*सिकरीगंज में युवती के पीछे पड़े मनचले युवक के खिलाफ यौन उत्पीडन समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज*
खजनी गोरखपुर।।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 24 वर्षीय युवती ने थाने में पहुंच कर पुलिस को बताया कि एक युवक लंबे समय से उसके पीछे पड़ा है, राह आते जाते उसे जबरन पकड़ने की कोशिश करता है, अपनी बाइक पर बैठने की लिए जबरन हांथ पकड़ कर खींचता है, यहां तक कि मना करने पर भी जबरन उसे चूम कर भाग जाता है।
युवती ने अपने घर के लोगों को घटना की जानकारी दी किंतु आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, रास्ते में युवती को जबरन रोक कर जोर जबरदस्ती करते हुए जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा। बता दें कि युवक युवती दोनों एक ही गांव के निवासी सामान्य वर्ग के एक ही जाति के हैं।
युवती की नामजद तहरीर पर यौन उत्पीडन की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को देर शाम केस संख्या 297/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 74, 75(2), 78(2),352 और 351(3) के अंतर्गत यौन उत्पीड़न, छेड़खानी और मारपीट की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को शीघ्र हीरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Jul 16 2025, 19:18