बिहार के गया में जिला परिषद सदस्य ज्योति पासवान ने अध्यक्ष नैना कुमारी पर लगाया घोटाले और धमकी देने का गंभीर आरोप
गया (मनीष कुमार): बिहार के गया जी में बुधवार को दोपहर 2:00 बजे गया के सर्किट हाउस में बोधगया क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्योति पासवान ने प्रेस वार्ता कर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी पर सोलर लाइट योजना में घोटाला, धमकी देने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाई है। ज्योति पासवान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोली की जिला परिषद के अध्यक्ष नैना कुमारी के द्वारा मुझे दलित समझकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
पिछले तीन-चार सालों से मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं। हम लोग 2021 में जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतकर आए, उसके बाद हम लोगों ने नैना कुमारी को जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर चुना। 2022 में पंचायत स्तर पर सोलर लाइट लगाने का काम आया था, जिसमें आपस में हम दोनों ने मिलकर काम करने का निर्णय लिए थे। पंचायत स्तर पर सोलर लाइट को लगाना था। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उनके पति सरदार ने हमसे 50 लाख रुपए लिए थे, जिसमें 40 लाख रुपए अकाउंट से दिये हैं और 10 लाख रुपया कैश दिए थे। हम दोनों ने मिलकर काम को भी पूरा कर दिया लेकिन, जब हमने दिए हुए 50 लाख रुपए का मांग करने लगे, तो वो हमसे मिलना बंद कर दिए और जब आवास पर जाते थे तो गार्ड के द्वारा नहीं होने का हवाला देकर लौटा दिया जाता था। काफी दिनों तक हमें ताल-मटोल करते रहे। उसके बाद हमें बुलाकर 10-10 लाख रुपए का तीन चेक दिए जो सभी का सभी बाउंस हो गया।
इधर, 15 मई को जब हमने कॉल करके रूपए का मांग किया तो हमें धमकी दी गई और भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। जिसका रिकॉर्डिंग भी मेरे पास है। इसके बाद हमने मगध मेडिकल थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कार्रवाई हूं।
हमें गुमराह करके जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उनके पति रूपये लिए हैं। जब हमें खुद में महसूस हुआ कि हम ठगा गया हूं, तब जाकर हमने थाने में लिखित आवेदन देखकर एफआईआर दर्ज करवाई और कोर्ट में भी चेक बाउंस का अपील दायर भी की हूं। उन्होंने कहा कि यह हम लोग का आपसी मामला था। आपस में ही इसे निपटा लिया जाना चाहिए था लेकिन हमें पहले ठगा उसके बाद फिर हमें मानसिक प्रस्तावना की जा रही है। जब हमने कॉल करके दिए हुए रूपये का मांग किया, देख लेने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष नैना कुमारी को मोहरा बनाकर उनके पति सरदार जिला परिषद सदस्यों से ठगते हैं। हम लोग के क्षेत्र में विकास के काम कुछ नहीं हो रहा है। जनता हमें जिताकर विकास के लिए भेजी है लेकिन उनके पति द्वारा गुमराह करके लोगों को ठगी जा रही है। हम चाहते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर हमें न्याय दिलाया जाए और उनकी गिरफ्तारी किया जाए।








May 29 2025, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k