चोरी के खुलासे के लिए सीएम से मिला पीड़ित परिवार, जांच में आई तेजी
![]()
खजनी गोरखपुर।घर में हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाने से पीड़ित परिवार ने सोमवार को सबेरे 11 बजे लखनऊं पहुंच कर सीएम योगी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और चोरी की घटना के खुलासे की मांग की।सीएम से मिलने वाले लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर सिंह और उनके दामाद विवेक पाल सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंच बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने उन्हें शीघ्र जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया, सीएम के सख्त निर्देश के बाद घटना के खुलासे की कमान एसपी क्राइम ने स्वयं संभाल ली है और एसटीएफ की नई टीम गठित कर उन्हें घटना के शीघ्र खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज सबेरे चौकी इंचार्ज हरनहीं नितिन मिश्रा के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एसटीएफ की नई टीम ने घटनास्थल की सघन जांच की और बांसगांव पुलिस तथा क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा अब तक की गई जांच पड़ताल की सिलसिलेवार जानकारी ली है। विवेक पाल सिंह ने बताया कि सबेरे से जांच के सिलसिले में पुलिस की दो टीमें उनके घर आ चुकी हैं, साथ ही एसपी क्राइम ने भी फोन पर बातचीत करके उनसे घटना से संबंधित आवश्यक जानकारियां ली हैं।
बता दें कि बीते 28/29 जून को रात में करीब 2.30 बजे के बाद बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के निवासी जितेंद्र बहादुर पाल के घर में पीछे के दरवाजे से कुंडी तोड़ कर घुसे अज्ञात चोरों ने लगभग 45 लाख रूपए मूल्य के गहने और नकद चुरा ले गए थे।
पीड़ित की तहरीर पर बांसगांव पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह के निर्देश पर केस संख्या 390/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 305, 331(5) में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। किंतु घटना के 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हांथ कोई सुराग नहीं लगा।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बांसगांव एम.के.पांडेय ने बताया कि जांच चल रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि टीमें लगाई गई हैं जांच चल रही है।
Jul 16 2025, 19:14