जनहित की समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव से मिले सदर विधायक पल्टूराम
![]()
बलरामपुर। जनहित की समस्याओं को लेकर सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से लखनऊ स्थित लोकभवन कार्यलय में बुधवार को भेट किया। जनपद में लगातार कई दिनों से उपनिबंधक कार्यालय का स्थानान्तरण मंडी समिति में होने से पंजीकरण में हो रही दिक्कत के कारण अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दिया है। अधिवक्ताओं की समस्या को मुख्य सचिव से अवगत कराते हुए सदर विधायक ने बताया कि मंडी समिति आने जाने में अधिवक्ताओं को रेलवे क्रासिंग सहित जाम संबधी समस्या व अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। अधिवक्ताओं की सरलता के लिए रजिस्ट्री आफिस कलेक्ट्रेट परिसर या तहसील परिसर में स्थानांतरित किया जाना चाहिए जिससे अधिवक्ताओं व आमजनता को राहत मिलें। दस्तावेज लेखक,अधिवक्ता,फोटो कापी की सुविधा आसानी से तहसील परिसर व कलेक्ट्रेट परिसर में उपलब्ध रहती है । इसके साथ ही सदर विधायक ने अन्य जनसमस्याओं को लेकर भी मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित कराया।
Jul 03 2025, 12:29