अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़: हथियार बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार
फर्रुखाबाद l कंपिल थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक आरतीसिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया और सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अन्तराम यादव के पास से कुल 30 अवैध शस्त्र, जिनमें 18 देसी तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, 6 अर्द्धनिर्मित तमंचे,एक रिवाल्वर 32 बोर, दो रायफल 315 बोर और भारी मात्रा में शस्त्र निर्माण उपकरण बरामद किए।
आरोपी का साथी रामपाल शर्मा निवासी दहारपुर, थाना दातागंज, बदायूं मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
बरामद सामान में हथियारों के अतिरिक्त ड्रिल मशीन, रैमर, हथौड़े, रेती, प्लास्टिक और लोहे के सांचे, तार, कोयला, पीतल, पंखा, निहाई, तमंचे की बट बनाने वाली लकड़ी, तमंचे की ट्रिगर बनाने के लिए पत्तियां और अन्य कई उपकरण शामिल हैं। इससे यह साफ होता है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से अवैध शस्त्र निर्माण में लिप्त थी।इस कार्रवाई के तहत अन्तराम यादव के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसपी ने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की। टीम में शामिल अधिकारियों में थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्या, उ0नि0 भभूती प्रसाद, उ0नि0 उदयवीर सिंह, एसओजी प्रभारी सचिन सिंह चौधरी, उ0नि0 राजेश राय समेत कुल 28 पुलिसकर्मी शामिल थे।
इस सफलता को लेकर पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल है, वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
May 12 2025, 19:53