पचपेड़वा को तहसील बनाने की मांग
![]()
बलरामपुर ।पचपेड़वा को तहसील और पिपरा को ब्लॉक बनाने के लिए पूर्व भाजपा विधायक शैलेश सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री के सचिव संजय प्रसाद से मिलकर एक लिखित मांग पत्र सौंप कर शीघ्र ही घोषणा करने की आवाज उठाई है
पूर्व विधायक ने प्रमुख सचिव को मांग पत्र देते हुए कहा कि पचपेड़वा को तहसील बनाने की मांग बहुत वर्षों से लगातार चली आ रही है जो सरकार के सभी मानक को भी पूरा करती है वहीं पर पिपरा को विकासखंड बनाना बहुत जरूरी हो गया क्योंकि विकासखंड क्षेत्र गैसड़ी बहुत ही लंबा क्षेत्र होने के नाते ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचने के लिए लोगों को सैकड़ो किलोमीटर दूर कई कई नाला नदी पार करके पहुंचना पड़ता है और बरसात के दिनों में तो बहुत ही परेशानी लोगों को उठानी पड़ती है
ऐसी स्थिति में तहसील तुलसीपुर से अलग करके पचपेड़वा को नया तहसील बनाया जाए तथा विकासखंड गैसड़ी से काटकर पिपरा को अलग नया विकासखंड बनाया जाए जिससे लाखों लोगों को आसानी पूर्वक सुविधा मिल सकती है विधायक जी के इस मांग पत्र पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा के करने की बात कही है और आशा है यह मांग पूरा भी हो जाएगा।
Jul 04 2025, 15:39