गोरक्षनाथ मंदिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया विमोचन

बलरामपुर।मां पाटेश्वरी विश्व विद्यालय के कुलगीत में देवीपाटन मंडल की धार्मिक,सांस्कृति,राजनीतिक और स्वतंत्रता आंदोलन में अवदान को रेखांकित किया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह मौजूद थे।

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,बलरामपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। नवसृजित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलगीत के निर्धारण के लिए कुलपति प्रो रविशंकर सिंह द्वारा 4 फरवरी 2025 को एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति के अध्यक्ष काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश प्रधान बनाए गए थे। जबकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय,बनारस के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनूप वशिष्ठ,इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विज्ञान विभाग के प्रो योगेंद्र प्रताप सिंह सदस्य के रूप में समिति में शामिल थे।

विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुल सचिव प्रमोद कुमार ने इस समिति का संयोजन किया था। कुलगीत के लिए देवीपाटन मंडल के समस्त महाविद्यालयों के शिक्षक,छात्र और छात्राओ से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। समिति के कड़े परिश्रम के बाद कुलगीत का निर्धारण किया गया। इस कुलगीत में शब्द संयोजन महारानी लाल कुंवर महाविद्यालय,बलरामपुर के हिंदी विभाग के प्रभारी प्रो पीसी गिरी ने किया है। कुलगीत का संगीत संयोजन भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय,लखनऊ की प्रोफेसर मांडवी सिंह के निर्देशन में हुआ है।

बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुलगीत का विमोचन करते हुए इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रसारित किया है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय "भद्रं भद्रं क्रतुमस्मासु धेहि" की अवधारणा से सुसज्जित राष्ट्र की सांस्कृतिक,प्राकृतिक,वैदिक एवं सनातन चेतना के स्वर से समृद्ध है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रवि शंकर सिंह ने कहा कि यह कुलगीत देवीपाटन मंडल के सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक,स्वतंत्रता संग्राम में आहूति दिए हुए धर्म,संस्कृति और नवाचार का स्पंदन लिए हुए हैं। उन्होंने इस कुलगीत हेतु विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों,अधिकारियों और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों शिक्षक,छात्र और छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है।

नगरवासियों ने चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू का जन्मदिन मनाया

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर पालिका सभागार एवं भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के समक्ष केक काटा तथा एक दूसरे खिलाया गया। तत्पश्चात लोगों ने पुष्पहार,गुलदस्ता,स्मृति चिन्ह भेंटकर जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। वही उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया फेसबुक,व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी गई।

भाजपा कार्यालय अटल भवन में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर नगर पालिका अध्यक्ष को बधाई दी। वही नगर पालिका सभागार में सभासदों एवं नगर पालिका के कर्मचारियों का एक समूह नगर पालिका अध्यक्ष को मालों का हार,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया। इसी क्रम में उनके प्रशंसकों द्वारा नगर पालिका सभागार में पहुंचकर जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र,सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,ईओ लालचंद मौर्या, राधेश्याम वर्मा,राजकुमार श्रीवास्तव,कर्नल आरके मोहंता,अविनाश मिश्रा,डॉ तुलसीश दुबे,संजय शर्मा,डॉ राकेश चंद्रा,अम्बरीष शुक्ला,राघवेंद्र कांत सिंह मंटू,नंदलाल तिवारी,विनोद गिरी,अक्षय शुक्ला,संजय शुक्ल,गौरव मिश्र,अजीत ओझा,अजय श्रीवास्तव,जय प्रकाश,अंकित त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर जन्मदिन की बधाई दी।

देवीपाटन मंडल का प्रथम रक्तदान शिविर जिसमें सम्पूर्ण परिवार ने किया रक्तदान

बलरामपुर: लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321B1 के लायंस क्लब, बलरामपुर द्वारा आज एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन बलरामपुर चीनी मिल के सहयोग से चीनी मिल परिसर में स्थित ऑफिसर्स क्लब में किया गया। इस शिविर का आयोजन लॉयनिस्टिक नवसत्रारम्भ, डॉक्टरर्स डे एवं सी. ए. डे के अवसर पर किया गया। शिविर का शुभारंभ बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष के. के. बाजपेयी के द्वारा किया गया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और आज आप सभी इस महादान के पश्चात ईश्वर के द्वारा पुण्य प्राप्त करने के पात्र हो गए हैं। आपके द्वारा किए जा रहे रक्तदान से न जाने कितने परिवारों की ज़िंदगी में सार्थक बदलाव आएगा। लायंस क्लब बलरामपुर समय समय पर जनोपयोगी कार्यों से जनता की सेवा लगातार करता आ रहा है। साथ में लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321B1 के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन परमजीत सिंह, क्लब अध्यक्ष लायन प्रीतपाल सिंह भी रहे।

शिविर के मुख्य सँयोजक लायंस क्लब बलरामपुर के ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि कुल 81 लोगों ने रक्तदान करने के लिए अपना नाम लिखवाया था जिसके सापेक्ष में 72 लोग उपस्थित हुए और कुल 55 लोगों ने रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त किया। 17 लोग विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान से वंचित रह गए।

शिविर के आयोजन में सचिव लायन प्रद्युम्न सिंह, क्लब के एकमात्र चार्टर सदस्य लायन अशोक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। स्थानीय सँयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के ब्लड बैंक की टीम में डॉ आकांक्षा शुक्ला, डॉ सत्य प्रकाश शुक्ला, काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब टेक्नीशियन अशोक पांडेय, सोनम तिवारी एवंअभिषेक सिंह, साथ में राजीव व विकास का सराहनीय सहयोग रहा। रक्तदानियों में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आकांक्षा शुक्ला, आशीष अग्रवाल (उन्नीसवाँ), दिनेश चौहान, नवीन सिंह (उन्नीसवाँ), परमजीत सिंह (चालीसवां), प्रद्युम्न सिंह (चौबीसवां), संतोष राय (चतुर्थ), कुमार पीयूष (उन्नीसवाँ), शशि कपूर,विनीत सिंह (तेरहवां), विनोद चौहान (पंचम) एवं विवेक श्रीवास्तव (अट्ठाईसवाँ) सहित अन्य रक्तदानी रहे।

शिविर की मुख्य विशेषता रही कि मंडल देवीपाटन में पहली बार सम्पूर्ण परिवार ने एकसाथ रक्तदान किया - हिमांशु मणि दीक्षित ने अपना (55वाँ) रक्तदान किया, उनकी पत्नी सीता दीक्षित ने अपना (पहला), छोटे पुत्र यशवर्धन ने अपना (दूसरा) व उनके बड़े पुत्र दिव्यांग अंतर्राष्ट्रीय पैराएथलीट हर्षवर्धन ने अपना (पहला) रक्तदान किया। तीन पति पत्नी की जोड़ी ने भी एक साथ रक्तदान किया जिसमें शामिल रहे मनीष सिंह (छठा) व सुनीति सिंह (दूसरा), बी. एन. ठाकुर एवं दीपिका ठाकुर तथा डी. के. सिंह एवं पूनम सिंह शामिल रहे। आज के शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वालों की संख्या 5 रही जो इन नए रक्तदाताओं के लिए शुभ संकेत रहा। साथ ही नारी शक्ति की भागीदारी 5 की संख्या के साथ उत्साहवर्धक रही। शिविर में सभी रक्तदाताओं को विशेष प्रमाणपत्र देकर उंनके सम्मान किया गया।

व्यापारी कल्याण दिवस दानवीर भामाशाह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

तुलसीपुर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा व्यापारी कल्याण दिवस दानवीर भामाशाह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके किए गए कार्यो को याद किया।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई जाती है,जिन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध मे महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व दे दिया था।इस अवसर पर नगर के प्रमुख हार्डवेयर व्यवसायी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल एवं युवा व्यवसायी रिज़वान बबलू को अंगवस्त्र व स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बिहारी अग्रहरि ने की इस मौके पर राधेश्याम चौरसिया,सरदार बबलू सिंह,अरुण देव आर्य,मातेश्वरी प्रसाद,प्रदीप गुप्ता,मो उमर, पवन गौयल,विक्की कसौधन,जय सिंह,जितेंद्र कुमार,अफ़ज़ल मौजूद रहे।

*पहले सीएचसी विश्व हिंदू महासंघ द्वारा चौधरी विजय सिंह को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाईयो का ताता लगा हुआ है

बलरामपुर।29,जून विश्व हिंदू महासंघ द्वारा पुनः बलरामपुर जिले का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाइयों का ताता जारी है।चौधरी विजय सिंह की कर्मठता को देखते हुए को देखते हुए विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा पुनः बलरामपुर का जिला अध्यक्ष घोषित कर विश्वास जताया गया है।जिससे सैकड़ो लोगों ने बधाई दी है तथा बधाइयों का ताता जारी है।

बधाई देने वालों में गंगा शर्मा कौशिक प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया, तुलसीपुर नगर मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह सुमित कुमार त्रिपाठी संजय शर्मा चंद्र प्रकाश मौर्य लोकेश प्रताप सिंह मोनू आलोक रंजन पांडे डॉ अशोक सिंह चरण शर्मा ,हिंदू प्रदीप सोमनाथ तिवारी जसवंत यादव एडवोकेट विशाल शुक्ला जय सिंह चौधरी जितेंद्र सिंह जगदंबा जायसवाल कुलदीप पांडे, ठाकुर प्रसाद मोदनवाल विवेक सिंह अनिरुद्ध शुक्ला एडवोकेट एमडी सिंह अमरनाथ शुक्ला कमलेश चंद श्रीवास्तव प्रदीप गुप्ता सरदार हरविंदर सिंह आलोक कुमार तुलसीदास गुप्ता अमित कसौधन श्रीवंत शुक्ला सुकदेव चौरसिया श्याम बिहारी अग्रहरि राजेश प्रताप सिंह बबलू मनराज सिंह राधेश्याम कौशल राकेश श्रीवास्तव सुग्रीव कश्यप सुनीता तिवारी पिंकी सिंह बुवा अजय सिंह अज्जू राकेश कुमार सिंह श्यामू सिंह श्याम सुंदर कसौधन मिथिलेश गिरी सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई दी है चौधरी ने लोगों और विश्व हिंदू महासंघ के विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है।

आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उतरौला में लोकतंत्र सेनानियों का भाजपा द्वारा सम्मान किया गया

बलरामपुर 28 जून आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उतरौला में भाजपा द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया, आपातकाल का दंश झेलने वाले भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा अन्य विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी के सम्मान में उक्त कार्यक्रम किया गया ।

उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री तथा बलरामपुर जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि तथा अवध प्रांत के मंत्री कैप्टन विकास सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सदर विधायक पलटू राम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, उतरौला नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता प्रदेश समिति सदस्य शेरावाली शुक्ला जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष तुलसीपुर विश्राम सिंह सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बलरामपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकास भवन सभागार बलरामपुर में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उप निदेशक(रेशम), उपायुक्त स्वतः रोजगार, डी0एम0एम0, बी0एम0एम0 तथा सहायक रेशम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विकासखण्ड-बलरामपुर, गैंसड़ी, तुलसीपुर तथा पचपेड़वा के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लाॅक में एन0आर0एल0एम0 के 10-10 स्वयं सहायता समूहों को उक्त योजना से जोड़कर उनके यहां वृक्षारोपण हेतु निर्धारित स्थल की जियो टैगिंग कराते हुये 15 जुलाई, 2025 से शहतूत वृक्षारोपण प्रारंभ कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

बलरामपुर। 25 जून जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50वीं बरसी के अवसर पर "आपातकाल दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विचार गोष्ठी से हुई, जिसमें आपातकाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसके सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव और लोकतंत्र की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर आपातकाल पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ध्यानपूर्वक देखा और सराहा। फिल्म के माध्यम से उस कालखंड की चुनौतियों और उससे मिले सबक को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर आपातकाल से प्रभावित लोकतंत्र सेनानियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए एवं सभी को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपातकाल की ऐतिहासिकता, लोकतंत्र की मर्यादा तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे हम ईमानदारी और संवेदनशीलता से निभाएं।

संचारी दस्तक अभियान की बैठक नगर पालिका में सम्पन्न

बलरामपुर।आज 24 जुन 2025 को संचारी दस्तक अभियान की बैठक नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर के सभागार में आयोजित की गई जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की हर वर्ष संचारी दस्तक कार्यक्रम चार-चार माह के अंतराल पर मनाया जाता है इसी के क्रम में जुलाई माह में संचारी दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नियमन अनुसार 9 से 10 विभागों को सम्मिलित करते हुए संचारी दस्तक अभियान को संपन्न कराया जाता है इसी के क्रम में नगर पालिका के साथ बैठक की जा रही है जिसमें नगर क्षेत्र के नालों नालियों की नियमित साफ-सफाई चुन ली कीटनाशक दावों का छिड़काव किया जाना है नगरक्षेत्र में लगाए गए सार्वजनिक नलों पर जहां पर पीने योग्य पानी नहीं आ रहा है उन नालों पर लाल कलर का पेंट कर देना है।

क्रॉस का निशान जिससे लोगों को या पता चल सके कि यह भी पीने योग्य पानी नहीं है नगर पालिका द्वारा जो टंकियां लगाई गई है गालियों मोहल्ले में झाड़ियां घास इत्यादि के नियमित रूप से सफाई करने जरूरी है इसी के क्रम में एस्से अधिकारी नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर ने बताया की संचारी दस्तक अभियान को हम इस तरह समझ सकते हैं कि संचारी मतलब संचार से फैलने वाली बीमारियां जिसमें प्रमुख रूप से मलेरिया डेंगू आदि प्रमुख बीमारियां हैं जो मुक्त गंदगियों से विभिन्न प्रकार के वायरस बैक्टीरिया पैदा होते हैं जिनके वॉक मच्छर मक्खियों एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं जिनसे बीमारियां होती हैं इसी के क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस द्वारा बताया गया की संचारी कार्यक्रम को हम लोगों को बहुत ही गंभीरता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न करना है जिसके लिए उन्होंने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को उन्होंने नियमित रूप से साफ सफाई शहर में फॉगिंग कराया जाना कीटनाशक दावों पर छिड़काव करना जहां पर जल रुका हुआ है उसको निकासी की व्यवस्था करना और व्यापक रूप से इसका प्रचार प्रसार नगर वासियों तक पहुंच जाने का निर्देश दिया है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत पात्र पारंपरिक कारीगर एवं दस्तकार कौशल वृद्धि हेतु प्राप्त करें निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण

बलरामपुर।उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि जनपद में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित है , इस योजना का उद्देश्य जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, धोबी एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत करना है। योजनान्तर्गत आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 10 दिवसीय निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सफल प्रशिक्षण उपरांत ट्रेड से सम्बंधित, आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की जाएगी एवं प्रत्यक्ष लाभअन्तरण (डी०बी०टी०) के माध्यम से प्रति प्रशिक्षार्थी को रू0 4000/- की धनराशि मानदेय के रूप में दी जायेगी ।

जनपद बलरामपुर को वित्तीय वर्ष 2025-26 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड जैसे-बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई, मोची एवं धोबी हेतु भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत हलवाई ट्रेड में पात्र अभ्यर्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार की तिथि क्रमशः दिनांक-27.06.2025 एवं 28.06.2025 को समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे के मध्य व स्थान-कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड़, धर्मपुर, बलरामपुर में निर्धारित किया गया है। सभी इच्छुक अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु उक्त निर्धारित साक्षात्कार की तिथि, स्थान व समय पर अपने मूल दस्तावेजो सहित अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

उक्त योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड़, धर्मपुर, बलरामपुर अथवा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के मो0 - 8090535558 पर सम्पर्क किया जा सकता है।