। और विधानसभा में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो बर्दाश्त से बाहर हैं। इस दौरान एसडीएम कुंवर सचिन सिंह सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार संजय सिंह, झंगहा थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

*जंगल कौड़िया सीएचसी पर शुरु हुईं विशेषज्ञ सेवाएं, हर सप्ताह मिलेगा लाभ*

गोरखपुर। जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बुधवार से विशेषज्ञ सेवाओं की भी शुरूआत हो गई। इसके तहत सप्ताह में एक दिन विशेषज्ञ चिकित्सक सीएचसी पर बैठेंगे और लोगों का इलाज करेंगे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी) के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से दी जा रही सेवाओं को देखने के लिए सीएमओ डॉ राजेश झा ने भी जंगल कौड़िया सीएचसी का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज से आए चिकित्सकों के साथ संवाद किया और उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया। इसी क्रम में सीएमओ डॉ झा ने मॉडल छाया इंटीग्रेटेड (सीआई) ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) का भी निरीक्षण किया।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि प्रत्येक माह के एक, नौ, सोलह और चौबीस तारीख को श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ जंगल कौड़िया सीएचसी पर बैठेंगी। बुधवार से इसकी शुरूआत हो गई है। साथ ही साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन विधा के विशेषज्ञ भी कॉलेज से आकर समुदाय को सेवाएं देंगे। यह सभी सेवाएं सिर्फ एक रुपये के पर्चे पर दी जाएंगी। मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव पर उसे इस सीएचसी और गोरखनाथ शहरी स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा गया है। इसी क्रम में यह मेडिकल कॉलेज सीएचसी पर विशेषज्ञ सेवाएं देने के लिए सामने आया है।

सीएमओ डॉ झा ने जंगल कौड़िया के काजीपुर द्वितीय गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित मॉडल सीआई वीएचएसएनडी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी और बीसीपीएम आदि से संवाद करते हुए निर्देश दिया कि सभी संकेतांकों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना ही मॉडल सीआई वीएचएसएनडी का लक्ष्य है। कई केंद्रों पर काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। जब भी इन सत्रों का आयोजन हो आशा कार्यकर्ता के माध्यम से समुदाय के बीच पहले से पर्याप्त प्रचार प्रसार कराया जाना चाहिए।

बैठक कर कार्यक्रमों की समीक्षा की

सीएमओ ने सभी ब्लॉकों के अधिकारियों और सहयोगी संस्थाओं के साथ बुधवार को प्रेरणा श्री सभागार में बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिले में दो सौ अतिरिक्त मॉडल छाया वीएचएसएनडी का विकास किया जाए। साथ ही जिस प्रकार शहर में डिजिटल पर्चा प्रणाली को लागू किया गया उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल पर्चे बनाने का प्रयास हो। इसे लेकर सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयां विश्लेषण कर लें। सीएमओ ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सभी संकेतांकों विश्लेषण कर जहां कहीं भी गैप हो उसका पता लगा कर सुधार करने का भी निर्देश दिया।

*सिकरीगंज में युवती के पीछे पड़े मनचले युवक के खिलाफ यौन उत्पीडन समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 24 वर्षीय युवती ने थाने में पहुंच कर पुलिस को बताया कि एक युवक लंबे समय से उसके पीछे पड़ा है, राह आते जाते उसे जबरन पकड़ने की कोशिश करता है, अपनी बाइक पर बैठने की लिए जबरन हांथ पकड़ कर खींचता है, यहां तक कि मना करने पर भी जबरन उसे चूम कर भाग जाता है।

युवती ने अपने घर के लोगों को घटना की जानकारी दी किंतु आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, रास्ते में युवती को जबरन रोक कर जोर जबरदस्ती करते हुए जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा। बता दें कि युवक युवती दोनों एक ही गांव के निवासी सामान्य वर्ग के एक ही जाति के हैं।

युवती की नामजद तहरीर पर यौन उत्पीडन की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को देर शाम केस संख्या 297/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 74, 75(2), 78(2),352 और 351(3) के अंतर्गत यौन उत्पीड़न, छेड़खानी और मारपीट की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को शीघ्र हीरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*सीएम योगी ने नौसढ़ बांसगांव मार्ग का नाम पुनः राजा भुवनेश प्रताप नारायण सिंह मार्ग रखने का आश्वासन दिया*

खजनी गोरखपुर।।वर्षों पहले तक नौसढ़ के हरैया तिराहे से खजनी बांसगांव मार्ग का नाम उनवल राज घराने के राजा भुवनेश प्रताप नारायण मार्ग था, किंतु इस सड़क के नवनिर्माण व चौड़ीकरण के दौरान किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से मार्ग का नाम दर्शाने वाला शिलापट्ट टूट कर नष्ट हो गया।

राज घराने से संबंध रखने वाले उनवल नगर पंचायत के मूल निवासी तथा पूर्व ग्रामप्रधान व जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर सिंह ने सोमवार को लखनऊं पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की तथा क्षेत्रीय समस्या पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि ब्रिटिश शासन काल में जब बस्ती, देवरिया गोरखपुर जिले का हिस्सा था उस समय गोरखपुर से बांसगांव जाने वाले कच्चे मार्ग से राजा उनवल से बग्घी से गोरखपुर आने जाने के लिए तत्कालीन उनवल स्टेट के राजा भुवनेश प्रताप नारायण सिंह को परेशानी होती थी, तब राजा उनवल ने अपने राजकोष से नौसढ़ से बांसगांव मार्ग का निर्माण कंक्रीट से कराया था तथा नौसढ़ हरैया में जहां से मार्ग शुरू होता है वहां पर चार फुट चौड़ा व पांच फुट लम्बे पत्थर का शिलापट्ट लगवाया था जिस पर राजा भुवनेश प्रताप नारायण सिंह मार्ग मोटे अक्षरों में शिलापट्ट को काट कर लिखा गया था। जो कि वर्ष 1996 में किसी अज्ञात ट्रक की टक्कर लगने से टूट गया था।

उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने उक्त मार्ग का नाम पुनः राजा भुवनेश प्रताप नारायण सिंह मार्ग करने और भव्य शिलापट्ट लगवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत उनवल में वार्ड संख्या 9 में स्थित सरकारी भूमि पर बारात घर बनवाने का आश्वासन भी दिया जानकारी मिलते ही उनवल के लोगों ने खुशी की लहर दौड़ गई है तथा नगर पंचायत उनवल के लोगों सतीश सिंह, यमुना सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष उमाशंकर निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष उनवल एडवोकेट महेश कुमार दूबे, इन्द्र कुमार निगम मंडल अध्यक्ष, मनोज राम त्रिपाठी, संतोष राम त्रिपाठी, सभासद श्रीप्रकाश गुप्ता, योगेश कुमार वर्मा, राजन पासवान, अज्जू खान ने आभार जताया।

चोरी के खुलासे के लिए सीएम से मिला पीड़ित परिवार, जांच में आई तेजी

खजनी गोरखपुर।घर में हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाने से पीड़ित परिवार ने सोमवार को सबेरे 11 बजे लखनऊं पहुंच कर सीएम योगी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और चोरी की घटना के खुलासे की मांग की।सीएम से मिलने वाले लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर सिंह और उनके दामाद विवेक पाल सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंच बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने उन्हें शीघ्र जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया, सीएम के सख्त निर्देश के बाद घटना के खुलासे की कमान एसपी क्राइम ने स्वयं संभाल ली है और एसटीएफ की नई टीम गठित कर उन्हें घटना के शीघ्र खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आज सबेरे चौकी इंचार्ज हरनहीं नितिन मिश्रा के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एसटीएफ की नई टीम ने घटनास्थल की सघन जांच की और बांसगांव पुलिस तथा क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा अब तक की गई जांच पड़ताल की सिलसिलेवार जानकारी ली है। विवेक पाल सिंह ने बताया कि सबेरे से जांच के सिलसिले में पुलिस की दो टीमें उनके घर आ चुकी हैं, साथ ही एसपी क्राइम ने भी फोन पर बातचीत करके उनसे घटना से संबंधित आवश्यक जानकारियां ली हैं।

बता दें कि बीते 28/29 जून को रात में करीब 2.30 बजे के बाद बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के निवासी जितेंद्र बहादुर पाल के घर में पीछे के दरवाजे से कुंडी तोड़ कर घुसे अज्ञात चोरों ने लगभग 45 लाख रूपए मूल्य के गहने और नकद चुरा ले गए थे।

पीड़ित की तहरीर पर बांसगांव पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह के निर्देश पर केस संख्या 390/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 305, 331(5) में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। किंतु घटना के 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हांथ कोई सुराग नहीं लगा।

इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बांसगांव एम.के.पांडेय ने बताया कि जांच चल रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि टीमें लगाई गई हैं जांच चल रही है।

बासस्थान चिलूवाताल में एक व्यक्ति की डूबने से मौत

गोरखपुर। चिलुआताल में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी। गुलहरिया थाना क्षेत्र के बासस्थान मन्दिर के पास चिलुआताल में ग्राम भैरवा टोला पिपरहवा निवासी कैलाश निषाद पुत्र रामनवल निषाद उम्र 45 वर्ष के डूबने की सूचना पर एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए डिप्टी कलेक्टर/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह व कानूनगो विनय कुमार श्रीवास्तव को एसडीआरएफ टीम के साथ भेज कर डूबे हुए व्यक्ति के तलाश में लगा दिया।

डूबे हुए व्यक्ति के तलाश में एसडीआरएफ की टीम व सदर तहसील के अधिकारी व कर्मचारी प्रयासरत है कि जल्द से जल्द तलाश कर मृतक के लाश को परिजनों को सौंपा जा सके।

हापुड़ में जिलाधिकारी की कार्रवाई से लेखपाल की मौत पर तहसील में धरना प्रदर्शन

खजनी गोरखपुर।यूपी के हापुड़ जिले में जिलाधिकारी की दमनात्मक कार्रवाई के कारण सदमे से लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई।

घटना के विरोध में प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर आज खजनी तहसील के सभी लेखपालों ने तहसील मुख्यालय में हड़ताल कर दी और धरने पर बैठ गए।संघ के तहसील अध्यक्ष गगन जायसवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी चार सूत्रीय मांगों का पत्रक उप जिलाधिकारी खजनी को सौंपते हुए संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जनता के बीच सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अधिकारियों द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है।

लेखपालों ने इसे संवेदनहीनता का गंभीर मुद्दा बताते हुए प्रदेश शासन से मृतक आश्रितों को सहायता, योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ती, जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा अधिकारियों द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक मानवीय व्यवहार करने की मांग की है।

धरना प्रदर्शन और मांग पत्र सौंपने के दौरान संघ के मंत्री

हर्षित सिंह उपाध्यक्ष अनुराग राय, उपेश कुमार भारती, राम नारायण, प्रदीप कुमार यादव, सतीश सिंह,अभिषेक सिंह, अंबेश पांडेय, अजय पांडेय, रितेश तिवारी,नीरज यादव,रामअशीष,पूजा गुप्ता, रामबिलास, बृजभान पाल, अनिल गुप्ता, चंद्रकांत पांडेय, धनंजय त्रिपाठी, रितेश श्रीवास्तव,राजीव रंजन शर्मा आदि लेखपाल मौजूद रहे।

पूर्व विधायक के वाहन चालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र में सिकरीगंज मार्ग पर भरोहियां शिव मंदिर के पास आज सबेरे करीब 7:30 बजे एक प्राइवेट स्कूल वैन यूपी 53 डीटी 9814 की टक्कर से 40 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मृत युवक की शिनाख्त संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के डढ़वा गांव के निवासी स्वर्गीय नंदलाल यादव के पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई। राकेश यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव का निजी वाहन चालक था, घटना के समय वो अपनी बाइक हीरो एक्सप्लेडर से गोरखपुर की ओर जा रहे थे भरोहियां शिव मंदिर के पास पहुंचते ही सामने से बच्चों को लेकर तेज गति से आ रही प्राइवेट स्कूल वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद राकेश यादव सड़क पर गिरकर तड़पने लगे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं भेजा जहां सीएचसी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विवेक सिंह ने कुछ ही देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया, डॉक्टर ने बताया कि युवक गंभीर था अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी इंचार्ज नितिन मिश्रा ने युवक का पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दुर्घटना स्थल खजनी थाना क्षेत्र होने के कारण मुकदमा खजनी थाने में लिखा गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह मौके पर पहुंचकर स्कूल वैन को कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था तथा 13 वर्ष एवं 9 वर्ष की दो बेटियों का पिता था उसके माता- पिता की 3 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी सपा के पूर्व विधायक का निजी वाहन चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।