डा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 125 वें जन्मदिन पर संगोष्ठी तथा पौधारोपण
![]()
बलरामपुर। 7 जुलाई डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 125 में जन्म दिवस पर नगर तुलसीपुर भाजपा कार्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा की प्रदेश समिति की सदस्य शेरावाली शुक्ला रही।
इस विशेष कार्यक्रम में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सिंह ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र सेवा के सिद्धांतों पर वह आत्म बलिदान की प्रेरणादायक मिसाल है उनके विचार आज के समय में हमें राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देता है।
विचार गोष्ठी के कार्यक्रम के उपरांत जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पार्टी के निर्देश पर तुलसीपुर मंडल में आयोजित विचार गोष्ठी में होकर उनके विचारों और राष्ट्र के प्रति आदित्य योगदान पर चर्चा मैं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत पर्यावरण कि दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य शेरावाली शुक्ला जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह, विजय प्रताप सोनी संतोष जायसवाल राम जी आर्य श्याम बिहारी अग्रहरि राधेश्याम चौरसिया राधेश्याम कौशल चौधरी जितेंद्र सिंह अशोक यादव अनिल यादव कमलदेव आर्य इष्ट देव आर्य सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jul 08 2025, 12:44