61 वां पौधा हज़रत इमामे हुसैन की याद में शास्त्री चौक स्थित चर्च में प्रोफेसर डॉक्टर रहमत अली ने लगाया
गोरखपुर | हज़रत इमामे हुसैन व उनके 72 साथियो ने जो कर्बला के मैदान में शहादत दी सभी की याद में एक एक पौधा इमामबाडा मुतवल्लियान कमेटी ने मियां साहब के निर्देश पर मस्जिद मदरसा इमामबाडा गुरुद्वारा में लगाया जा चुका है। पौधा रोपड़ कार्यक्रम जो शहर में चल रहा है। इमामबाडा मुतवल्लियान कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में चल रहा है।उसी क्रम में आज कमेटी के सदस्यों के बीच पूर्वांचल के मशहूर चिकित्सक प्रोफ़ेसर डॉक्टर रहमत अली ने चर्च स्थित शास्त्री चौक पर शहीदा ने कर्बला के नाम पर आज 61वां पौधा लगाया गया
डॉक्टर रहमत अली ने कमेटी के इस महान कार्य की सराहना की।
जिन्होंने शहर के प्रमुख स्थानों पर हरियाली व शुद्ध वातावरण बनाने का काम किया है। यह कमेटी तमाम रचनात्मक कार्य शहर में कर रही है।
महासचिव सोहराब खान ने कहा यह कमेटी मुहर्रम के इलावा सभी त्योहारों में काम करती रहती है।
इमामबाडा मुतवल्लियांन कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा आज हमारे पौधा रोपड़ कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकाल कर डॉक्टर रहमत अली साहब आये है। मै उनका कमेटी की तरफ से शुक्रीया अदा करते है। और उनसे यह उम्मीद करते है। कि कमेटी का जो भी कार्यक्रम चलेगा उसमें हम अपना पूरा सहयोग
करेंग
पौधा रोपण में मुख्य रूप से सैयद वसीम इकबाल अमर जोवाय आकिब अंसारी हामिद अंसारी फजल खान मोहम्मद अनीस एडवोकेट तमाम लोग उपस्थित थे
Jun 28 2025, 18:36