अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, गांवों में सफाई और छिड़काव नहीं
![]()
खजनी गोरखपुर।मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव के कारण बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण इलाके में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है, अस्पतालों के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की आमद भी अचानक बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर लोग मेडिकल स्टोर्स, प्राइवेट अस्पतालों तथा छोला झाप डाॅक्टरों के पास भी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। खजनी पीएचसी के मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर एखलाक ने बताया कि इन दिनों बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी, त्वचा रोग और माइल्ड डायरिया से पीड़ित मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। अस्पताल में उनकी जांच के बाद इलाज के लिए उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं।
बताया गया कि पीएचसी के ओपीडी में प्रतिदिन इलाज के लिए 125 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। कुछ इसी प्रकार हरनहीं सीएचसी के ओपीडी में भी रोजाना 150 से अधिक रोगियों के पहुंचने की जानकारी दी गई है। इसके अलावां प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स पर भी लोग दवा इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बीमार लोगों में डोहरियां के युनूस ने बताया कि इस समय उनके परिवार में सभी लोग बुखार से पीड़ित हैं। इसी प्रकार आशापार गांव के रामप्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें तथा उनके बड़े बेटे को बीते एक हफ्ते से बुखार आ रहा है, दवा खाने पर ठीक हो जाता है पर दवा का असर खत्म होते ही फिर बुखार चढ़ जाता है। कुछ इसी प्रकार अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे ध्रुव कुमार, मिठाईलाल, सलहंता, मनोरमा और सुधा देवी ने भी अपने बीमार होने की जानकारी दी है। साथ ही बेलडांड़, गुलउर, विनायका, कटघर, धुवहां, सोहरां,सहसीं, भिटहां, पल्हीपार, सतुआभार समेत दर्जनों गांवों के लोगों में रविशंकर, अवधेश, अरविंद, विशाल,अनिल,अभय,सुधीर, रोहित, विकास, पप्पू, मयंक, शिवम, प्रमोद आदि ने रोष जताते हुए बताया कि गांवों में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
बरसात में हर तरफ घनी झाड़ियां उग गई हैं। खुली नालियों तथा पानी से भरे छोटे बड़े गड्ढों में मच्छर पनप रहे हैं, सफाई और छिड़काव भी नहीं होता है।पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि पीएचसी में आने वाले सभी मरीजों का उचित इलाज जांच परामर्श और दवाएं दी जा रही हैं। लोगों को मौसमी बीमारियों से बचने,खुले में न सोने, मच्छरदानी लगाकर सोने तथा उबाल कर ठंडा करके साफ पानी पीने की सलाह भी दी जा रही है।
Jul 03 2025, 15:27