व्यापारी से बदसलूकी पर कस्बा इंचार्ज का तबादला
![]()
बलरामपुर। स्थानीय पुलिस द्वारा नगर के व्यापारी के साथ कि गई बदसलूकी को लेकर उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश पाहवा की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांग पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तुलसीपुर नगर के व्यापारी हरिओम गुप्ता के साथ कस्बा इंचार्ज राकेश द्वारा बदसलूकी की गई थी जिसको लेकर व्यापारियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया था तत्काल कस्बा इंचार्ज के तबादले की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने क्षेत्रधिकारी को मांग पत्र दिया गया जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर आज प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिला।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित उप निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश देते हुए उनको थाना तुलसीपुर से हटा दिया गया है।जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता,अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि, कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया,आकाश जायसवाल,प्रदीप गुप्ता,जय सिंह,हरिओम गुप्ता मौजूद रहे।
May 20 2025, 18:40