अंबेडकर की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने पोती मिट्टी, मचा बवाल

रायगढ़- चक्रधर नगर थाने और कलेक्ट्रेट करीब अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर बीती रात किसी अज्ञात ने मिट्टी पोत दी. इसे मामले को लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है. इसकी जानकारी आज जैसे-जैसे भीम आर्मी, सर्व समाज और कांग्रेसी नेताओं को मिली, तो वहां सैकड़ों में भीड़ एकट्ठी हो गई और नारेबाजी करते हुए अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़ गए. चेहरे पर मिट्टी पोतने की जानकारी मिलने के बाद चक्रधर नगर थाने की टीम भी मौके पर पहुंची. साथ ही साथ रायगढ़ एसडीएम महेश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला सहित अन्य थाना प्रभारी भी स्थिति को भांपते हुए प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और सभी ने मिलकर नाराज लोगों को समझाने की कोशिश की।
इस दौरान रायगढ़ महापौर जीवर्धन चैहान, रायगढ़ जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, भीम आर्मी के पदाधिकारी मौजूद रहे. उन सभी ने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चेहरे पर जिस ढंग से मिट्टी पोतकर अपमानित किया गया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है. उन्होंने आगे कहा कि जिला न्यायालय, कलेक्ट्रेट और थाने से लगे चौक में प्रतिमा के साथ ऐसा घटिया कृत्य होना कई सवालों को खड़ा करता है. सभी ने मिलकर प्रशासन से मांग की है कि ऐसा करने वाले आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. अज्ञात आरोपी को ढूंढकर गिरफ्तार किया जाए. वहीं मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. चूंकि मौके पर CCTV फुटेज उपलब्ध नहीं है, इसलिए आसपास के CCTV कैमरों को खंगाला जाएगा। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रायगढ़ SDM महेश शर्मा ने इस मामले में कहा कि नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को इसकी जांच के लिये कहा गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति तनाव पूर्ण है और समझाईश देकर मामला शांत कराया जा रहा है. अंबेडकर चौक पर लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे पर लगाई गई मिट्टी को धोने के लिये नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन वहां मौजूद भीम आर्मी, जिला कांग्रेस व सर्व समाज के सदस्यों ने भारी नारेबाजी करते हुए इसका भी विरोध कर कर्मचारियों को वापिस भेज दिया. वहीं महापौर का कहना है कि बाबा साहेब उनके भगवान है और सर्व समाज के लोग उनका शरीर दूध से धोकर साफ करेंगे. वे चाहते हैं कि प्रशासन इस जगह के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी में रखें, ताकि दोबारा इस प्रकार की हरकत दोबारा न हो।
Jun 10 2025, 14:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k