राष्ट्रीय ध्वज का अपमान तथा प्रशासनिक लापरवाही को लेकर सनातन जागृति मंच में ज्ञापन सौंपा
![]()
बलरामपुर। तुलसीपुर 5जुलाई- जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा, नगर बीते गुरुवार को मुहर्रम की सातवीं अलम के जुलूस में समय की बाध्यता के साथ ही राष्ट्र ध्वज के अपमान व प्रशासनिक लापरवाही के मुद्दे पर नगर की एकता व शांति को कायम रखे जाने व धार्मिक जलूसों को पूरी सावधानी के साथ बिना किसी व्यवधान के समापन कराए जाने की शासन के गाइडलाइंस के अनुसार कार्य न किए जाने व सरकार को बदनाम किए जाने के प्रयास को लेकर सनातन जागृति मंच के तत्वाधान में जिलाधिकारी को सम्बोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत को सौंपा।
संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जुलूस में प्रशासन द्वारा तय दिशानिर्दशों के उल्लंघन पर शुक्रवार की शाम को सनातन जागृति मंच की एक बैठक हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में हुई जिसमें सारे सदस्यों में बहुत ही आक्रोश था।जुलूस तेज़ आवाज में बज रहे डी जे की पुलिस द्वारा ध्वनि तीव्रता कम कराई गई, लेकिन राष्ट्र ध्वज के अपमान व सड़कों पर तेज गति से दौड़ा रहे बाइकों पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही और पीस कमेटी की बैठक में केवल ताज़ियादारों को ही बुलाकर मात्र औपचारिकता की गई।प्रशासन की लापरवाही का आलम ये था कि जुलूस जिसे सांयकाल 3बजे निकाला जाना था, वो सांयकाल 6 बजे निकाला गया तथा पूरे नगर की बिजली इस भीषण गर्मी में 4 बजे से ही काट दी गई, जबकि नई बाज़ार की बिजली बलरामपुर चौराहा स्थित बिजलीघर से आती है और पुरानी बाज़ार अर्थात रेलवे क्रासिंग के उत्तर की बिजली शुगर मिल के पास स्थित बिजलीघर से आती है,जुलूस के साथ बिजली कर्मी भी रहते है तो फिर पूरे नगर की बिजली इस भीषण व उमस भर गर्मी में एक साथ काटने का क्या औचित्य है।
आगामी दिनों में कई धार्मिक जुलूस निकलेंगे तो ऐसी व्यवस्था को बदला जाए जिसके कारण मुश्किलों को कम किया जा सकता है।मुहर्रम के दिन प्रशासन को लापरवाही छोड़ कर पूरी तरह से मुस्तैद रहकर त्यौहार को सम्पन्न कराए और सातवीं अलम जुलूस के दिन किए गए प्रशासनिक लापरवाही की जांच कराई जाए।शिव कुमार बाल्मीकि,राम दयाल सोनी,विजय प्रताप सोनी,व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,राधेश्याम चौरसिया,प्रदीप गुप्ता,जय सिंह,हरि शरण बहादुर एडवोकेट, रुद्रेशविक्रम एडवोकेट,सुनील कनौजिया एडवोकेट,मिथलेश गिरी, राम कुमार पाण्डेय एडवोकेट, उदय अग्रहरि, शुभम पाण्डेय,राजू अग्रहरि,सत्यम,रूप चन्द्र गुप्ता,राज कुमार मोदनवाल,पवन कुमार, सभाजीत शुक्ल सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
Jul 07 2025, 14:30