सातवीं मुहर्रम : इमाम हुसैन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ी सबसे बड़ी जंग

गोरखपुर। गुरुवार ‘जिक्रे शुहदाए कर्बला’ महफिलों के नाम रहा। उलमा किराम ने दीन-ए-इस्लाम, शहादत और कर्बला के बाबत विस्तार से बयान किया। सातवीं मुहर्रम को करीब एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में ‘जिक्रे शुहदाए कर्बला’ महफिलों का दौर जारी रहा। मुहर्रम की सातवीं तारीख को जालिम यजीदियों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों के लिए पानी पर रोक लगा दी थी। कर्बला का वाकया सुनकर अकीदतमंद इमाम हुसैन की याद में डूब गए। फातिहा ख्वानी हुई। रहमतनगर में लंगरे हुसैनी बांटा गया। वहीं गौसे आजम फाउंडेशन के समीर अली, मो. फैज, रियाज अहमद, मो. जैद, अमान अहमद, मो. जैद कादरी, अहसन खान ने गोरखनाथ में लंगरे हुसैनी बांटा।

महिलाओं की महफिल में लगा या हुसैन, या हुसैन का नारा

सातवीं मुहर्रम को न्यू कॉलोनी तुर्कमानपुर में मुस्लिम महिलाओं की जिक्रे शुहदाए कर्बला महफिल हुई। महिलाओं की जुबां पे या हुसैन, या हुसैन का नारा जारी रहा। मुख्य वक्ता शिफा खातून ने कहा कि अल्लाह के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी जंग लड़ी और इंसानियत व दीन-ए-इस्लाम को बचाने के लिए अपने साथियों की कुर्बानी दी। शहादत-ए-इमाम हुसैन ने दीन-ए-इस्लाम की अजमत को कयामत तक के लिए बचा लिया। पूरी दुनिया को पैगाम दिया कि अन्याय व जुल्म के सामने सर झुकाने से बेहतर है सर कटा दिया जाए। यह पूरी दुनिया के लिए त्याग व कुर्बानी की बेमिसाल शहादत है। महफिल में सना फातिमा, सादिया नूर, फिजा खातून, शिफा नूर, अलीशा खान, गुल अफ्शा खातून, मुबश्शिरा, मुअज्जमा आदि मौजूद रहीं।

जाफरा बाजार में लगी पोस्टर प्रदर्शनी 'हमारे हैं हुसैन'

जाफरा बाजार में पोस्टर प्रदर्शनी 'हमारे हैं हुसैन' लगाई गई। लोगों को इमाम हुसैन की तालीमात से अवगत कराया गया। कारी मुहम्मद अनस रजवी व हाफिज रहमत अली निजामी ने कहा कि जालिम यजीद को सत्य से हमेशा भय रहा, इसलिए अपनी कूटनीति से उसने कर्बला के मैदान में पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के परिवारजन एवं समर्थकों को अपनी फौज से तीन दिनों तक भूखा प्यासा रखने के बाद शहीद करा दिया। पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया है कि कोई बंदा मोमिने कामिल तब तक नहीं हो सकता जब तक कि मैं उसको उसकी जान से ज्यादा प्यारा न हो जाऊं और मेरी औलाद उसको अपनी जान से ज्यादा प्यारी न हो और मेरे घराने वाले उसको अपने घराने वालों से ज्यादा महबूब न हों।

महफिल जिक्रे शुहदाए कर्बला जारी

गाजी मस्जिद गाजी रौजा में महफिल जिक्रे शुहदाए कर्बला के तहत मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन ने कहा कि अहले बैत (पैगंबर के घर वाले) से मुहब्बत करने वाला जन्नत में जाएगा। हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें इंसानियत का शिक्षा देती है। पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि जो शख्स अहले बैत से दुश्मनी रखता है वह मुनाफिक है।

रसूलपुर जामा मस्जिद में मौलाना जहांगीर अहमद ने कहा कि इस्लाम की तारीख शहादतों से भरी पड़ी है। पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए इस्लाम को समझना है तो पहले कर्बला को जानना बेहद जरूरी है। इमाम हुसैन हक की जंग तभी जीत गए थे जब सिपहसालार ‘हुर' यजीद की हजारों की फौज छोड़कर मुट्ठी भर हुसैनी लश्कर में अपने बेटों के साथ शामिल हो गए थे। हुर जानते थे कि इमाम हुसैन की तरफ जन्नती लोग हैं और यजीद की तरफ जहन्नमी लोग हैं।

गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद ने कहा कि इमाम हुसैन के साथ मक्का शरीफ से इराक की ओर सफर करने वालों में आपके तीन पुत्र हजरत अली औसत (इमाम जैनुल आबेदीन), हजरत अली अकबर, छह माह के हजरत अली असगर शामिल थे। इमाम हुसैन के काफिले में कुल 91 लोग थे। जिसमें 19 अहले बैत (पैगंबरे इस्लाम के घर वाले) और अन्य 72 जांनिसार थे। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में अमन, अमान व तरक्की की दुआ मांगी गई।

दिव्यांग युवक को बीते वर्ष से नहीं मिल रही पेंशन, खर्च चलना मुश्किल हुआ

खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक क्षेत्र के खुटभार गांव के रहने वाले संतोष कुमार पैरों से दिव्यांग है। एक सड़क दुघर्टना में वर्षों पहले पैर से दिव्यांगता के शिकार हो गए हैं। बीते वर्ष 2010 से ही उन्हें विकलांग पेंशन मिलती थी, जो कि अब नहीं मिल रही है।

पैर से लाचार संतोष कुमार ने बताया कि पहले उन्हें केवाईसी कराने के लिए कहा गया तो उन्होंने काॅमन सर्विस सेंटर पर पहुंच कर केवाईसी करा दिया। फिर उन्हें एनपीसीआई कराने को कहा गया तो उन्होंने वह भी करा दिया। लेकिन जब उसके बाद भी उन्हें पेंशन नहीं मिली तो जिले पर समाज कल्याण विभाग में पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया। जहां उन्हें बताया गया कि उनका एनपीसीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, आनलाइन शो नहीं कर रहा है।

जिले से लेकर बैंक और ब्लॉक का चक्कर लगा कर थक हार कर संतोष कुमार ने जब खजनी ब्लॉक पर जा कर पता किया तो उन्हें बताया गया कि उनका एनपीसीआई पूरा हो चुका है।संतोष कुमार ने बताया कि तब से वह पेंशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्कूल खुल गए हैं, फीस, कांपी, किताब, ड्रेस, बैग आदि की व्यवस्था करनी है। घरेलू खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने बताया कि पहले हर 6 महीने में पेंशन मिलती थी, फिर हर तीसरे महीने मिलने लगी। लेकिन इस बार पिछले वर्ष से ही पेंशन नहीं मिली है।

इस संदर्भ में खजनी के एडीओ समाज कल्याण गौरव चौधरी ने बताया कि सभी की पेंशन मिलेगी अभी जांच का काम चल रहा है।फंड रिलीज होते ही डीबीटी के जरिए सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में रकम पहुंच जाएगी।

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, गांवों में सफाई और छिड़काव नहीं

खजनी गोरखपुर।मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव के कारण बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण इलाके में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है, अस्पतालों के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की आमद भी अचानक बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर लोग मेडिकल स्टोर्स, प्राइवेट अस्पतालों तथा छोला झाप डाॅक्टरों के पास भी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। खजनी पीएचसी के मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर एखलाक ने बताया कि इन दिनों बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी, त्वचा रोग और माइल्ड डायरिया से पीड़ित मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। अस्पताल में उनकी जांच के बाद इलाज के लिए उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं।

बताया गया कि पीएचसी के ओपीडी में प्रतिदिन इलाज के लिए 125 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। कुछ इसी प्रकार हरनहीं सीएचसी के ओपीडी में भी रोजाना 150 से अधिक रोगियों के पहुंचने की जानकारी दी गई है। इसके अलावां प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स पर भी लोग दवा इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बीमार लोगों में डोहरियां के युनूस ने बताया कि इस समय उनके परिवार में सभी लोग बुखार से पीड़ित हैं। इसी प्रकार आशापार गांव के रामप्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें तथा उनके बड़े बेटे को बीते एक हफ्ते से बुखार आ रहा है, दवा खाने पर ठीक हो जाता है पर दवा का असर खत्म होते ही फिर बुखार चढ़ जाता है। कुछ इसी प्रकार अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे ध्रुव कुमार, मिठाईलाल, सलहंता, मनोरमा और सुधा देवी ने भी अपने बीमार होने की जानकारी दी है। साथ ही बेलडांड़, गुलउर, विनायका, कटघर, धुवहां, सोहरां,सहसीं, भिटहां, पल्हीपार, सतुआभार समेत दर्जनों गांवों के लोगों में रविशंकर, अवधेश, अरविंद, विशाल,अनिल,अभय,सुधीर, रोहित, विकास, पप्पू, मयंक, शिवम, प्रमोद आदि ने रोष जताते हुए बताया कि गांवों में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।

बरसात में हर तरफ घनी झाड़ियां उग गई हैं। खुली नालियों तथा पानी से भरे छोटे बड़े गड्ढों में मच्छर पनप रहे हैं, सफाई और छिड़काव भी नहीं होता है।पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि पीएचसी में आने वाले सभी मरीजों का उचित इलाज जांच परामर्श और दवाएं दी जा रही हैं। लोगों को मौसमी बीमारियों से बचने,खुले में न सोने, मच्छरदानी लगाकर सोने तथा उबाल कर ठंडा करके साफ पानी पीने की सलाह भी दी जा रही है।

गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10जुलाई को

2 जुलाई ,2025 गोरखपुर । गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सप्त दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन भी किया गया जो 4 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक चलेगा।यह जानकारी देते हुए गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई ,2025 को गुरु पूर्णिमा के दिन प्रातः काल 5.00 बजे से 6.00 बजे तक महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को रोट अर्पण तथा पूजन के बाद मंदिर परिसर में स्थित सभी देव विग्रहों, समाधि स्थलों की विशेष पूजा के उपरान्त आरती की जाएगी।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में पूर्वाह्न 11:30 बजे से मध्याह्न 12:30 बजे तक मनाया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भजन 11.30 से प्रारंभ हो जाएगा। गुरुपूर्णिमा पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज शिष्यों और श्रद्धालुओं को आशीष से अभिसिंचित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से भंडारा का आयोजन होगा।

योगी कमलनाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर दिनांक 4 जुलाई दिन शुक्रवार से गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। प्रयागराज से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री शांतनु जी महाराज श्रद्धालुओं को 4 जुलाई से अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का अमृतपान कराएंगे। श्रीराम कथा की पूर्णाहुति गुरु पूर्णिमा के दिन 10 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे होगी। तथा श्रीराम कथा इस दिन प्रातः 9 बजे से 11:30 बजे तक ही होगी।

फतेहपुर में मुतवल्लीओ के साथ बैठक में बोले अध्यक्ष अब्दुल्ला, कानून को ना ले हाथ में, कमेटी को दे सूचना

गोरखपुर । मोहर्रम का महीना शुरू होने से पहले ही इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी लगातार मुतवल्लीओ से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इसको लेकर कमेटी के लोग खुद मुतवल्लीओ से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना और अभी 22 जून को एक बड़ी बैठक मुतवल्लीओ के साथ आयोजित की गई थी। जिसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे । मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में फतेहपुर मेडिकल कॉलेज रोड वीर अब्दुल हमीद पीजी कॉलेज के मीटिंग हॉल में एक बड़ी बैठक रखी गई। जिसमें पिपराइच, गुलरिहा, चिलुआताल और शाहपुर के लगभग डेढ़ सौ मुतवल्लीओ ने बैठक में भाग लिया। 

बैठक के दौरान मुतवल्लीओ को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि कानून को अपने हाथ में ना ले, आपकी जो भी समस्याएं हैं वह कमेटी को बताएं कमेटी जिला प्रशासन से संपर्क करके उसे समस्या का समाधान करेगी । ऐसी बहुत सी समस्याएं को कमेटी के लोगों ने जिला प्रशासन के सहयोग से उसे हल कराने का काम भी किया है । जुलूस में किसी तरह का आपत्तिजनक नारा ना लगाए, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो, इसका विशेष ध्यान दें । शासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया गया है उसका पालन करें, कमेटी आपकी हर समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेगी।

 बैठक के दौरान जुलूस के समय को लेकर भी चर्चा की गई की जुलूस को समय से निकाला जाए और समय से संपन्न कराया जाए जुलूस के आगे पीछे होने वाली बड़ी समस्या का भी बैठक के दौरान समाधान निकाला गया। यह समस्या जुलूस के दौरान अक्सर होती थी और विवाद की स्थिति पैदा होती थी हर छोटी बड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न हो।

जिला प्रशासन ने आज सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के इस कार्यों की जमकर प्रशंसा कर रही है।

 बैठक में प्रमुख रूप से कमेटी के उपाध्यक्ष दिलदार हुसैन, महासचिव पार्षद उज्जैर अहमद, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, आबिद अली, मंजूर आलम, पार्षद बरकत अली, रियाज अहमद, शोहराब चौधरी, पूर्व पार्षद नबीउल्लाह अंसारी, नूर मोहम्मद रफीक चौधरी साजिद अली सफी अहमद मोहसिन मुन्ना फिरोज मोहम्मद अली नवी भाई शान मोहम्मद फखरुद्दीन मकसूद इरफान घोषी,रफीक,याकूब आजम ,लालो भाई ,भोला, रिजवान भाई, वसीम, सोनू ,गौसे आजम, तौफीक,गुलाम, शाहबाज ,अफजल, सद्दाम भाई, तसलीम समेत अन्य मौजूद रहे।

लेविन्स एकेडमी में कल होगा प्रकाश नरायन श्रीवास्तव बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज

गोरखपुर।योनेक्स सनराइज प्रकाश नारायण श्रीवास्तव मेमोरियल प्रथम यूपी स्टेट सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज कल से लेविन्स एकेडमी धरमपुर ,गोरखपुर में होगा । महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के देवी शंकर सभागार में गोरखपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष मंकेश्वर नाथ पांडे एवं सचिव राजित श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में कहा कि

इस प्रतियोगिता में बालक बालिका को मिलाकर कुल पांच तरह की स्पर्धाएं होगी ।जिसमें पुरुष एकल, पुरूष युगल, महिला एकल ,महिला युगल तथा मिश्रित युगल की प्रतियोगिता होगी ।

इस प्रतियोगिता में 150 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । जिनमें प्रमुख रूप से आयुष अग्रवाल, नीर नेहवाल, सोनाली मिश्रा, तुषार गगन, नेहा, तनीषा सिंह गोरखपुर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्या यादव आदि खिलाड़ी भाग लेंगे । यह प्रतियोगिता नॉकआउट सिलेक्शन प्रतियोगिता होगी ।खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन पूर्वी क्षेत्र इंटर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया जाएगा ,जो प्रतियोगिता झारखंड में आयोजित की जाएगी।

गोरखपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष मनकेश्वर नाथ पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह प्रतियोगिता लेविन्स बैडमिंटन अकैडमी निकट लिटिल फ्लावर स्कूल धरमपुर, गोरखपुर में आयोजित होगी । प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि एक लाख रुपया है, जो सभी वर्गों में सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंचने वाली खिलाड़ियों में बांटी जाएगी ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 4 जुलाई 2025 को सायंकाल 4:00 बजे पिपराइच विधानसभा के विधायक महेंद्र पाल सिंह द्वारा किया जाएगा । पुरस्कार वितरण 6 जुलाई को होगा ।

इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय अंपायर कानपुर के रवि कुमार दीक्षित होंगे ।निर्णायकों में अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, चंदन तिवारी ,राहुल घोष, मनीष कुमार, वंदना यदुवंशी, रेखा गुप्ता ,सुधांशु गंगवार ,सत्यम त्रिपाठी आदि होंगे। मैच कंट्रोलर की भूमिका में कानपुर के सलमान अहमद होंगे ।

इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओपी सिंह, शशिभूषण श्रीवास्तव,संजय मोहन त्रिपाठी, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,दिलीप पांडेय, विवेकानंद मिश्र ,सुशील त्रिपाठी, डॉ चंदन सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा सूर्यकांत शर्मा,राजीव रंजन आदि लोग तन्मयता से लगे हुए हैं ।

सिर्फ इलाज ही नहीं सम्पूर्ण आरोग्य प्रदान करना हो लक्ष्य

गोरखपुर। जिले के नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सपेंडेड सर्विस पैकेज को लेकर सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में बुधवार को रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा ने कहा कि जो भी मरीज या लाभार्थी सरकारी तंत्र में आते हैं उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के साथ साथ उनका सही तरीके से फॉलो अप किया जाना चाहिए। हमारा लक्ष्य सिर्फ मरीज का इलाज करना ही नहीं, बल्कि उसे सम्पूर्ण आरोग्य प्रदान करना हो। सीएमओ ने बताया कि समन्वित और सामूहिक प्रयासों से नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। तेईस में से बीस केंद्रों पर डिजिटल पर्चे बनने लगे हैं। साथ ही जांचों की सुविधा भी बढ़ी है।

सीएमओ डॉ झा ने कहा कि अगर हमारे स्वास्थ्य केंद्र पर कोई उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की महिला आती है तो न केवल उसकी स्क्रीनिंग कर प्राथमिक चिकित्सा देनी है, बल्कि उसका लगातार फॉलो अप और प्रबंधन किया जाना चाहिए। इसके लिए हमारे प्रत्येक केंद्र के पास एचआरपी की सूची होनी चाहिए। साथ ही आशा और एएनएम के पास भी उनके क्षेत्र की एचआरपी की अद्यतन सूची होनी चाहिए जिसके आधार पर वह निरंतर फॉलो अप करें। इसी प्रकार टीबी के मरीजों में हमे देखना होगा कि कौन से मरीज सहरुग्णता के कारण जटिलताओं वाली श्रेणी में हैं। ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि मृत्यु के जोखिम को कम किया जा सके।

अन्य सभी गैर संचारी बीमारियों जैसे मधुमेह, बीपी, कैंसर आदि की स्क्रीनिंग और फॉलो अप से समुदाय को आरोग्य प्रदान किया जा सकता है।

प्रशिक्षण कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ गरिमा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की पुरानी अवधारणा अब बदल चुकी है। अब चिकित्सक की भूमिका सिर्फ रिपोर्ट देखने और दवा लिखने तक नहीं रह गई है। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से मरीज और लाभार्थी को जोड़ते हुए उसका निरंतर फॉलो अप किया जाना चाहिए। एक ऐसा मैकेनिज्म विकसित हो कि जो मरीज या लाभार्थी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचे वह संदर्भन के बाद भी सही दिशा में सेवाओं का लाभ पा सके। उसका सामुदायिक फॉलो अप भी किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, शहरी स्वास्थ्य मिशन के समन्वयक सुरेश सिंह चौहान और विभिन्न केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए- विजय कुमार श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश। में योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को बंद करने संबंधी सरकार के आदेश की प्रतियॉ जलाई। इस अवसर पर उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार बड़ी मात्रा में पाठशाला बंद कर रही है और उससे कहीं अधिक मात्रा में मधुशालाएं खोल रही है जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से लगभग 26हज़ार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए तथा 27हज़ार से ज्यादा स्कूल फिर से बंद करने की योजना है, वहीं दूसरी तरफ 2024 में 27308 मधुशालाएं खोली गई। हम उत्तर प्रदेश में पाठशालाओं को बंद कर मधुशालाओं को खोलने की राजनीति नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में बड़ी मात्रा में में सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए तथा सरकार मीडिया में यह नैरेटिव बना रही है कि हम केवल 4000 सरकारी स्कूल बंद करने जा रहे हैं जबकि यह केवल पहले चरण का आंकड़ा है इनकी असली योजना 27000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की है।

जिला प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं शराब है। पिछले साल यह सरकार उत्तर प्रदेश वालों को 52000 करोड़ की शराब पिला दी, उसके बाद भी इसे चैन नहीं है। इस बार उसने लक्ष्य रखा है कि हम उत्तर प्रदेश वालों को ₹55000 करोड़ की शराब पिलाएंगे, भले ही उनके घर बर्बाद हो जाएं, परिवार लुट जाए। यदि आज हम चुप रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर परचून की दुकान और ठेले पर शराब बेंचेगी और पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को शराब में डुबो देगी।

प्रदर्शन करने वालों में रमेश शर्मा अमिताभ जायसवाल रीतू सागर अंगद यादव अनिरुद्ध श्रीवास्तव राजेश राजभर मोहम्मद कलीम फजिल अहमद धनन्जय श्रीवास्तव आशीष कुशवाहा रतन अनिरुद्ध यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गोरखपुर में मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

गोरखपुर।सपा सांसद डिंपल यादव गोरखपुर में गौरव प्रकाश की माता महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष मीना यादव के निधन पर शोक जताने पहुँचीं , वहीं सपा नेता आशुतोष गुप्ता के पिता पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता का निधन हुआ था उनके भी आवास पहुंचीं डिंपल यादव,सपा सांसद ने शोकाकुल परिवारों के प्रति जताई संवेदना, मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने देश में महिलाओं, युवाओं समेत सभी को निराश किया है। लोगों से बीजेपी ने जो भी वादे किए थे उसे पूरा न करके उसने लोगों को निराश किया है।यही नहीं बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोधी दल के नेताओं के साथ, ऐसे आचरण पेश किए जा रहे हैं जिसका लोकतंत्र में कहीं कोई स्थान नहीं है। पिछले दिनों गोरखपुर आया समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ऐसे ही संविधान विरुद्ध आचरण का शिकार हुआ। जबकि विरोधी दल के नेताओं को भी हक है कि वह किसी भी क्षेत्र में पीड़ित- परेशान नागरिकों का हाल जान सकें। लेकिन गोरखपुर में उनके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव समेत प्रतिनिधि मंडल के लोग व्यापारियों से मुलाकात करने जा रहे थे उनके साथ हुई घटना सविधान के विरुद्ध है।

समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। सबको साथ लेकर चलती है। डिंपल यादव बुधवार को गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आई थी। सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव अवधेश यादव रजनीश यादव विजय बहादुर यादव जफर अमीन डक्कु मिर्जा कदीर बेग सुनील सिंह रवि यादव मृत्युंजय यादव बिट्टू आशुतोष गुप्ता मैना भाई अरविंद शुक्ला गौरव प्रकाश सन्तोष यादव सच्चिदानंद यादव राहुल यादव एहतेशाम खान जितेंद्र श्रीवास्तव सन्तोष गौड़ अशोक चौहान अनुप यादव आजम लारी अमित शाही फिरदौस आलम राम आशीष यादव गोली यादव राजन शाही इमरान खान आदि मौजूद रहे।

*16 वर्षीय लड़की का अपहरण मां की शिकायत पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के धाधूपार गांव की रहने वाली महिला रेखा देवी पत्नी राजू निषाद ने खजनी थाने में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी निक्की उर्फ सोनम कुमारी 16 वर्ष 29 जून को दिन में लगभग 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई, मां और परिवार के लोगों ने पहले समझा कि आसपास कहीं गई होगी आ जाएगी, किंतु देर तक जब बेटी वापस नहीं लौटी तो आसपास तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रिश्तेदारी और परिचितों के यहां पता करने के बाद थक हार कर पुलिस को बिटिया के गायब होने की सूचना दी गई।

24 घंटे इंतजार के बाद भी जब बेटी वापस नहीं लौटी तो थाने में पहुंच कर दी गई तहरीर में बताया कि बेटी एक अनजाने फोन नंबर पर किसी से बात किया करती थी। मां ने बताया कि कई बार मना करने पर भी लड़की उसी नंबर पर बातें किया करती थी। अब लड़की का और जिस नंबर पर वह बातें करती थी दोनों स्विच ऑफ बता रहे हैं।नाबालिग लड़की के संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब होने की घटना को थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल केस दर्ज करने का निर्देश दिया।

तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने 30 जून को ही देर रात केस संख्या 235/2025 में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है, जल्दी ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।