*तहसील समाधान दिवस में पहुंचे 61 फरियादी, 7 मामले मौके पर निस्तारित हुए*
![]()
खजनी तहसील में आयोजित जुलाई महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष कुल 61 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए, जिनमें 32 मामले भूमि विवादों के तथा 15 मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए शेष 7 मामले अन्य विभागों से संबंधित पाए गए, मौके पर 7 मामलों का समाधान करा दिया गया।
इस दौरान छितौनी बुजुर्ग गांव के निवासी रामधारी ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि लेखपाल और कानूनगो ने उन्हें मृतक दर्शा कर उनकी 20 डिसमिल जमीन को एक महिला के नाम पर वरासत कर दिया है, जबकि वह जीवित हैं, एसडीएम ने बताया ऐसा कंप्यूटर ने नाम दर्ज करते हुए गलती से हो गया है, स्थगन आदेश दे दिया गया है जमीन पुनः उन्हीं के नाम पर हो जाएगी। गहना गांव के निवासी श्रीकांत यादव ने बताया कि धारा 24 में उनकी जमीन के पत्थर नस्ब का आदेश वर्ष 2022 में हुआ, किंतु अब तक पत्थर नस्ब नहीं हुआ, लेखपाल कानूनगो ने उनके विरोधी पक्ष को उनके हिस्से से लगभग 6 कट्ठे जमीन अधिक नाप कर दे दी है। उनकी शिकायत पर तहसील प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। डोहरियां गांव के निवासी दीनानाथ मोदनवाल ने गांव की पोखरी और खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, एसडीएम ने सभी मामलों में मौके पर पहुंच कर जांच और समाधान कराने का आदेश दिया।
समाधान दिवस में दिवस प्रभारी तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Jul 05 2025, 18:09