डीएम की अनोखी पहल से छात्र छात्राओं का स्कूल गेट पर तिलक लगाकर हुआ स्वागत स्कूलों में लौटी रौनक

फर्रुखाबाद।जनपद भर के स्कूलों में अनोखी पहल के तहत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर स्कूली छात्र छात्राओं का स्कूल गेट पर तिलक लगा कर स्वागत किया गया l यही नहीं स्कूल खुलने के पहले दिन जिले भर में स्कूलों को गुब्बारों और फूलमालाओं से सजा कर उत्सब के रूप में मनाया गया ।

जिला अधिकारी ने बताया कि जिले के 1576 स्कूल हैं जिनमें 1लाख 22हजार 1561बच्चे पंजीकृत है l जिले के सभी स्कूलों में बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया है और उन्हें पाठ्य पुस्तक भी वितरित की गई हैं ।जिला अधिकारी ने कहा कि बच्चों में पढाई की भावना से पढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है l जिला अधिकारी ने कहा कि बच्चे को पढ़ाई के प्रति जागरूकता पैदा की जाए जिससे और मन लगा कर अपनी पढ़ाई कर सके l उन्होंने कहा कि जिले के स्कूलों को बेहतर बनाया गया है और शिक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए l

जिले भर के सभी स्कूलों में अधिकारियों और शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया है l

डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार, के आवास पर गुंजे स्वर

वर्ष 2027 में सभी ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का लिया संकल्प समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने दर्जनों समर्थकों के साथ अपने आवास पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का केक काटकर हर्षोल्लास से जन्मदिन मनाया।

इस दौरान तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार, के स्वर गुंजायमान हुए। इस अवसर पर सभी ने वर्ष 2027 में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

मंगलवार को सपा के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने बघार स्थित मेजर एस.डी. सिंह पी.जी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल स्थित अपने आवास पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ५२वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया। जैसे ही केक कटा, वैसे ही तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार, के स्वरों से आवास गुंजायमान हो उठा। डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में मौजूद सभी लोगों ने सन 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

इस दौरान डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आज का दिन बहुत ही पावन है, क्योंकि आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है। आज के दिन हम सभी संकल्प लें कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे तथा वर्ष २०२७ में सपा की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। भाजपा विकास नहीं विनाश के रास्ते पर जनता को ले जा रही है। जनता अब परिवर्तन चाहती है। आने वाले चुनाव में यह परिवर्तन होकर रहेगा। इससे पूर्व आवास पर केक काटने के बाद डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किये।

इस मौके पर तहसीन सिद्दीकी, नदीम अहमद फारूकी, प्रदीप यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मोहित यादव, आफताब आलम, मो0 अफसान खान पूर्व जिला उपाध्यक्ष, सुमित अग्निहोत्री छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय, अनुराग यादव जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, मोहित यादव उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, अभय यादव, गोपाल यादव, सलमान खान, आशीष यादव, सौरभ यादव, प्रदीप यादव, घनश्याम यादव, जितेंद्र दीक्षित, अमित शाक्य, सचिन यादव, मनीष यादव, संगम यादव, ब्रह्म किशोर यादव, आशू यादव, हर्ष यादव, तस्लीम खान, नितेश यादव, आकाश पाल, शिवम दिवाकर, कुलदीप यादव, लीनेश यादव, डॉ प्रवीण यादव, नितेश जोशी आदि मौजूद रहे।

बाढ़ राहत को लेकर जिला अधिकारी ने की समीक्षा

फर्रूखाबाद ।बाढ़ राहत की तैयारियों को लेकर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाढ़ में लगाई जाने बाली नावों के नवीको व गोताखोरों के साथ बैठक कर ली जाये, लाइफ जैकेट टार्च, सर्चलाइट की व्यवस्था कर ली जाए, बाढ़ से प्रभावित होने बाले गाँवो व परिवारों को चिन्हित किया जाए, सभी एस0डी0एम0,तहसीलदार, बी0डी0ओ0 बाढ़ से प्रभावित होने बाले क्षेत्रो का तत्काल भ्रमण करे, सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये मेडिकल किट की व्यवस्था कर ली जाए, सी0वी0ओ0 द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने बाले गोवंश आश्रय स्थलों से गोवंशों को शिफ्ट कर लिया गया है।

 जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन नरौरा डैम से छोड़े जाने बाले पानी व पानी के लेवल की सूचना मीडिया को उपलब्ध कराई जाए।बैठक में पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

गौकश पुलिस मुठभेड़ में घायल

फर्रुखाबाद l गौकशी करने वाला अपराधी शकील पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सोमवार की रात शमशाबाद थाना पुलिस वांछित अपराधियों को तलाश कर रही थी तभी थाना अध्यक्ष तरुणसिंह भदौरिया की टीम ने गश्त के समय नगला नान के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक पर सवार होकर जाते देखा। पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने के लिए कहा तो पुलिस को देखते ही बाइक सवारों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बचाव करते हुए जवाबी गोली चलाई पैर में गोली लगने से ग्राम समैचीपुर चितार निवासी 52 वर्षीय शकील पुत्र नबी आलम घायल हो गया। पुलिस ने शकील व उसके साथी रियाजुद्दीन को भी पकड़ लिया। जिनके पास से 2 तमंचे व कारतूस एवं खोखा बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्तों की बाइक को भी कब्जे में ले लिया। घायल शकील को शमशाबाद सीएचसी ले जाया गया जहां से शकील को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि शकील व रियाजुद्दीन गौकशी मुकदमे के वांछित अपराधी है और इन पर गाय काटने का आरोप है। शकील से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि भाई बांके के साथ मिलकर 27 जून को तराई में चरती गाय को पकड लिया था और उसे समैचीपुर चितार गांव के पास एक खेत में काट दिया था। जिसके अवशेष वहां पर पड़े हुए हैं l इस सम्बन्ध जानकारी हुई कि भाई बांके और मेरे विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है l गांव के साथी रियाजुद्दीन के साथ फर्रुखाबाद गया था। वहां से रियाजुद्दीन के साथ मोटर साइकिल से अपने घर वापस आ रहे थे। तभी ग्राम नगला नान के पास मोटर साइकिल की लाइट की रोशनी में पुलिस की गाडी दिखायी दी तो भयभीत हो गये। मोटरसाइकिल वापस मोडने की कोशिश की तो मोटर साइकिल फिसल गई।

तभी पकड़े ना जायें तो पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया था। तब पुलिस ने भी जबाव में फायर किया l पुलिस की गोली दाहिनी पैर में लग गयी और तमंचा वहीं पर गिर गया था l

रियाजुद्दीन ने पूछताछ करने पर बताया कि गांव के दूर रिश्तेदार शकील व बांके ने 27 जून को तराई में चरती गाय को पकड़ ली। जिसे उन दोनों ने समैचीपुर चितार गांव के पास एक खेत में काट दिया था। जिसके कुछ अवशेष वहीं पर रह गये थे।

सांसद का रौब गालिब करने वाले को पुलिस ने सलाखों में किया कैद

फर्रुखाबाद।सांसद प्रतिनिधि का रौब गालिब करने वाले को कायमगंज पुलिस ने 21 देशी शराब के पौउच के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आरती सिह के निर्देश पर अपराध एव अपराधियो और शराव के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कायमगंज मन्डी चौकी इंचार्ज अवधेश यादव कास्टेबल संकित गंगवार, कास्टेबल सिद्धू सिह ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लालपुर रोड पर एक युवक को गिरफ्तार किया पूँछ ताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम विजय राजपूत उम्र 42 वर्षीय पुत्र लालाराम निवासी प्रेम नगर कोतवाली कायमगंज की जामा तलाशी के दौरान हाथ में लिए झोले से देशी शराव जो ( बब्बर शेर ब्रान्ड के 21 पाउच निकले पुलिस ने उससे बरामद शराव के वारे मे लाइसन्स माँगा तो उसने कहा मेरे पास कोई लाईसेन्स नही है, शराव के ठेको से खरीदकर लाता हूँ और सुवह होने पर इन्हे अधिक मुनाफा लेकर वेच देता हूँ, पुलिस ने विजय राजपूत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण करवाकर न्यायालय में पेश किया ।

एजुकेशनल मूवमेंट सोसाइटी का मेधावी सम्मान समारोह 3 अगस्त को

फर्रुखाबाद l एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी द्वारा हर साल होने वाला मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह 3 अगस्त को नवभारत सभा भवन फर्रुखाबाद में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व सेवा आई आर एस के अधिकारी व वर्तमान में आयकर आयुक्त श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) डा०फरहत खां होंगे तथा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एम्स दिल्ली की वरिष्ठ सर्जन डॉ०मुन्तहा खान होंगी।

एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी की इस्लामिया स्कूल फतेहगढ़ में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सोसायटी का सालाना कार्यक्रम 3 अगस्त को कराया जायेगा,सोसायटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सैयद रिजवान अली ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में जिन मुस्लिम छात्र छात्राओं ने 70 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल व‌ इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण की हो, उन्हें सोसायटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

श्री अली ने बताया कि छात्र छात्राएं अपने अंकपत्रों की छायाप्रति स्वहस्ताक्षरित मोबाइल नंबर लिखकर सोसायटी द्वारा निर्धारित केन्द्रों पर 15 जुलाई 2025 तक जमा कर दें।

सोसायटी द्वारा अंकतालिका की छायाप्रति जमा करने के लिए शहर में डा मोहसिन चौक बाजार, रहमानी कालेज, फतेहगढ़ में इस्लामिया स्कूल हाथी खाना,नसर ख़ालिक़ एडवोकेट,न्यू जनता लोकवाणी केन्द्र बड़ा चौराहा, शमसाबाद मुफ्ती जफर अहमद क़ासमी,ए० बी०इंटर कालेज, कायमगंज शाही पब्लिक स्कूल, सुल्तान मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कमालगंज स्टार एग्रो सेंटर,जरारी कमालगंज जफरूल इस्लाम पब्लिक स्कूल, मोहम्मदाबाद मदरसा रफीकुल उलूम, राजेपुर/अमृतपुर टीचर रियाजुल , नवाबगंज मदरसा पहलवान मंसूरी, याकूतगंज असलम अब्बासी इन तमाम सेंटरों पर छात्र अपनी अंकतालिका जमा कर सकते हैं। सोसायटी की मीटिंग में नसर ख़ालिक़ एडवोकेट, अनवर जमाल सिद्दीकी एडवोकेट, सुहेल अहमद फारुकी़ एडवोकेट,सलीम साहब, ख़ालिद रऊफ, इसरार अहमद मौजूद रहे।

जमीनी विवाद में युवक की मौत,दो घायल,मुठभेड़ में चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई कहा सुनी मे एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में दूसरे पक्ष के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई तथा एक युवती समेत दो लोग गोली लगकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल होने के साथ ही कुल चार आरोपियों गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी आज रविवार को सुबह अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम रामनगर पुठरी में गत शनिवार को देर सायकाल जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के दौरान गांव के ही एकपक्ष के ग्रामीण सत्यपाल आदि द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान दूसरे पक्ष के ग्रामीण महावीर, उनकी भतीजी रेनू उर्फ पलक तथा युवक आकाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की फायरिंग से गोली लगकर घायल हुए महावीर, आकाश तथा युवती को समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर रेफर करके डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया जहां सरकारी चिकित्सक ने युवक आकाश को मृत घोषित कर दिया। इधर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह के निर्देशन में घटना की गंभीरता में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर भेजी गई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में चौतरफा नाकेबंदी की।इस दौरान हरदुआगंज चौराहा के समीप पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी सत्यपाल के पैर में गोली लगने से घायल होने हो गया जवकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।पुलिस ने कम्विग करके इन दोनों साथियों को गिरफ्तार किया जबकि इससे पहले ही एक साथी आरोपी पुलिस हिरासत में था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी बंदूक, एक तमंचा तथा कुछ कारतूस बरामद किए और पुलिस अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

टेक्नीशियन एसोसिएशन के विजय शंकर बने अध्यक्ष कपिल वर्मा सचिव

फर्रुखाबाद :– उत्तर प्रदेश एक्स-रे टेक्निशियन संगठन जनपद शाखा का दि वार्षिक अधिवेशन चुनाव राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय के सभागार में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा की उपस्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक व चुनाव अधिकारी दीपिका त्रिपाठी और सह चुनाव अधिकारी प्रदीप दीक्षित की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी ने विजय शंकर तिवारी को अध्यक्ष अनीता सिंह को उपाध्यक्ष कपिल वर्मा को सचिव अरुण कुमार वर्मा को संगठन मंत्री आकांक्षा गौतम को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा सभी पदाधिकारी जनपद के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता एवं समझौता के लिए अधिकृत होंगे इसके अतिरिक्त अन्य कोई पदाधिकारी अधिकृत नहीं होगा। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह दिलीप सिंह सुनीता यादव अनूप कुमार मिश्रा बाई पी शुक्ल राकेश कुमार सारस्वत आशीष कुमार शुक्ला सोमेंद्र सिंह मनोज कुमार दिलीप कुमार विकास दिवाकर नरजीत कटिहार आदि लोग मौजूद रहे।

पंचायत सहायक के हत्या आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा

फर्रुखाबाद।पंचायत सहायक की ईट से कुचल कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी l पुलिस ने घटना का खुलासा करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई ईट को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है l शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पंचायत सहायक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि थाना मेरापुर के गांव साहबगंज में पंचायत सहायक नितिन की सोते समय ईट से कुचल कुचल कर हत्या कर दी गई थी l

सुबह नितिन का शव चारपाई पर परिजनों ने खून से लथपथ देख कर पुलिस को सूचना दी गई थी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक युवक को हिरासत में लिया गया था l पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरोपी समरवीर से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने घटना की जानकारी दी,

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक पंचायत सहायक नितिन ने अरोपी समरवीर को समाज के सामने बदनाम कर दिया था और अपनी बदनामी का बदला लेने के लिए समरवीर ने पंचायत सहायक नितिन की ईंट से कुचल कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था l

अभियुक्त भूरे उर्फ समर वीर पुत्र जगवीर निवासी साहबगंज थाना मेरापुर से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बिना किसी भय लोभ लालच के अपने अपराध को स्वीकार करते हुये घटना के सम्बन्ध में बताया कि मैं ग्राम साहबगंज का रहने वाला हूँ हमारे गांव के ही रामू उर्फ नितिन पुत्र राम नरेश मुझसे पहले से ग्राम प्रधान के पुत्र शेर सिंह के साथ रहकर पंचायत सचिव का काम देख रहा था नितिन मुह फट किस्म का आदमी था। इसी बात को लेकर हम दोनों में अनवन रहती थी, जब 8-10 आदमी इकट्ठा होते थे तो नितिन उर्फ रामू मेरी लोगो के सामने बेइज्जती कर देता था की तू प्रधान की गुलामी करता है में प्रधान के काम की देखभाल करता था। जिसके बदले प्रधान से कुछ रुपये मुझे मिल जाते थे। जिससे मेरा सही खर्चा चल जाता था, इसी बात को लेकर 25 जून 2025 को शाम के समय कमलेश के घर के सामने व रामू गेस्ट हाउस में व गोशाला के पास व गनेशपुर चौराहा के पास नितिन उर्फ रामू ने (1) अनुराग (2) अरविन्द (3) संजय (4) रावेन्द्र उर्फ रामू के सामने बेइज्जती की थी तभी मैने ठान लिया था कि नितिन उर्फ रामू को ठिकाने लगाना है नितिन को जिन्दा नहीं छोड़ना है। यह सोच कर मैं बरसी से जान बूझकर रामू गेस्ट हाउस से देरी से गाँव लौटा और प्रधान के घर पर सो गया फिर रात को करीब 01:00 बजे मैं उठा मैने देखा की गांव के सब लोग सो रहे थे मैं दवे पाव नितिन के घर के पास आया मुझे पहले से ही मालूम था कि नितिन के नये बन रहे है एवं नितिन मकान के बाहर खुले में अकेला चारपाई पर सोता है वहाँ पहुंचा तो नितिन गहरी नींद में सोया था। बन रहे मकान में जगह-2 ईट पड़ी थी। एक साबूत ईट उठाई और आस पास देखा कि मुझे कोई देख तो नहीं रहा है जब मुझे यकीन हों गया कि मुझे कोई नही देख रहा है तो अपने हाथ में पकड़ी हुई साबूत ईंट का एक भरपूर वार सोये हुए नितिन के सिर पर किया जिस से नितिन चिल्ला भी नहीं पाया और लगातार कई बार ईंट से नितिन के सिर व चेहरे पर वार किया जब तक मुझे यकीन नहीं हो गया की नितिन मर गया है।

तब वहाँ से जिस ईट से मैने नितिन की हत्या की थी उस ईट को अपने हाथ मे लेकर धीरे धीरे दवे पाव अपने घर की ओर चला गया कपड़ो पर भी नितिन का खून जगह जगह लग गया था ईंट को घर के रास्ते मे पाखड़ के पेड़ के पहले वाई तरफ घूरे पर फेंक दिया उस स्थान का मुझे ही पता हैं फिर मास्टर स्व० राम बाबू के खाली मकान पर पहुँचा जिस की छत पर अपनी मक्का सुखाने के लिए राम बाबू की भाभी मुन्नी पत्नी बलवीर से चाबी ले रखी थी वही पर पहने हुये कपड़े उतार कर एक कोने मे छुपा दिये और पहले से रखे हुए दूसरे कपड़े पहन लिये कपड़े जहा पर रखे है।

घटना में प्रयुक्त ईट व उसके द्वारा पहने हुये कपड़े जिन पर हत्या करते समय नितिन का खून लग गया था जिन्हें घटना के बाद छिपा दिया गया था अभियक्त की निशांदेही पर बरामद कर लिया गया है।

भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई

फर्रुखाबाद l भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा लोहाई रोड स्थित श्याम शक्ति मंदिर से सायंकाल धूमधाम से आरंभ हुईं।इस रथ यात्रा में तीन रथों पर भगवान जगन्नाथ,भगवान बलदाऊ,देवी सुभद्रा के दिव्य स्वरूप विराजमान थे। भक्तगण इन तीनों रथों की रस्सी को श्रद्धाभाव से खींच रहे थे रथ खींचकर भक्त अपने को सौभागशाली मानते थे।भक्तो ने इन तीनों रथों पर पुष्प,फूलों की घनघोर वर्षा की।रथ यात्रा के आगे ढोल मजीरा बजाते हुए लोग चल रहे थे।

भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा श्यामशक्ति मंदिर से चौक,नेहरूरोड,घूमना,

नितगंजा,महावीर गंज से स्टेट बैंक रोड होकर मठिया देवी मंदिर के निकट गांधी कूंचा स्थित राधामाधव मन्दिर में संपन्न हुई।रथयात्रा का जगह जगह आरती करके पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया।रथयात्रा के स्वरूपों भगवान जगन्नाथ,बलदाऊ भगवान एवं देवी सुभद्रा को मंदिर में विराजमान किया गया।तीनों स्वरूपों की आचार्य चिन्मय गोस्वामी ने आरती की।सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा,डा.मनोज मेहरोत्रा,सुनील वर्मा,श्याम टंडन, सुरेंद्र सफ्फढ,,सौरभ मित्तल,अभिशेष रस्तोगी,गौरव मित्तल,अशोक मिश्रा, हिमांशू वर्मा,प्रांजल रस्तोगी,श्याम रस्तोगी,संजय गर्ग सहित सैकड़ों भक्तों ने इस रथयात्रा में भाग लिया।