बासस्थान चिलूवाताल में एक व्यक्ति की डूबने से मौत

गोरखपुर। चिलुआताल में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी। गुलहरिया थाना क्षेत्र के बासस्थान मन्दिर के पास चिलुआताल में ग्राम भैरवा टोला पिपरहवा निवासी कैलाश निषाद पुत्र रामनवल निषाद उम्र 45 वर्ष के डूबने की सूचना पर एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए डिप्टी कलेक्टर/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह व कानूनगो विनय कुमार श्रीवास्तव को एसडीआरएफ टीम के साथ भेज कर डूबे हुए व्यक्ति के तलाश में लगा दिया।

डूबे हुए व्यक्ति के तलाश में एसडीआरएफ की टीम व सदर तहसील के अधिकारी व कर्मचारी प्रयासरत है कि जल्द से जल्द तलाश कर मृतक के लाश को परिजनों को सौंपा जा सके।

हापुड़ में जिलाधिकारी की कार्रवाई से लेखपाल की मौत पर तहसील में धरना प्रदर्शन

खजनी गोरखपुर।यूपी के हापुड़ जिले में जिलाधिकारी की दमनात्मक कार्रवाई के कारण सदमे से लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई।

घटना के विरोध में प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर आज खजनी तहसील के सभी लेखपालों ने तहसील मुख्यालय में हड़ताल कर दी और धरने पर बैठ गए।संघ के तहसील अध्यक्ष गगन जायसवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी चार सूत्रीय मांगों का पत्रक उप जिलाधिकारी खजनी को सौंपते हुए संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जनता के बीच सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अधिकारियों द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है।

लेखपालों ने इसे संवेदनहीनता का गंभीर मुद्दा बताते हुए प्रदेश शासन से मृतक आश्रितों को सहायता, योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ती, जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा अधिकारियों द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक मानवीय व्यवहार करने की मांग की है।

धरना प्रदर्शन और मांग पत्र सौंपने के दौरान संघ के मंत्री

हर्षित सिंह उपाध्यक्ष अनुराग राय, उपेश कुमार भारती, राम नारायण, प्रदीप कुमार यादव, सतीश सिंह,अभिषेक सिंह, अंबेश पांडेय, अजय पांडेय, रितेश तिवारी,नीरज यादव,रामअशीष,पूजा गुप्ता, रामबिलास, बृजभान पाल, अनिल गुप्ता, चंद्रकांत पांडेय, धनंजय त्रिपाठी, रितेश श्रीवास्तव,राजीव रंजन शर्मा आदि लेखपाल मौजूद रहे।

पूर्व विधायक के वाहन चालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र में सिकरीगंज मार्ग पर भरोहियां शिव मंदिर के पास आज सबेरे करीब 7:30 बजे एक प्राइवेट स्कूल वैन यूपी 53 डीटी 9814 की टक्कर से 40 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मृत युवक की शिनाख्त संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के डढ़वा गांव के निवासी स्वर्गीय नंदलाल यादव के पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई। राकेश यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव का निजी वाहन चालक था, घटना के समय वो अपनी बाइक हीरो एक्सप्लेडर से गोरखपुर की ओर जा रहे थे भरोहियां शिव मंदिर के पास पहुंचते ही सामने से बच्चों को लेकर तेज गति से आ रही प्राइवेट स्कूल वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद राकेश यादव सड़क पर गिरकर तड़पने लगे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं भेजा जहां सीएचसी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विवेक सिंह ने कुछ ही देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया, डॉक्टर ने बताया कि युवक गंभीर था अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी इंचार्ज नितिन मिश्रा ने युवक का पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दुर्घटना स्थल खजनी थाना क्षेत्र होने के कारण मुकदमा खजनी थाने में लिखा गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह मौके पर पहुंचकर स्कूल वैन को कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था तथा 13 वर्ष एवं 9 वर्ष की दो बेटियों का पिता था उसके माता- पिता की 3 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी सपा के पूर्व विधायक का निजी वाहन चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

सावन का पहला सोमवार शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, शांति व्यवस्था में तैनात पुलिस

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में सावन महीने के पहले सोमवार को जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए आस्थावान शिव भक्तों का जन सैलाव उमड़ पड़ा, भीड़ को देखते हुए खजनी थाने की पुलिस टीम शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्रमुख शिव मंदिरों पर तैनात रही।

भरोहियां गांव के अति प्राचीन जएश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर, सरयां तिवारी गांव के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिर, टेकवार उनवल के झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिरों में सबेरे 3.30 बजे से ही शिव भक्त श्रद्धालु जलेश्वर महादेव मंदिर भरोहिया, नीलकंठ महादेव मंदिर सरयां तिवारी, झारखंडी महादेव टेकवार, नीलकंठ शिव महादेव मंदिर, जलेश्वरनाथ शिव मंदिर उनवल, समाधीनाथ नर्मदेश्वर शिव मंदिर, कोटही माता मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, ऊं नम शिवाय,ओम जय शिव ओमकारा की गूंज सुनाई देती रही। सबेरे से ही शिव मंदिरों पर श्रद्धालु शिव भक्तों की भारी भीड़ रही, सभी प्रमुख शिवालयों में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, रूद्राभिषेक और पूजा पाठ किया।

सावन महीने के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिव लिंगों पर दूध, जल, गंगा जल,गन्ने के रस, शमी पत्र, बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल, फूल, अक्षत,चंदन चढ़ा कर श्रद्धा पूर्वक जलाअभिषेक किया। नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल के नीलकंठ शिव मंदिर में सीताराम जय सीताराम का संकीर्तन सरयां तिवारी, भरोहियां समेत अन्य शिव मंदिरों पर रामचरित मानस पाठ, ऊं नम: शिवाय के संगीतमय आयोजन से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष अनूप सिंह अपने हमराहियों के साथ मंदिरों पर भ्रमण करते रहे और मातहतों को भी शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। उनवल चौकी इंचार्ज राजीव तिवारी, एसआई जितेंद्र यादव, ओमप्रकाश बिंद, राजेश सिंह महिला एवं पुरुष कांस्टेबल व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

*कांग्रेसी नेताओं ने एसडीएम को राज्यपाल को संबोधित पत्र सौंपा*


खजनी गोरखपुर।।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज खजनी तहसील मुख्यालय में पहुंच कर एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्र सौंपा, जिसे एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके आदेश पर तहसील के नायब तहसीलदार हरीश यादव ने रिसीव किया।

राज्यपाल को संबोधित पत्र में बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पवित्र सावन माह में श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के विरोध में पद यात्रा निकालने पर अजय राय समेत 10 अन्य कांग्रेसजनों के खिलाफ 10 जुलाई को वाराणसी के सिंगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित पत्र में अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार प्रदेश सरकार द्वारा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 10 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार ने कांग्रेसियों द्वारा सौंपे गए विरोध पत्र को लेकर उसे एसडीएम के आदेश पर प्रदेश शासन को भेजने का आश्वासन दिया।

इस दौरान कांग्रेसी नेताओं में जिला उपाध्यक्ष विक्रमादित्य, सूर्य नारायण राव, अभिमन्यु, मोतीलाल, सुनीता देवी, विवेकानंद यादव, रनविजय, जहीरूद्दीन, मुस्ताक अहमद, संतोष उपाध्याय,बद्री विशाल, रमेश आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*भाजपा नेता की दादी के निधन पर सांत्वना में पहुंचे दर्जनों अधिकारी और नेता*

खजनी गोरखपुर।।ब्लाॅक के गोपालपुर गांव के मूल निवासी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय की वयोवृद्ध दादी प्रभावती देवी के निधन की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय गणमान्य लोगों सहित भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य बंधाया तथा मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

निधन की सूचना पर विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅक्टर धर्मेंद्र सिंह सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला नौतनवां के विधायक ऋषि तिवारी खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, खजनी विधायक श्रीराम चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी व जिले के सभी पदाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह डीसी मनरेगा रघुनाथ सिंह जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा परियोजना निदेशक दीपक सिंह खजनी ब्लॉक के बीडीओ रमेश शुक्ला एडीओ पंचायत राजीव दूबे सहजनवां ब्लॉक के बीडीओ सत्यकाम तोमर पाली ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख शशिप्रताप सिंह पिपरौली ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव उरूवां ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर उर्फ जुगनू दूबे भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, रामकृष्ण पाठक, आदर्श सिंह मोनू,रूद्रप्रताप सिंह,आर.डी. सिंह गणेश यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोगों और स्थानीय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

युवा नेता रत्नेश पांडेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

खजनी के नंदापार में अधेड़ का शव मिला, पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेजा

खजनी गोरखपुर।खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार पेट्रोल पंप के पीछे स्थित बाग में तालाब के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला, स्थानीय लोगों के द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया गया। मृतक की शिनाख्त रमाकांत पुत्र हीरामन 55 वर्ष के रूप में की गई, प्रथम दृष्टया शव पर किसी भी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि अधेड़ का शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों को स्वस्थ रखने के लिए 3 गांवों में ओपन जिम लगा

खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक क्षेत्र के तीन गांवों में ग्रामवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह के सौजन्य ओपन जिम लगाया गया है।ओपन जिम की मशीनें गांव में लगते ही ग्रामवासी वहां सुबह शाम व्यायाम के लिए पहुंचने लगे।मिली जानकारी के अनुसार बीते माह खजनी ब्लॉक 3 गांवों के ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह से मिल कर अपने गांवों में ओपन जिम लगवाने की मांग की थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने उन्हें ग्रामसभा की सरकारी खाली जमीनों जहां ओपन जिम की मशीनें लगाई जानी थी के दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों द्वारा अपने गांवों में ओपन जिम लगाने के लिए ग्रामसभाओं की खाली सरकारी जमीनों के दस्तावेज और डिमांड प्रस्तुत किए गए थे।

प्रदेश शासन युवा कल्याण विभाग से उक्त प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही खजनी ब्लॉक क्षेत्र के तीन गांवों खुटहना, गोपालपुर और घईसरा में ओपन जिम की मशीनें लगा दी गईं। गांव में ओपन जिम शुरू होते ही ग्रामवासियों में प्रसन्नता छा गई, शनिवार को गांव में ओपन जिम शुरू होते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग सुबह शाम जिम में व्यायाम करने के लिए पहुंचने लगे।

गांवों के निवासी स्थानीय लोगों में रमेश प्रसाद, गोविंद सिंह, धीरेन्द्र सिंह,रामनरायण गोस्वामी, श्रवण सिंह, राजेश पांडेय, नर्वदेश्वर सिंह, ज्ञान यादव, प्रिंस सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, शशिशेखर सिंह, नवीन श्रीवास्तव, चंद्रकुमार सिंह, सोनू पांडेय आदि ने प्रसन्नता जताई, स्थानीय लोगों ने कहा कि ओपन जिम शुरू होने से गांव के लोगों को व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी तथा उनकी हेल्थ फिटनेस बनी रहेगी। लोगों ने कहा कि जिम शुरू होने का लाभ बूढ़े, बच्चे, युवाओं और महिलाओं सभी को मिलेगा लोग नियमित व्यायाम करेंगे और स्वस्थ रहेंगे। वहीं ग्रामप्रधान प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार जताया।

डेयरी से सुदृढ़ हो रही ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी

गोरखपुर।12 जुलाई। प्रदेश की योगी सरकार से मिल रहे प्रोत्साहन का असर डेयरी सेक्टर में दिखने लगा है। इससे जुड़कर हजारों ग्रामीण महिलाएं अपनी आर्थिकी मजबूत कर जीवन संवार रही हैं। बुंदलेखंड में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एमपीओ) का गठन कराया है। महज डेढ़ साल में इसके परिणाम अत्यंत उत्साहवर्धक हैं।

गोरखपुर मंडल की 25 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह दिखाते हुए इस एमपीओ ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में 50 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है। जबकि 1445 महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। इनमें से एक कौशल्या को आज लखनऊ में पशुपालन से जुड़े एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना अनुभव साझा करने का अवसर मिला। इस एमपीओ द्वारा शेयरहोल्डर महिलाओं को क्षमता संवर्धन और नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

डेयरी क्षेत्र में बुंदेलखंड की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के जरिये महिलाओं की सफल भागीदारी देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला समर्थ योजना के अंतर्गत नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से प्रदेश में पांच मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन बनाने के निर्देश दिए थे। इनमें से एक श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन का गठन 2022 में गोरखपुर में किया गया।

इस एमपीओ का कार्यक्षेत्र मंडल के चार जिलों गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर है। इस एमपीओ ने विगत डेढ़ साल से कार्य करना शुरू किया है और इस कम अवधि में ही चारों जिलों में 500 गांवों की 25 हजार महिलाएं शेयरहोल्डर बन चुकी हैं। वर्तमान में एमपीओ द्वारा 500 मिल्क पूलिंग पॉइंट्स के माध्यम से प्रतिदिन करीब 62 हजार लीटर दूध का संकलन किया जा रहा है। इन महिला शेयरहोल्डर्स ने अब तक 1.66 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी पूंजी जुटाई है। एमपीओ से जुड़ी महिलाओं की औसत आमदनी की बात करें तो वे प्रतिमाह सात से आठ हजार रुपये की आय घर बैठे प्राप्त कर रही हैं।

श्री बाबा गोरखनाथ कृपा एमपीओ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धनराज साहनी बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिक से अधिक पशुपालक महिलाओं को शेयरहोल्डर बनाने और दूध संग्रह बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों की मदद ली जा रही है। पूरी उम्मीद है कि मार्च 2026 तक गोरखपुर मंडल के 300 और गांवों की दूध उत्पादक महिलाएं एमपीओ से जुड़ जाएंगी और इसके साथ शेयरहोल्डर की संख्या कुल 40 हजार हो जाएगी।

10 लाख से अधिक कमाने वाली 10 महिलाएं

श्री बाबा गोरखनाथ कृपा एमपीओ की शेयरहोल्डर बनकर पशुपालक ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ चुकी हैं। दूध उत्पादन और संग्रह के कार्य से जुड़कर वे आय अर्जित कर पारिवारिक आमदनी में इजाफा करने में सक्षम हो रही हैं। एमपीओ के सीईओ बताते हैं कि डेढ़ साल में ही 1445 हजार शेयरहोल्डर महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। इन सभी ने एक लाख से अधिक का आय अर्जित किया है। दस महिलाएं तो ऐसी भी हैं जिन्होंने सालभर में 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य का दूध जमा कराया है। एमपीओ की महिला शेयरहोल्डर को कंपनी की तरफ से पशु आहार और खनिज मिश्रण, पशुओं के थनैला रोग जांच, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान पंजीकरण की भी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा उन्हें पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर करने और अधिक दूध उत्पादन से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

एमपीओ से जुड़कर 3 से 10 हुई गायों की संख्या, एक साल में 11.50 लाख रुपये की आय : कौशल्या

शनिवार को लखनऊ में पशुपालन विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन पशुपालकों का अनुभव सुना, उनमें श्री बाबा गोरखनाथ कृपा एमपीओ की लखपति दीदी, बरही निवासी कौशल्या भी शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि पहले उनके पास तीन गाय थीं। एमपीओ से जुड़ने के बाद अब दस गाय हैं। वह प्रतिदिन 70 लीटर दूध एमपीओ में जमा करती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वह एक साल में 11.50 लाख रुपये की आय अर्जित कर चुकी हैं।

प्रशिक्षण से नेतृत्व कौशल निखारने की पहल

श्री बाबा गोरखनाथ कृपा एमपीओ के सीईओ धनराज साहनी के मुताबिक एमपीओ की सदस्य महिलाओं में नेतृत्व कौशल का विकास करने के लिए प्रशिक्षण देने की भी पहल की जा रही है। इसी सिलसिले में विगत दिनों गोरखपुर और देवरिया जिले की दुग्ध उत्पादक दीदियों को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से आए प्रशिक्षक सरबजीत भट्टाचार्य और प्रज्ञा द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

*दिव्यांग के साथ छिनैती करने वाले हिस्ट्रीशीटर को तिवारीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर । कहते हैं कि बदमाश कितना ही शातिर क्यों ना हो लेकिन वह एक ना एक दिन पुलिस के हत्थे जरूर लग जाता है। तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा की सक्रियता से 9 जुलाई की शाम को करीब 8:00 बजे गाजीपुर का रहने वाला एक दिव्यांग व्यक्ति इलाज करने के लिए गोरखपुर आया था वह अभी ऑटो से उतरकर किराया दे रहा था की एक बदमाश दिव्यांग के हाथ से थैला छीनकर भाग गया, जिसमें 5500 नगद थे, वादी ने घटना की लिखित सूचना 11 जुलाई को तिवारीपुर थाने पर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा ने घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया । टीम ने तिवारीपुर क्षेत्र में लगे 50 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गोलू पुत्र दीपचंद निवासी सूरजकुंड डोमखाना थाना तिवारीपुर बताया।

पकड़े गए बदमाश का जब पुलिस ने अपराधी के रिकार्ड खंगाल तो उसकी खिलाफ 14 मुकदमे पंजीकृत थे वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी आखिरकार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उसके पास से छीने गए 3900 रुपये नगदी रुपए भी बरामद किया।

पुलिस की इस कार्रवाई से गैर जनपद से आए व्यक्ति ने राहत की सांस ली क्योंकि वह ना उम्मीद हो चुका था कि उसका खोया हुआ पैसा उसे मिलेगा लेकिन शायद उसे नहीं मालूम है कि प्रदेश में योगी सरकार है और अब बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर नहीं बच सकता है पीड़ित ने गोरखपुर पुलिस की जमकर प्रशंसा की।

गिरफ्तार करने वाली टीम में जाफरा बाजार चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक रोहित कुमार ,कांस्टेबल सूर्यदीप कुशवाहा, कांस्टेबल आनंद यादव कांस्टेबल रोहित गुप्ता शामिल रहे।