ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, पाकिस्तान समझ ले...', बंगाल में गरजे पीएम मोदी
#pmmodisaysindiaenteredthreetimesinpak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित किया। मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों को 1,010 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने यहां सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया था। पीएम ने कहा कि आज मैं सिंदूर खेला की धरती पर आया हूं, तो ऑपरेशन सिंदूर की बात करना जरूरी है। पहलगाम में आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिम्मत की। लेकिन हमारी सेना ने उन्हें सिंदूर की ताकत का अहसास करा दिया।
![]()
पाक के पास दुनिया को देने के लिए कुछ नहीं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है। जब से वो अस्तित्व में आए हैं, तब से ही उसने सिर्फ आतंक को पाला है। 1947 में बंटवारे के बाद से ही उसने भारत पर आतंकी हमला किया। कुछ सालों के बाद उसने यहां पड़ोस में आज के बांग्लादेश में जो आतंक फैलाया, पाकिस्तान की सेना ने जिस प्रकार बांग्लादेश में दुष्कर्म और हत्याएं कीं, वो कोई भूल नहीं सकता। आतंक और नरसंहार पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी एक्सपरटाइज है।
ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, जब सीधा युद्ध लड़ा जाता है, तब उसकी हार तय होती है, उसकी पराजय निश्चित होती है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों का सहारा लेती है। पहलगाम हमले के बाद अब भारत ने दुनिया को बता दिया है कि अगर अब भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो दुश्मन को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान समझ ले, तीन बार घर में घुसकर मारा है तुम्हे। बंगाल की इस धरती से ये 140 करोड़ भारतीयों का एलान है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
पश्चिम बंगाल सरकार पर बरसे पीएम
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार को भी घेरा। पीएम मोदी ने ममता सरकार पर विकास परियोजनाओं में देरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से पश्चिम बंगाल के लोगों को विकास के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत पश्चिम बंगाल के गांवों के लिए लगभग 4,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को मंजूरी दी गई थी। इन सड़कों का निर्माण पिछले साल तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक सिर्फ 400 किलोमीटर सड़कें ही बन पाई हैं।









May 29 2025, 17:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k