भेउसां उर्फ बनकटां गांव में 3.40 करोड़ की लागत से बनेगा मैरिज हाल, अधिकारियों ने किया सर्वे
![]()
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के भेउसां उर्फ बनकटां गांव में पंचायती राज विभाग द्वारा करीब 3.40 करोड़ रूपए की लागत से नया अत्याधुनिक मैरिज हाल का निर्माण कराया जाएगा।जिले से पहुंचे पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा बीते माह निर्माण स्थल का सर्वे कराया जा चुका है तथा प्रस्तावित मैरिज हाॅल के निर्माण हेतु नक्शे के अनुसार स्थान चिन्हित कर लिया गया है।
बता दें कि परफार्मेंस ग्राट में चयनित भेउसां उर्फ बनकटां गांव में कुल लगभग 18.62 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्यों से संबंधित कई योजनाएं प्रस्तावित हैं, गांव में खेल का बड़ा मैदान, ओपन जिम, पंचायत भवन, छोटे बच्चों के लिए प्ले पार्क, सामुदायिक शौचालय,पथ प्रकाश, सुखे गीले कचरे के प्रबंधन हेतु एसएलडब्ल्यू प्लांट, पेयजल के लिए ओवर हेड टैंक,आर.ओ. प्लांट की व्यवस्था की गई है।
जिला पंचायत राज विभाग के इंजीनियर यशवंत सिंह के नेतृत्व में ग्रामसभा सचिव शिवेंद्र पाल सिंह कार्यदाई संस्था एसएस इन्फ्रा के इंजीनियर विमल सिंह कंसल्टिंग टीम के इंजीनियर और मैपिंग टीम के सदस्य ब्लॉक के टी.ए. मुहम्मद ताहिर तथा महिला ग्रामप्रधान सुनीता देवी चौहान के प्रतिनिधि झीनक चौहान एवं अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में अत्याधुनिक सुसज्जित मैरिज हाॅल के निर्माण की प्रारंभिक रूपरेखा तैयार की गई। निर्माण के लिए जगह फाइनल करने के साथ ही ओपन एरिया और स्ट्रक्चर निर्माण को लेकर एनालिसिस (विमर्श) का काम तेजी से चल रहा है।
बता दें कि भेउसां उर्फ बनकटां गांव खजनी ब्लॉक के हरिहरपुर ग्रामसभा के बाद दूसरी सबसे बड़ी ग्रामसभा है, इसे वर्ष 2020-21 में परफॉर्मेंस ग्रांट योजना में चयनित किया गया है, इसे एक माॅडल ग्रामसभा के रूप में समग्र विकसित गांव बनाने की योजना है।
इस संदर्भ में खजनी ब्लॉक के एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि भेउसां उर्फ बनकटां गांव में बारात घर (मैरिज हाॅल) बनाने की योजना पर काम चल रहा है।
Jun 27 2025, 18:14