10 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, हजारों की संख्या में महिलाओ॔-पुरुषों भव्य कलश यात्रा में हुए शामिल
![]()
गया : जिले के गुरारू प्रखंड के गनौरी टिल्हा गांव में 10 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, इस दौरान हजारों की संख्या में शामिल महिलाओं और पुरुषों के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जो गनौरी टिल्हा गांव से होकर निकली, इसके बाद नदी से जल को भरकर लोग वापस लौटे, जहां लोगों ने यज्ञ मंडप का परिक्रमा किया। इस दौरान स्थानीय राजद विधायक विनय यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
वही, कार्यक्रम में शामिल गनौरी टिल्हा ग्राम निवासी राज मंगल प्रसाद ने बताया कि आज से 10 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है, इसे लेकर पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं और पुरुषों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई है. देर संध्या अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक गौरंगी गौरी के द्वारा कथा सुनाई जाएगी, इसके अलावा लखनऊ और बनारस से आई साधु-संतों की टोली कथा प्रवचन करेंगे. साथ ही अयोध्या एवं अन्य कई जगह से आए कलाकार आकर्षक प्रस्तुति करेंगे।
यहां आने वाले लोगों के लिए ठहरने और भोजन की बेहतर व्यवस्था है. प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण भक्तों को कराया जाएगा। इसके अलावा साउथ में रामेश्वरम की तर्ज पर भव्य भगवान शिव का मंदिर बनाया गया है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 10 दिनों तक भजन-कीर्तन, प्रवचन से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहेगा।
गया से मनीष कुमार
May 22 2025, 15:59