सुशासन तिहार : जशपुर जिले के दोकड़ा गांव पहुंचे सीएम साय, पीएम आवास के हितग्राहियों को सौंपी चाबी, बोर्ड टॉपर्स का किया सम्मान

रायपुर-  सुशासन तिहार के तीसरे चरण में प्रदेश के कोने-कोने में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति जानने निकले प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उड़नखटोला आज उनके गृह जिले जशपुर के दोकड़ा ग्राम में उतरा। यहाँ समाधान शिविर में उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही और पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की हकीकत जानी। मुख्यमंत्री श्री साय ने आमनागरिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आपके गाँव घर का बेटा हूँ। मेरा सौभाग्य है कि आपके आशीर्वाद से प्रदेश का मुख्यमंत्री बना। प्रदेश को विकास की राह में ले जाना मेरा संकल्प है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी है। विगत डेढ़ वर्ष में विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। सरकार बनते ही पहले केबिनेट में पीएम आवास के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार आवास बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में 3 लाख आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। अम्बिकापुर में केंद्रीय पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 51 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनका मकान पक्का नहीं है उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। एसईसीसी और आवास प्लस के सर्वे में जिनका भी नाम है सभी का मकान बनेगा। प्रधानमंत्री ने पीएम आवास के लिए इस वर्ष बजट में बड़ी राशि का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमने किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा किया। 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी, दो साल का बकाया बोनस की राशि भी दी। भूमिहीन कृषि मजदूरों को राशि देना शुरू किया है। महतारी वन्दन योजना से महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार की राशि देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और महिला सशक्तिकरण का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि तेन्दूपत्ता के हितग्राहियों को लाभान्वित करने 4000 एकड़ प्रति मानक बोरा पारिश्रमिक राशि को बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना अंतर्गत अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजने के साथ ही अब मुख्यमंत्री तीर्थ योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में हमारे प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक कोई भी व्यक्ति देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में निःशुल्क जा पाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को आसान बनाकर नामान्तरण की प्रक्रिया को भी सरल कर दिया है। अब नामान्तरण के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है। जमीन रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण हो जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। अटल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में सेवाएं उपलब्ध होगी। किसानों को गाँव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अभी 24 अप्रैल को प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने स्वयं भी देखा है कि इस सेवा का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। इस अवसर पर पत्थलगांव की विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय ने कहा कि यह सुशासन का साक्ष्य है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार घर-घर पहुँच रही है। गाँव की समस्याओं को सुनकर दूर किया जा रहा है। केंद्र और राज्य की योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुचाने के लिए सरकार लगी है। कलेक्टर रोहित व्यास ने जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख 32 हजार से अधिक प्राप्त आवेदनों में से एक लाख 28 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया है। जशपुर जिले में 54 क्लस्टर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 97 प्रतिशत आवेदन का निराकरण कर लिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन के आधार पर हितग्राहियों को योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया है। कुछ मांग शासन को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से हर आवेदन के निराकरण की कोशिश की गई। ग्राम दोकड़ा के समाधान शिविर में ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 3258 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से अधिकांश का निराकरण कर लिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कमी को नोटकर ठीक करने के दे रहे निर्देश

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा किया गया है। उन योजनाओं के तहत कार्य हुआ है या नहीं, इसे धरातल में जानने के लिए दौरा कर रहे हैं। आज जशपुर जिले के दोकड़ा आया हूँ, यह मेरा 21वां जिला है। मेरे अलावा मंत्री,सांसद,विधायक और मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी भी समाधान शिविरों में जा रहे हैं। मैं आकस्मिक निरीक्षण के तहत प्रदेश के हर दूरस्थ अंचलों में पहुँचने की कोशिश कर रहा हूँ। पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहा हूँ। सभी जगह व्यवस्था ठीक है और जहाँ कोई कमी है उसे नोटकर अधिकारियों को कमी ठीक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

दोकड़ा में कॉलेज,पीएचसी का उन्नयन, मिनी स्टेडियम सहित अन्य कार्यों की मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्राम दोकड़ा को अपना गाँव घर बताया और यहाँ के लोगों को अपना। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें 4 बार सांसद बनाया। मैनी नदी में पुल यहाँ के लोगों की प्रमुख मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया था। अभी जो माँग आई है उसे भी पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने दोकड़ा में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने यहाँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन करने, वनवासी कल्याण आश्रम, प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण का जीर्णाेद्धार, डोरियामुड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, पुराने मंगल भवन के जीर्णाेद्धार के लिए राशि 20 लाख देने और इस क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक मिनी स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा भी की।

पीएम आवास की चाबी,समूह को चेक का किया वितरण मुख्यमंत्री ने किया हितग्राहियों से संवाद और सामग्री का वितरण

जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दोकड़ा के समाधान शिविर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हितग्राहियों को अनेक सौगातें दी। उन्होंने पीएम आवास के हितग्राही बिकेश्वर राम, सुमेर सिंह से संवाद किया। पीएम आवास के हितग्राही सुमेर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को अपने घर भी आमंत्रित किया। समाधान शिविर में राशनकार्ड प्राप्त करने वाले परमेश्वर राम, किसान क्रेडिट कार्ड के हितग्राही संजय शर्मा ने भी समस्या का समाधान के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने शिविर स्थल पर पीएम आवास के हितग्राहियों को चाबी सौंपी। खाद्य विभाग अंतर्गत राशनकार्ड, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत पेंशन स्वीकृति पत्र, मत्स्य विभाग अंतर्गत जाल और आइस बॉक्स, कृषि विभाग अंतर्गत केसीसी कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बैग एवं टिफिन बॉक्स, बॉटल, उद्यानिकी विभाग अंतर्गत किसानों को सब्जी बीज किट, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड स्वीकृति आदेश,स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुषमान कार्ड, फ़ूड बॉक्स, एनआरएलएम अंतर्गत महिला समूह के सदस्यों को मुद्रा लोन का चेक और क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट किट आदि का वितरण किया।

दसवीं-बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों का किया सम्मान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के विद्यालयों से पढ़ाई कर माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में टॉप कर जिले का राज्य स्तर पर नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया। उन्होंने कक्षा 12 वी कक्षा में राज्य में पांचवा स्थान हासिल करने वाली नेहा एक्का और कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नमन खुटिया सहित अन्य विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

शादीशुदा आरक्षक को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, जांच के बाद एसपी ने किया निलंबित

जांजगीर-चांपा- छत्तीसगढ़ में शादीशुदा आरक्षक शिव बघेल ने पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ शादी रचा ली. इस मामले की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई. जांच में आरक्षक का अमर्यादित आचरण पाया गया, जिसके बाद एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने मामले में आरक्षक पर एक्शन लिया है. आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, रक्षित केन्द्र जाजगीर में आरक्षक शिव बघेल पदस्थ है. शिव बघेल का पहली पत्नी के रहने के बावजूद किसी अन्य महिला के साथ अफेयर था. आरक्षक के दूसरी शादी करने की शिकायत मिली थी. मामले में राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई गई, जिसमें अमार्यादित आचरण करना पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

अबूझमाड़ मुठभेड़ अपडेट: सुरक्षाबलों ने 5 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को किया ढेर, सभी के शव और हथियार किये गए बरामद

नारायणपुर- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा से लगे अबूझमाड़ के घने जंगलों में चलाए जा रहे एंटी-नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को ऐतिहासिक सफलता मिली है। ताजा जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर बसवराजू सहित कुल 27 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से नक्सलियों के शव और हथियार भी बरामद किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, बसवराजू नक्सल संगठन के शीर्ष रणनीतिकारों में शामिल था और माओवादी गतिविधियों की कमान उसी के हाथ में थी। उस पर कई राज्यों में हिंसक घटनाओं की साजिश और जिम्मेदारी का आरोप था। उसपर झारखण्ड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलकर 5 करोड़ का इनाम घोषित था।


केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के बड़े नक्सली निशाने पर

प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की संयुक्त DRG टीमों द्वारा अंजाम दिया गया। इन क्षेत्रों में नक्सलियों की केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो सदस्यों और PLGA के बड़े कैडर की मौजूदगी की पुष्टि के बाद सुरक्षाबलों ने यह सघन ऑपरेशन शुरू किया था।

वरिष्ठ माओवादी नेता मारे जाने की आशंका

लगातार कई दिनों से चल रहे इस अभियान से प्राप्त इनपुट और घटनाक्रमों के विश्लेषण से अनुमान लगाया जा रहा है कि कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी या तो मारे जा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कठिन परिस्थितियों में चल रहा निर्णायक अभियान

अबूझमाड़ की दुर्गम पहाड़ियों और जंगलों के बीच चल रहे इस अभियान में सुरक्षा बल कठिन भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद पूरी दृढ़ता और प्रतिबद्धता से डटे हुए हैं। इस मुठभेड़ में DRG टीम का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ, जबकि कई जवान घायल हुए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया और अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जवानों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर

गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों ने अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया था। ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट नामक यह अभियान 21 अप्रैल से 11 मई तक चला, जिसमें जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया और नक्सल नेटवर्क को गहरा झटका दिया। इस अभियान के दौरान 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को ध्वस्त किया गया, जबकि 450 आईईडी (विस्फोटक उपकरण) बरामद किए गए।

ऑपरेशन की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कोबरा और डीआरजी के 18 जवान घायल भी हुए, लेकिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ को 2026 तक नक्सलमुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत यह अभियान बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। लगातार हो रहे अभियानों और बढ़ते दबाव के चलते कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं।

सर्चिंग से लौट रहे DRG के जवानों पर गिरी बिजली की तार, दो जवान झुलसे, एक की हालत गंभीर…

कांकेर- नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे जवानों पर सर्चिंग से वापस लौटते समय बिजली की तार टूट कर गिर गई. तार की चपेट में आने से जा रहे दो जवान झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

जानकारी के अनुसार, डीआरजी के दो जवान धर्मेंद्र सोरी और संजय गढ़पायले सर्चिंग के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे, रास्ते में बिजली की तार टूटकर बाइक में फंस गई. तार से बह रहे करंट की वजह से दोनों जवान झुलस गए, जिनमें से धर्मेंद्र सोरी का हाथ काफी झुलस गया है. वहीं संजय गढ़पायले की हालत सामान्य बताई जा रही है.

जवानों के झुलसने की सूचना मिलने पर अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष बंसोड उनकी स्थिति जानने अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. फिलहाल, दोनों घायल जवानों का अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से मिली नई सफलता

रायपुर/नई दिल्ली-   यह देखकर गर्व होता है कि जब किसी जनप्रतिनिधि के अथक परिश्रम और जनसेवा की भावना के फलस्वरूप क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। रायपुर के लोकप्रिय सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि संकल्प और समर्पण के साथ किया गया कार्य निश्चित रूप से रंग लाता है।

श्री अग्रवाल के निरंतर प्रयासों और केंद्र सरकार से मजबूत समन्वय के चलते छत्तीसगढ़ को रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास की दिशा में नई सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मई को देशभर के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन भी शामिल हैं। उरकुरा अमृत स्टेशन के लोकार्पण समारोह में स्वयं बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आमंत्रित किया है। यह विकास केवल स्टेशनों के सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की आधारभूत संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे क्षेत्र में 35916 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाएं संचालित हैं। इसके अतिरिक्त, श्री अग्रवाल की सक्रियता के फलस्वरूप केंद्र सरकार ने आगामी 2025-26 के बजट में 6925 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे प्रदेश के 32 स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा, यह केवल रायपुर या छत्तीसगढ़ की नहीं, बल्कि पूरे देश की प्रगति का प्रतीक है। मेरा संकल्प है कि रायपुर और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को बेहतर यात्री सुविधाएं, तेज़ और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले।

छत्तीसगढ़ की जनता आज गर्व के साथ देख रही है कि उनके जनप्रतिनिधि न केवल संसद में उनकी आवाज़ बनकर कार्य कर रहे हैं, बल्कि धरातल पर भी विकास को मूर्त रूप दे रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल का यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

“सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को मिला “सनातन धर्मश्री पुरस्कार” सम्मान

रायपुर- गोवा स्थित परिपूर्ण अध्यात्मशास्त्र एवं साधना के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत सनातन संस्था द्वारा संस्था के प्रमुख, पूज्य गुरूदेव डॉ. जयंत आठवलेजीं के जन्मोत्सव पर 18 से 19 मई 2025 को “सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “सनातन धर्मश्री पुरस्कार” से सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम संस्था के रजत महोत्सव (25 वर्ष पूर्ण होने) के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. 

17 से 19 मई 2025 तक चलने वाले इस त्रि-दिवसीय महोत्सव का आयोजन गोवा में किया गया है, जिसमें धर्म रक्षा, राष्ट्र सेवा और सनातन मूल्यों की पुनर्स्थापना को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. 

अपने पिताजी श्रद्धेय दिलीप सिंह जूदेव के घर वापसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने हजारों लोगों को सनातन धर्म में पुनः प्रतिष्ठित किया है। धर्म जागरण और राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.

कार्यक्रम में विष्णु शंकर जैन, सुरेश चावनके, टायगर राजा सिंह, उदय महुरकर जैसे गणमान्य एवं धर्म एवं राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले ऐसे कई महाअनुभावों को भी सम्मानित किया गया.

अपने उद्बोधन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि – “इस सम्मान के लिए सनातन संस्था का हृदय से आभारी हूं. इस महान सम्मान को मैं अपने पूज्य पिताजी कुमार दिलीप सिंह जूदेव को समर्पित करता हूं जो धर्मान्तरण के खतरे को समझते हुए एक राजा होते हुए सेवा भाव एवं अति विनयशीलता से धर्मान्तरित किए गए लोगो के पाँव पखारकर कर उनकी घरवापसी किया”

“धर्मांतरण की बर्बरता के स्वाभिमानी बलिदानी गोमंतकीय हिंदुओं की गौरव गाथा का प्रतीक “हात काटरो खंभा” जहां हजारों सनातनियों को गोवा इंक्विजिशन के समय पुर्तगाली ईसाई मिशनरीयों ने जबरन धर्मपरिवर्तन कराने पर विरोध करने पर क्रूरतापूर्ण यातनाएं देकर हत्या कर दी परंतु वे कभी धर्मांतरित नहीं हुए. नमन है उन सभी हिंदू वीर हुतात्माओ को नमन.

“हात काटरो खंभा सनातनियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं इसीलिए मैं गोवा सरकार से आव्हान करता हूँ की “हात काटरो खम्भा” का नाम बदलकर “सनातन स्वाभिमान स्थम्भ” नाम रखा जाए एवं इसे राष्ट्र स्मारक बनाकर संरक्षित किया जाए”

“बस्तर (छत्तीसगढ़) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हमारे जनजातिय गौरव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अभूतपूर्व कार्य कर रहें हैं. वहां युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार मिल रहा हैं और नक्सलवाद मुक्त हम जल्द बस्तर को अब देखेंगे और वहां बहुमुखी विकास होगा और बस्तर में हम 1000 धर्मान्तरित लोगो की घरवापसी भी करेंगे.”

पहाड़ पर मिला 13 दिन से लापता युवक का नर कंकाल, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस…

सरगुजा- छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित रीरी पहाड़ पर नर कंकाल मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है. सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने नर कंकाल दिखने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद लुण्ड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नर कंकाल की शिनाख्त कोइलारी गांव के निवासी महेश कुजूर के रूप में हुई है. मृतक महेश बीते 13 दिनों से घर से लापता था. परिजनों का कहना है कि वह घर से बिना कुछ बताए अचानक निकला और फिर घर नहीं लौटा.

वहीं आज अचानक पहाड़ी पर उसके नर कंकाल मिलने से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

‘इतवारी-टाटानगर’ के साथ 7 ट्रेनों को किया गया रद्द, डायवर्टेड रूट पर चलेंगी ‘साउथ बिहार’ के साथ 4 ट्रेनें…

बिलासपुर- गर्मी की तपिश के बीच लगातार देरी से चल रही ट्रेनों की समस्या से रेल यात्रियों को निजात नहीं मिली है कि अब ट्रेनों को रद्द और उनका रूट डायवर्ट किया जा रहा है. अलग-अलग सेक्शन में चल रहे कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कुल 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा.

गामहारिया व सीनी सेक्शन में रेलवे मेगा ब्लॉक की वजह से 3 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, तो वहीं 4 ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा.

रदद ट्रेनें

– 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 21, 24, 28, 31 मई व 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को रद्द.

– 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 21 मई व 04, 11, 18, और 25 जून को रद्द रहेगी. टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या रद्द.

– 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 मई व 05, 12, 19 व 26 जून को रद्द रहेगी. परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें।


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

– 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी.

– 22 मई एवं 01, 08, 15, 22 व 29 जून 2025 योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी.

– 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी.

– 24 व 31 मई एवं 07, 14, 21 व 28 जून 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा-(टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी.

इसी तरह निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर रिलिविंग गर्डर की डी- लान्चिग की वजह से चार ट्रेनों को रद्द किया गया।


रद्द ट्रेनें

– 21 मई को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

– 21 मई को गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी.

– 22 मई को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड – रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

– 22 मई को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर – कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी.है.

प्रेम प्रसंग या अपहरण! मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को भगा ले जाने का आरोप, थाने में बवाल

बिलासपुर-  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक युवती को भगा ले जाने की खबर आई है. आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती का अपहरण कर लिया है. अब यह अपहरण या प्रेम प्रसंग पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन परिजन को इसे अपहरण ही कह रहे हैं और इसी आरोप के साथ बीती रात सिविल लाइन थाने में जमकर बवाल हुआ. एसएसपी के घर भी परिजन घेराव करने पहुंचे.

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां से सिंधी समाज की एक युवती बीते तीन दिनों से लापता है. लापता लड़की के परिवार वालों ने थाने में यह शिकायत की है, उनकी बेटी को एक मुस्लिम युवक भागकर ले गया है. परिजनों ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर तत्काल युवक के गिरफ़्तारी की मांग की, लेकिन पुलिस ने युवती के बालिग होने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. और इसी को लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा किया बाद में एसएसपी रजनेश सिंह के बंगले भी घेराव के लिए पहुंच गए.

एसएसपी रजनेश सिंह ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं सिविल लाइन पुलिस आरोपी की तलाशी में जुट गई है. 

जनपद पंचायत में मनरेगा कर्मियों का हंगामा, संकाय सदस्य पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद करने की दी चेतावनी

राजिम- जनपद पंचायत फिंगेश्वर में कार्यरत संकाय सदस्य अभयप्रकाश साहू पर मनरेगा विभाग के कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यालयीन कार्य ठप करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपे गए लिखित शिकायत में बताया गया कि 20 मई 2025 को सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर के दौरान अभयप्रकाश साहू ने तकनीकी सहायक के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और सार्वजनिक रूप से अमर्यादित व्यवहार किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

शिकायत में कहा गया है कि ओमप्रकाश साहू द्वारा कार्यालयीन समय में मां-बहन की गालियां देना, महिला कर्मचारियों पर अश्लील टिप्पणियां और अधिकारियों को अपमानित करने जैसे कृत्य लगातार किए जाते रहे हैं। आरोपों के अनुसार, उन्होंने स्वयं को शक्तिशाली बताते हुए कहा कि “जनपद सीईओ को मैं अपनी जेब में रखता हूं” और मनरेगा कर्मचारियों की गोपनीय प्रतिवेदन (सीआर) खराब करवा सकते हैं। इस मामले में हारवेन्द्र साहू (डाटा एंट्री ऑपरेटर) एवं ईश्वर यदु (सहायक ग्रेड-03) ने भी घटना स्थल पर मौजूद रहने की पुष्टि की है।

संकाय सदस्य के दुर्व्यवहार से प्रताड़ित हो चुके हैं मनरेगा कर्मी

मनरेगा कर्मचारियों का कहना है कि संकाय सदस्य के इस दुर्व्यवहार से वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुके हैं और अब कार्यालयीन कार्य से विरत रहेंगे जब तक संकाय सदस्य अभयप्रकाश साहू को पद से हटाया नहीं जाता। शिकायत की प्रतिलिपि आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा, कलेक्टर गरियाबंद, सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद, एसडीएम राजिम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी गई है। इस घटना क्रम से जनपद में प्रशासनिक माहौल में असंतोष है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।