इटावा-बरेली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने खड़ी बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौके पर मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद,जिले के इटावा-बरेली हाईवे पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। मृतक बहन के दो मासूम बच्चों से मां का साया छिन गया, वहीं परिवार में कोहराम मच गया।

गंगा पहनावन में शामिल होने आए थे भाई-बहन

हरदोई जिले के थाना सांडी थाना क्षेत्र के बंडारी गांव निवासी शारदा देवी (32 वर्ष) अपने छोटे भाई अवध सिंह (20 वर्ष) के साथ पांचाल घाट गंगा स्नान के लिए आ रही थीं। उनके जीजा सुनील का गंगा पहनावन होना था। परिवार के अन्य सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य साधनों से रवाना हुए थे, जबकि शारदा और अवध बाइक से निकले।

पानी पीने को रुके, वहीं हो गया हादसा

हादसा गांव गांधी के पास उस समय हुआ जब अवध सिंह पानी पीने के लिए बाइक रोककर खड़ा हुआ। पानी पीने के बाद जब वह बाइक स्टार्ट कर रहा था, तभी फर्रुखाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में दोनों की मौत

घायलों को मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तत्काल लोहिया अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अवध सिंह की हालत गंभीर होने के चलते उसे भर्ती किया गया। लेकिन कुछ ही देर में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

देहरादून में करता था नौकरी, बहन की शादी के लिए आया था घर

जानकारी के अनुसार, अवध सिंह देहरादून में नौकरी करता था। वह हाल ही में अपनी छोटी बहन की शादी (10 मई) के सिलसिले में 3 मई को घर आया था। अवध आठ भाई-बहनों में छठे नंबर पर था। उसकी अचानक मौत से घर में मातम पसर गया है।

शारदा देवी के दो बच्चों से छिन गई मां

मृतका शारदा देवी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं—12 वर्षीय मनीष और 7 वर्षीय नवीन। मां की मौत के बाद दोनों बच्चे बेसुध होकर बिलखते रहे। परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। सुनील के गंगा पहनावन की तैयारियां अधूरी रह गईं और पूरा परिवार गम में डूब गया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश भी देखा गया।

यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करता है। दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया और एक बहन की शादी से पहले भाई की अर्थी उठ गई।

गंगा में स्नान के दौरान बालक व युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

फर्रुखाबाद l गंगा स्नान करने गए दो अलग-अलग परिवारों के युवक रविवार सुबह गहरे पानी में डूबने से असमय मौत के शिकार हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एक 8 वर्षीय मासूम बालक और एक 22 वर्षीय युवक की जान चली गई, जिससे दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना निवासी राजीव जाटव जो पेशे से राजमिस्त्री हैं, रविवार सुबह अपनी पत्नी सोनम, 8 वर्षीय बेटे आशिक और छोटे बेटे कार्तिक के साथ गंगा स्नान के लिए पांचाल घाट पहुँचे थे। सुबह करीब 7 बजे जब राजीव छोटे बेटे कार्तिक को नहला रहे थे, तभी आशिक खेलते-खेलते गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।राजीव उसे बचाने के लिए पानी में कूदे, लेकिन जब तक आशिक को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नेकपुर चौरासी निवासी अजय प्रताप कटियार का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कटियार उर्फ मोंटू जो डी.फार्मा का छात्र था, रविवार सुबह अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ गंगा स्नान को गया था। स्नान के दौरान उसके साथी श्लोक गहरे पानी में डूबने लगा।अभिषेक ने श्लोक को बचाने के लिए तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। नाविकों ने श्लोक को तो बचा लिया, लेकिन अभिषेक खुद गहराई में समा गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया, जिसे परिजन घर ले गए। मोंटू की मौत से उसकी मां सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।मोंटू अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।

हादसे की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह और सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़: हथियार बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार

फर्रुखाबाद l कंपिल थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक आरतीसिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया और सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अन्तराम यादव के पास से कुल 30 अवैध शस्त्र, जिनमें 18 देसी तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, 6 अर्द्धनिर्मित तमंचे,एक रिवाल्वर 32 बोर, दो रायफल 315 बोर और भारी मात्रा में शस्त्र निर्माण उपकरण बरामद किए।

आरोपी का साथी रामपाल शर्मा निवासी दहारपुर, थाना दातागंज, बदायूं मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

बरामद सामान में हथियारों के अतिरिक्त ड्रिल मशीन, रैमर, हथौड़े, रेती, प्लास्टिक और लोहे के सांचे, तार, कोयला, पीतल, पंखा, निहाई, तमंचे की बट बनाने वाली लकड़ी, तमंचे की ट्रिगर बनाने के लिए पत्तियां और अन्य कई उपकरण शामिल हैं। इससे यह साफ होता है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से अवैध शस्त्र निर्माण में लिप्त थी।इस कार्रवाई के तहत अन्तराम यादव के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एसपी ने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की। टीम में शामिल अधिकारियों में थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्या, उ0नि0 भभूती प्रसाद, उ0नि0 उदयवीर सिंह, एसओजी प्रभारी सचिन सिंह चौधरी, उ0नि0 राजेश राय समेत कुल 28 पुलिसकर्मी शामिल थे।

इस सफलता को लेकर पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल है, वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

भगवान बुद्ध की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई

फर्रुखाबाद l संकिसा बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को सुवह 7:30 बजे धम्मा लोको बुद्ध विहार से भगवान गौतम बुद्ध की शोभायात्रा एक झांकी के साथ बौद्ध स्तूप के लिए रवाना हुएई जिसको डॉक्टर धम्मपाल थैरो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आधा घंटे बाद झांकी बौद्ध स्तूप पर पहुंची जहां पर सभी बौद्ध उपासकों ने स्तूप के तीन चक्कर लगाए तथा अगरबत्ती एवं मोमबत्ती जलाकर परित्राण पाठ किया, इसके बाद सभी बौद्ध उपासकों ने बुद्ध वंदना का पाठ पाली भाषा में किया।

इस अवसर पर डॉक्टर धम्मपाल थेरो ने कहा कि हम इस स्तूप पर इसलिए नहीं चढ़ते हैं कि इस पर हमारे भगवान बुद्ध की अस्थियां रखी हुई है जिससे उसे स्तूप पर जाने से उनका अपमान होगा, ब्रह्मा तथा इंद्र के साथ भगवान बुद्ध सोने की सीढ़ी पर इन्हीं लोगों के बीच में बैठकर स्तूप पर आए थे जिन्होंने अपनी मौसी विषारी देवी को उपदेश दिए थे।

नल की सफाई कर रही महिला को लगा करंट, मौके पर ही मौत

फर्रुखाबाद l जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अनूप में करंट लगने से एक 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई।मृतका की पहचान सुमन पत्नी अशोक कुमार के रूप में हुई है। वह सोमवार की सुबह अपने घर में लगे नल की सफाई कर रही थीं, तभी नल में अचानक करंट उतर आया। जैसे ही उन्होंने नल को हाथ लगाया, उन्हें जोरदार झटका लगा और वह वहीं पर गिर गईं।घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सुमन को गंभीर हालत में डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस घर ले आए, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पति अशोक कुमार ने घटना की सूचना थाना जहानगंज में दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक लवकुमार मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतका के तीन मासूम बच्चे हैं।राहुल (15 वर्ष)दीक्षा (10 वर्ष) गुड़िया (सिर्फ 7 माह की) है l महिला के अचानक चले जाने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

*मनरेगा में लेबर का अता पता तक नहीं, ऑनलाइन हाजिरी दर्ज*

फर्रुखाबाद - महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और कमीशनखोरी के वजह से यह भष्ट्राचार कि भेट चढ़ चुका है। न तो मजदूरों को रोजगार मिल रहा और ना ही रास्ता, ड्रेन सफाई मिट्टी कार्य भी हो रहा है और बिना काम कराये लाखों का भुगतान हो रहा हैं। विकास खण्ड में कार्यरत जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी धन का जम कर बंदर बाट हो रहा हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि विकास खंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बहुत जोरो से चल रहा हैं। मनरेगा में धांधली ब्लाक के अधिकारी और जनसेवकों की सह पर फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाती है। ब्लॉक के अधिकारी और जनसेवकों की अगर ऐसी स्थिति रही तो केबल ग्राम प्रधानो की जेब मोटी होती रहेगी और मजदूर ही मजदूर रहेगा।शीघ्र ही आपका प्रिय समाचार पत्र कंपू मेल विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के खेल का पर्दाफाश करेगा तथा ग्राम प्रधानों पर अधिकारियों की सह से हो रहे खेल को जनमानस के समक्ष खोला जाएगा।

लुईस खुर्शीद ने वकीलों को 'जनता की सेवा' का कर्त्तव्यपालन का दिया संदेश

फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ स्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित के आवास पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने पहुंच कर भेंट वार्ता कि उन्होंने कहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित अधिवक्ताओं के कल्याण करने के साथ ही जनता को न्याय दिलाने, मुकदमों को शीघ्र निपटाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें। साथ ही वकीलों को 'जनता की सेवा' का कर्त्तव्यपालन का संदेश दिया। पूर्व विधायिका ने भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी के लिए अपनी तरफ से फतेहगढ़ स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय के लिए वॉटर कुलर मशीन को सहायता स्वरूप प्रदान किया।

इस दौरान पूर्व विधायिका लुईस खुर्शीद ने वर्तमान समय में संगठन एवं देश की राजनीति के विषय में, जनपद की प्रगति के विभिन्न पहलों पर विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं से संवाद किया। लुईस खुर्शीद ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा कर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया गया जवाब सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित सभी राजनीतिक दल इस समय देश के साथ हैं।

उन्होंने भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की सराहना कर सभी नागरिकों से जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। जिला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के अदम्य साहस और शौर्य को सलाम कर कहा कि यह एकता और एकजुटता का समय है। अधिवक्ता समाज हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा है। श्री दीक्षित ने कहा कि 'पराक्रमो विजयते..' इसका मतलब है कि 'पराक्रम ही विजयी होता है।' हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार चतुर्वेदी, उमेश मिश्रा, दिनेश तिवारी, फर्रुखाबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी, संजीव दुबे, कमल सक्सेना, कविता पाठक, पारस मिश्रा, ललित प्रताप, अरुण सोमवंशी, अखिलेश सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

चकबंदी विभाग के कानूनगो का एक साल से लापता, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

फर्रुखाबाद।चकबंदी विभाग फतेहगढ़ में कानूनगो के पद पर कार्यरत मनोज कुमार महेश्वरी 21 अगस्त 2024 से लापता है। पत्नी ने पति के लापता होने की फतेहगढ़ कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जब एक माह गुजरने के बाद कहीं पता नहीं लगा तो पुलिस ने 28 सितंबर 2024 को अपहरण की घटना में पुनः रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन अभी तक पति का कोई सुराग नहीं मिला है, उनके न मिलने से पूरा परिवार चिंता में पड़ा हुआ है गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है कि रिपोर्ट दर्ज है उसके आधार पर पति की तलाश किए जाने की मांग की है।

सीमा पर तनाव गहराया तो फर्रुखाबाद में प्रशासन सतर्क: पेट्रोल पंपों को दिए गए सख्त निर्देश

फर्रुखाबाद।भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद बढ़ते सैन्य तनाव ने देश के भीतरी हिस्सों तक सतर्कता का संचार कर दिया है। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिला प्रशासन ने आपात स्थितियों से निपटने की दिशा में बेहद अहम कदम उठाते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंपों को अनिवार्य ईंधन भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव ने जिले के कई प्रमुख पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न केवल स्टॉक रजिस्टरों की गहनता से जांच की, बल्कि फायर सेफ्टी, कर्मचारियों की उपस्थिति, और आपूर्ति व्यवस्था के सभी पहलुओं को भी परखा।

हर पंप पर 2000 लीटर पेट्रोल और 5000 लीटर डीजल अनिवार्य

निरीक्षण के दौरान पूर्ति अधिकारी ने सख्त शब्दों में निर्देश दिया कि जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर स्टोरेज टैंक खाली नहीं मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि,"कोई भी पंप आपात स्थिति में लोगों को ईंधन से वंचित न करे। हर पंप पर न्यूनतम 2000 लीटर पेट्रोल और 5000 लीटर डीजल का स्टॉक हर समय मौजूद रहना चाहिए। यह केवल एक प्रशासनिक आदेश नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा से जुड़ा मसला है।”

कई पंपों पर मिली खामियां, सुधार के निर्देश

श्री राधा रानी फिलिंग स्टेशन और प्रीतम सिंह फिलिंग स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान कुछ पंपों पर स्टॉक अपडेट में अनियमितता और सुरक्षा उपकरणों की कमी पाई गई। पूर्ति अधिकारी ने वहां मौजूद पंप प्रबंधकों को 24 घंटे के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया।

स्थिति की गंभीरता को समझें पंप संचालक: प्रशासन

पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में पूरे देश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाली आपूर्ति लाइनों पर असर पड़ सकता है। इसलिए ज़रूरी है कि जिले में किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या ईंधन संकट की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।

निरीक्षण में आरओ और प्रशासनिक अफसर भी रहे मौजूद

निरीक्षण अभियान में क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) अनिल यादव और राजीव कुमार भी अधिकारी के साथ मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने प्रत्येक पंप के दस्तावेज, डिजिटल रजिस्टर और टैंकर लॉग की भी बारीकी से जांच की।

जनता में भी बढ़ी जागरूकता

जिला प्रशासन की इस तत्परता को स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी सराहा है। कई स्थानों पर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया और पेट्रोल पंप संचालकों से भी सहयोग की अपील की।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर सीमा पर भारत की सैन्य कार्रवाई से जुड़ा विशेष अभियान है, जिसमें दुश्मन की गतिविधियों पर करारा जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों को पूरी तरह सक्रिय किया गया है। इससे जुड़ी सूचनाओं को लेकर सुरक्षा एजेंसियां बेहद गोपनीय तरीके से काम कर रही हैं, लेकिन हालात को देखते हुए देशभर में सिविल व्यवस्थाएं भी सशक्त की जा रही हैं।

ड्रग एंड वेयर हाउस का सांसद व जिला अधिकारी ने किया शुभारंभ, एक्सपायरी दवा मिलने पर जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मोहम्मदाबाद के निकट 9 करोड़ की लागत से ड्रग एंड वेयर हाउस बनाया गया है जिसका मंगलवार को सांसद और जिलाधिकारी द्वारा लोकार्पण किया गया l इस दौरान एक्सपायरी दवाए मिलने पर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके पर ही निश्चित स्थान पर एक्सपायरी दवाई रखने को कहा है l

जिले भर की दवाओं को ड्रग एवं वेयरहाउस मोहम्दाबाद में स्टोर रखा जाएगा और वही से दवाओं को सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा l भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को निरीक्षण में एक्सपायरी दवाएं मिलने पर सांसद ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि एक्सपायरी दवाओं को कंहा रखना है उसका एक स्थान चिन्हित किया जाए और इन दवाओं का समय से निस्तारण किया जाए l

जिला अधिकारी अशुतोष कुमार द्विवेदी ने कंहा की जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और समय से उपचार मिलना उनका प्रयास रहेगा l