*ईंट से महिला का सर फोड़ कर हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार*
![]()
खजनी गोरखपुर।।थाने के पास स्थित कंपोजिट स्कूल की बाउंड्री के समीप महिला की कनपटी पर ईंट से मारकर हत्या करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई के बाद उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
महिला के पिता ने खजनी थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी सोनी निषाद पत्नी अनूप निषाद अपनी ससुराल हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के छपियां से अपने मायके हरनहीं आ रही थी। इस दौरान बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरनहीं कस्बे के निवासी प्रेम जायसवाल के पुत्र सचिन जायसवाल ने पुराने परिचय का हवाला देकर खजनी कस्बे में जबरदस्ती जरूरी बातचीत करने का हवाला देकर रास्ते में रोक लिया था। तथा बातचीत के बहाने से स्कूल परिसर में ले जा कर युवक ने महिला की कनपटी पर ईंट से मारकर उसे मृत समझ कर फरार हो गया था। महिला के पिता एवं सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक महिला से एक तरफा प्यार करता था, किंतु पिता ने अच्छा रिश्ता देखकर बिटिया की शादी कर दी थी।
महिला अपने ससुराल में खुशहाल थी, वह आरोपी युवक के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी, किंतु एक तरफा प्रेम करने वाले कुंठित युवक को महिला की खुशहाली बर्दाश्त नहीं हो रही थी। यही वजह है कि पहले उसने झांसा देकर पुराने परिचय का हवाला देकर महिला को जरूरी बातचीत के बहाने से एकांत स्थान पर ले जा कर महिला का सिर ईंट से फोड़ कर उसे मृत समझ कर फरार हो गया था।
गंभीर रूप से घायल महिला का गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
इस बीच पिता की तहरीर पर खजुरी पुलिस ने थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 239/2025 में बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी, आखिरकार पुलिस ने अपराह्न 3 बजे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
Jul 09 2025, 19:29