स्कूल चलो अभियान रैली से गूंजा नगरा: प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति विकास की आधारशिला है – दीपक सिंह
संजीव सिंह बलिया!नगरा: 9 जुलाई – प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति विकास की आधारशिला है" इस उद्घोष के साथ आज नगरा नगर में ‘स्कूल चलो अभियान’ की रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक नगरा के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी आर. पी. सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा परिसर से हुई, जो पृथ्वीराज चौहान चौक होते हुए आर एन इंटरनेशनल स्कूल के पास से गुजरते हुए प्राथमिक विद्यालय चचयां में संगोष्ठी के साथ सम्पन्न हुई। रैली में स्कूली बच्चों ने “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे” कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार' ‘हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’
‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’ ‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा' जैसे नारे लगाते हुए हाथों में प्रेरक तख्तियां लेकर शिक्षा का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। संगोष्ठी में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दीपक कुमार सिंह ने कहा कि — “प्राथमिक शिक्षा किसी भी व्यक्ति के समग्र विकास की नींव होती है। इससे न केवल ज्ञान प्राप्त होता है, बल्कि जीवन को दिशा भी मिलती है।” खंड शिक्षा अधिकारी आर. पी. सिंह ने सरकार की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा —“बच्चों के जीवन में तर्क, चिंतन और वैज्ञानिक सोच के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसी उद्देश्य से नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार कानून के तहत विद्यार्थियों को मिड-डे मील, किताबें, यूनिफॉर्म, जूते-मोज़े, फल, दूध आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।” कार्यक्रम में दयाशंकर राम, ब्रजेश कुमार सिंह,मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, बीरेंद्र प्रताप यादव, ओमप्रकाश, सुधीर तिवारी,अटेवा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सुदीप तिवारी, हेमंत यादव,अशोक चौहान, जनार्दन तिवारी,सत्यप्रकाश सिंह,उमेश सिंह, दयाशंकर, बालचंद, कृष्णा कुशवाहा (सभासद), लालबहादुर सिंह (सभासद) समेत नगर पंचायत नगरा के सभी विद्यालयों के शिक्षकगण व विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव सिंह ,बच्चा लाल, शिव कुमार ,निर्मल, दुर्गेश प्रजापति, बृजेश आदि का विशेष योगदान रहा। आभार ज्ञापन बीरेंद्र प्रताप यादव द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
Jul 09 2025, 22:53