दिव्यांग युवक को बीते वर्ष से नहीं मिल रही पेंशन, खर्च चलना मुश्किल हुआ
खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक क्षेत्र के खुटभार गांव के रहने वाले संतोष कुमार पैरों से दिव्यांग है। एक सड़क दुघर्टना में वर्षों पहले पैर से दिव्यांगता के शिकार हो गए हैं। बीते वर्ष 2010 से ही उन्हें विकलांग पेंशन मिलती थी, जो कि अब नहीं मिल रही है।
पैर से लाचार संतोष कुमार ने बताया कि पहले उन्हें केवाईसी कराने के लिए कहा गया तो उन्होंने काॅमन सर्विस सेंटर पर पहुंच कर केवाईसी करा दिया। फिर उन्हें एनपीसीआई कराने को कहा गया तो उन्होंने वह भी करा दिया। लेकिन जब उसके बाद भी उन्हें पेंशन नहीं मिली तो जिले पर समाज कल्याण विभाग में पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया। जहां उन्हें बताया गया कि उनका एनपीसीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, आनलाइन शो नहीं कर रहा है।
जिले से लेकर बैंक और ब्लॉक का चक्कर लगा कर थक हार कर संतोष कुमार ने जब खजनी ब्लॉक पर जा कर पता किया तो उन्हें बताया गया कि उनका एनपीसीआई पूरा हो चुका है।संतोष कुमार ने बताया कि तब से वह पेंशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्कूल खुल गए हैं, फीस, कांपी, किताब, ड्रेस, बैग आदि की व्यवस्था करनी है। घरेलू खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने बताया कि पहले हर 6 महीने में पेंशन मिलती थी, फिर हर तीसरे महीने मिलने लगी। लेकिन इस बार पिछले वर्ष से ही पेंशन नहीं मिली है।
इस संदर्भ में खजनी के एडीओ समाज कल्याण गौरव चौधरी ने बताया कि सभी की पेंशन मिलेगी अभी जांच का काम चल रहा है।फंड रिलीज होते ही डीबीटी के जरिए सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में रकम पहुंच जाएगी।
Jul 04 2025, 18:59