फतेहपुर में मुतवल्लीओ के साथ बैठक में बोले अध्यक्ष अब्दुल्ला, कानून को ना ले हाथ में, कमेटी को दे सूचना
![]()
गोरखपुर । मोहर्रम का महीना शुरू होने से पहले ही इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी लगातार मुतवल्लीओ से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इसको लेकर कमेटी के लोग खुद मुतवल्लीओ से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना और अभी 22 जून को एक बड़ी बैठक मुतवल्लीओ के साथ आयोजित की गई थी। जिसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे । मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में फतेहपुर मेडिकल कॉलेज रोड वीर अब्दुल हमीद पीजी कॉलेज के मीटिंग हॉल में एक बड़ी बैठक रखी गई। जिसमें पिपराइच, गुलरिहा, चिलुआताल और शाहपुर के लगभग डेढ़ सौ मुतवल्लीओ ने बैठक में भाग लिया।
बैठक के दौरान मुतवल्लीओ को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि कानून को अपने हाथ में ना ले, आपकी जो भी समस्याएं हैं वह कमेटी को बताएं कमेटी जिला प्रशासन से संपर्क करके उसे समस्या का समाधान करेगी । ऐसी बहुत सी समस्याएं को कमेटी के लोगों ने जिला प्रशासन के सहयोग से उसे हल कराने का काम भी किया है । जुलूस में किसी तरह का आपत्तिजनक नारा ना लगाए, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो, इसका विशेष ध्यान दें । शासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया गया है उसका पालन करें, कमेटी आपकी हर समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेगी।
बैठक के दौरान जुलूस के समय को लेकर भी चर्चा की गई की जुलूस को समय से निकाला जाए और समय से संपन्न कराया जाए जुलूस के आगे पीछे होने वाली बड़ी समस्या का भी बैठक के दौरान समाधान निकाला गया। यह समस्या जुलूस के दौरान अक्सर होती थी और विवाद की स्थिति पैदा होती थी हर छोटी बड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न हो।
जिला प्रशासन ने आज सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के इस कार्यों की जमकर प्रशंसा कर रही है।
बैठक में प्रमुख रूप से कमेटी के उपाध्यक्ष दिलदार हुसैन, महासचिव पार्षद उज्जैर अहमद, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, आबिद अली, मंजूर आलम, पार्षद बरकत अली, रियाज अहमद, शोहराब चौधरी, पूर्व पार्षद नबीउल्लाह अंसारी, नूर मोहम्मद रफीक चौधरी साजिद अली सफी अहमद मोहसिन मुन्ना फिरोज मोहम्मद अली नवी भाई शान मोहम्मद फखरुद्दीन मकसूद इरफान घोषी,रफीक,याकूब आजम ,लालो भाई ,भोला, रिजवान भाई, वसीम, सोनू ,गौसे आजम, तौफीक,गुलाम, शाहबाज ,अफजल, सद्दाम भाई, तसलीम समेत अन्य मौजूद रहे।
Jul 03 2025, 15:25