*सीएम योगी ने नौसढ़ बांसगांव मार्ग का नाम पुनः राजा भुवनेश प्रताप नारायण सिंह मार्ग रखने का आश्वासन दिया*
![]()
खजनी गोरखपुर।।वर्षों पहले तक नौसढ़ के हरैया तिराहे से खजनी बांसगांव मार्ग का नाम उनवल राज घराने के राजा भुवनेश प्रताप नारायण मार्ग था, किंतु इस सड़क के नवनिर्माण व चौड़ीकरण के दौरान किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से मार्ग का नाम दर्शाने वाला शिलापट्ट टूट कर नष्ट हो गया।
राज घराने से संबंध रखने वाले उनवल नगर पंचायत के मूल निवासी तथा पूर्व ग्रामप्रधान व जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर सिंह ने सोमवार को लखनऊं पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की तथा क्षेत्रीय समस्या पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि ब्रिटिश शासन काल में जब बस्ती, देवरिया गोरखपुर जिले का हिस्सा था उस समय गोरखपुर से बांसगांव जाने वाले कच्चे मार्ग से राजा उनवल से बग्घी से गोरखपुर आने जाने के लिए तत्कालीन उनवल स्टेट के राजा भुवनेश प्रताप नारायण सिंह को परेशानी होती थी, तब राजा उनवल ने अपने राजकोष से नौसढ़ से बांसगांव मार्ग का निर्माण कंक्रीट से कराया था तथा नौसढ़ हरैया में जहां से मार्ग शुरू होता है वहां पर चार फुट चौड़ा व पांच फुट लम्बे पत्थर का शिलापट्ट लगवाया था जिस पर राजा भुवनेश प्रताप नारायण सिंह मार्ग मोटे अक्षरों में शिलापट्ट को काट कर लिखा गया था। जो कि वर्ष 1996 में किसी अज्ञात ट्रक की टक्कर लगने से टूट गया था।
उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने उक्त मार्ग का नाम पुनः राजा भुवनेश प्रताप नारायण सिंह मार्ग करने और भव्य शिलापट्ट लगवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत उनवल में वार्ड संख्या 9 में स्थित सरकारी भूमि पर बारात घर बनवाने का आश्वासन भी दिया जानकारी मिलते ही उनवल के लोगों ने खुशी की लहर दौड़ गई है तथा नगर पंचायत उनवल के लोगों सतीश सिंह, यमुना सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष उमाशंकर निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष उनवल एडवोकेट महेश कुमार दूबे, इन्द्र कुमार निगम मंडल अध्यक्ष, मनोज राम त्रिपाठी, संतोष राम त्रिपाठी, सभासद श्रीप्रकाश गुप्ता, योगेश कुमार वर्मा, राजन पासवान, अज्जू खान ने आभार जताया।
Jul 16 2025, 19:15