गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10जुलाई को
![]()
2 जुलाई ,2025 गोरखपुर । गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सप्त दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन भी किया गया जो 4 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक चलेगा।यह जानकारी देते हुए गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई ,2025 को गुरु पूर्णिमा के दिन प्रातः काल 5.00 बजे से 6.00 बजे तक महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को रोट अर्पण तथा पूजन के बाद मंदिर परिसर में स्थित सभी देव विग्रहों, समाधि स्थलों की विशेष पूजा के उपरान्त आरती की जाएगी।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में पूर्वाह्न 11:30 बजे से मध्याह्न 12:30 बजे तक मनाया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भजन 11.30 से प्रारंभ हो जाएगा। गुरुपूर्णिमा पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज शिष्यों और श्रद्धालुओं को आशीष से अभिसिंचित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से भंडारा का आयोजन होगा।
योगी कमलनाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर दिनांक 4 जुलाई दिन शुक्रवार से गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। प्रयागराज से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री शांतनु जी महाराज श्रद्धालुओं को 4 जुलाई से अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का अमृतपान कराएंगे। श्रीराम कथा की पूर्णाहुति गुरु पूर्णिमा के दिन 10 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे होगी। तथा श्रीराम कथा इस दिन प्रातः 9 बजे से 11:30 बजे तक ही होगी।
Jul 03 2025, 15:26