पांच साल बाद फिर शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, यूपी सरकार ने किए भव्य इंतजाम
लखनऊ। पांच वर्षों के अंतराल और कोरोना महामारी के बाद श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष पुनः प्रारंभ हो रही है। यह यात्रा जून से 25 अगस्त 2025 तक चलेगी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 13 जून को तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यात्रियों की सुविधा हेतु गाजियाबाद के इंदिरापुरम में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा किया गया है, जिसका संचालन यूपी पर्यटन विकास निगम कर रहा है। यात्रा के दौरान लिपुलेख (उत्तराखंड) और नाथू ला (सिक्किम) मार्गों से कुल 15 जत्थे, प्रत्येक में 50 तीर्थयात्री, कैलाश मानसरोवर पहुंचेंगे। यात्रा भवन में एक समय में 288 तीर्थयात्रियों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध है। भवन में शुद्ध सात्विक भोजन, योग सत्र, और भजन संध्या जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी की गई है।
यात्रा भवन में आध्यात्मिक पुस्तकों का संग्रह, स्वास्थ्य केंद्र, और आईटीबीपी, जिला प्रशासन एवं यूपीएसटीडीसी का सहयोगी स्टाफ भी मौजूद रहेगा। इसके साथ ही ट्रैवल डेस्क के माध्यम से परिवहन, टूर पैकेज और टिकटिंग सुविधाएं भी दी जाएंगी। परिसर में आगंतुकों को भारतीय परंपरा के अनुरूप स्वागत, स्वास्थ्य जांच और सत्कार प्रदान किया जाएगा। अनुमान है कि कुल 800 तीर्थयात्री और स्टाफ इस सुविधा का लाभ उठाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह यात्रा फिर से शुरू कर श्रद्धालुओं के विश्वास और श्रद्धा को एक नई ऊर्जा दी है।











Jun 12 2025, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k