गंगा में स्नान के दौरान बालक व युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद l गंगा स्नान करने गए दो अलग-अलग परिवारों के युवक रविवार सुबह गहरे पानी में डूबने से असमय मौत के शिकार हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एक 8 वर्षीय मासूम बालक और एक 22 वर्षीय युवक की जान चली गई, जिससे दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना निवासी राजीव जाटव जो पेशे से राजमिस्त्री हैं, रविवार सुबह अपनी पत्नी सोनम, 8 वर्षीय बेटे आशिक और छोटे बेटे कार्तिक के साथ गंगा स्नान के लिए पांचाल घाट पहुँचे थे। सुबह करीब 7 बजे जब राजीव छोटे बेटे कार्तिक को नहला रहे थे, तभी आशिक खेलते-खेलते गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।राजीव उसे बचाने के लिए पानी में कूदे, लेकिन जब तक आशिक को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नेकपुर चौरासी निवासी अजय प्रताप कटियार का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कटियार उर्फ मोंटू जो डी.फार्मा का छात्र था, रविवार सुबह अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ गंगा स्नान को गया था। स्नान के दौरान उसके साथी श्लोक गहरे पानी में डूबने लगा।अभिषेक ने श्लोक को बचाने के लिए तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। नाविकों ने श्लोक को तो बचा लिया, लेकिन अभिषेक खुद गहराई में समा गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया, जिसे परिजन घर ले गए। मोंटू की मौत से उसकी मां सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।मोंटू अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।
हादसे की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह और सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
5 hours ago