नल की सफाई कर रही महिला को लगा करंट, मौके पर ही मौत

फर्रुखाबाद l जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अनूप में करंट लगने से एक 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई।मृतका की पहचान सुमन पत्नी अशोक कुमार के रूप में हुई है। वह सोमवार की सुबह अपने घर में लगे नल की सफाई कर रही थीं, तभी नल में अचानक करंट उतर आया। जैसे ही उन्होंने नल को हाथ लगाया, उन्हें जोरदार झटका लगा और वह वहीं पर गिर गईं।घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सुमन को गंभीर हालत में डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस घर ले आए, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पति अशोक कुमार ने घटना की सूचना थाना जहानगंज में दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक लवकुमार मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतका के तीन मासूम बच्चे हैं।राहुल (15 वर्ष)दीक्षा (10 वर्ष) गुड़िया (सिर्फ 7 माह की) है l महिला के अचानक चले जाने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

*मनरेगा में लेबर का अता पता तक नहीं, ऑनलाइन हाजिरी दर्ज*

फर्रुखाबाद - महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और कमीशनखोरी के वजह से यह भष्ट्राचार कि भेट चढ़ चुका है। न तो मजदूरों को रोजगार मिल रहा और ना ही रास्ता, ड्रेन सफाई मिट्टी कार्य भी हो रहा है और बिना काम कराये लाखों का भुगतान हो रहा हैं। विकास खण्ड में कार्यरत जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी धन का जम कर बंदर बाट हो रहा हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि विकास खंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बहुत जोरो से चल रहा हैं। मनरेगा में धांधली ब्लाक के अधिकारी और जनसेवकों की सह पर फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाती है। ब्लॉक के अधिकारी और जनसेवकों की अगर ऐसी स्थिति रही तो केबल ग्राम प्रधानो की जेब मोटी होती रहेगी और मजदूर ही मजदूर रहेगा।शीघ्र ही आपका प्रिय समाचार पत्र कंपू मेल विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के खेल का पर्दाफाश करेगा तथा ग्राम प्रधानों पर अधिकारियों की सह से हो रहे खेल को जनमानस के समक्ष खोला जाएगा।

लुईस खुर्शीद ने वकीलों को 'जनता की सेवा' का कर्त्तव्यपालन का दिया संदेश

फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ स्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित के आवास पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने पहुंच कर भेंट वार्ता कि उन्होंने कहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित अधिवक्ताओं के कल्याण करने के साथ ही जनता को न्याय दिलाने, मुकदमों को शीघ्र निपटाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें। साथ ही वकीलों को 'जनता की सेवा' का कर्त्तव्यपालन का संदेश दिया। पूर्व विधायिका ने भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी के लिए अपनी तरफ से फतेहगढ़ स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय के लिए वॉटर कुलर मशीन को सहायता स्वरूप प्रदान किया।

इस दौरान पूर्व विधायिका लुईस खुर्शीद ने वर्तमान समय में संगठन एवं देश की राजनीति के विषय में, जनपद की प्रगति के विभिन्न पहलों पर विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं से संवाद किया। लुईस खुर्शीद ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा कर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया गया जवाब सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित सभी राजनीतिक दल इस समय देश के साथ हैं।

उन्होंने भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की सराहना कर सभी नागरिकों से जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। जिला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के अदम्य साहस और शौर्य को सलाम कर कहा कि यह एकता और एकजुटता का समय है। अधिवक्ता समाज हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा है। श्री दीक्षित ने कहा कि 'पराक्रमो विजयते..' इसका मतलब है कि 'पराक्रम ही विजयी होता है।' हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार चतुर्वेदी, उमेश मिश्रा, दिनेश तिवारी, फर्रुखाबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी, संजीव दुबे, कमल सक्सेना, कविता पाठक, पारस मिश्रा, ललित प्रताप, अरुण सोमवंशी, अखिलेश सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

चकबंदी विभाग के कानूनगो का एक साल से लापता, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

फर्रुखाबाद।चकबंदी विभाग फतेहगढ़ में कानूनगो के पद पर कार्यरत मनोज कुमार महेश्वरी 21 अगस्त 2024 से लापता है। पत्नी ने पति के लापता होने की फतेहगढ़ कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जब एक माह गुजरने के बाद कहीं पता नहीं लगा तो पुलिस ने 28 सितंबर 2024 को अपहरण की घटना में पुनः रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन अभी तक पति का कोई सुराग नहीं मिला है, उनके न मिलने से पूरा परिवार चिंता में पड़ा हुआ है गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है कि रिपोर्ट दर्ज है उसके आधार पर पति की तलाश किए जाने की मांग की है।

सीमा पर तनाव गहराया तो फर्रुखाबाद में प्रशासन सतर्क: पेट्रोल पंपों को दिए गए सख्त निर्देश

फर्रुखाबाद।भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद बढ़ते सैन्य तनाव ने देश के भीतरी हिस्सों तक सतर्कता का संचार कर दिया है। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिला प्रशासन ने आपात स्थितियों से निपटने की दिशा में बेहद अहम कदम उठाते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंपों को अनिवार्य ईंधन भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव ने जिले के कई प्रमुख पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न केवल स्टॉक रजिस्टरों की गहनता से जांच की, बल्कि फायर सेफ्टी, कर्मचारियों की उपस्थिति, और आपूर्ति व्यवस्था के सभी पहलुओं को भी परखा।

हर पंप पर 2000 लीटर पेट्रोल और 5000 लीटर डीजल अनिवार्य

निरीक्षण के दौरान पूर्ति अधिकारी ने सख्त शब्दों में निर्देश दिया कि जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर स्टोरेज टैंक खाली नहीं मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि,"कोई भी पंप आपात स्थिति में लोगों को ईंधन से वंचित न करे। हर पंप पर न्यूनतम 2000 लीटर पेट्रोल और 5000 लीटर डीजल का स्टॉक हर समय मौजूद रहना चाहिए। यह केवल एक प्रशासनिक आदेश नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा से जुड़ा मसला है।”

कई पंपों पर मिली खामियां, सुधार के निर्देश

श्री राधा रानी फिलिंग स्टेशन और प्रीतम सिंह फिलिंग स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान कुछ पंपों पर स्टॉक अपडेट में अनियमितता और सुरक्षा उपकरणों की कमी पाई गई। पूर्ति अधिकारी ने वहां मौजूद पंप प्रबंधकों को 24 घंटे के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया।

स्थिति की गंभीरता को समझें पंप संचालक: प्रशासन

पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में पूरे देश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाली आपूर्ति लाइनों पर असर पड़ सकता है। इसलिए ज़रूरी है कि जिले में किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या ईंधन संकट की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।

निरीक्षण में आरओ और प्रशासनिक अफसर भी रहे मौजूद

निरीक्षण अभियान में क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) अनिल यादव और राजीव कुमार भी अधिकारी के साथ मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने प्रत्येक पंप के दस्तावेज, डिजिटल रजिस्टर और टैंकर लॉग की भी बारीकी से जांच की।

जनता में भी बढ़ी जागरूकता

जिला प्रशासन की इस तत्परता को स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी सराहा है। कई स्थानों पर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया और पेट्रोल पंप संचालकों से भी सहयोग की अपील की।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर सीमा पर भारत की सैन्य कार्रवाई से जुड़ा विशेष अभियान है, जिसमें दुश्मन की गतिविधियों पर करारा जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों को पूरी तरह सक्रिय किया गया है। इससे जुड़ी सूचनाओं को लेकर सुरक्षा एजेंसियां बेहद गोपनीय तरीके से काम कर रही हैं, लेकिन हालात को देखते हुए देशभर में सिविल व्यवस्थाएं भी सशक्त की जा रही हैं।

ड्रग एंड वेयर हाउस का सांसद व जिला अधिकारी ने किया शुभारंभ, एक्सपायरी दवा मिलने पर जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मोहम्मदाबाद के निकट 9 करोड़ की लागत से ड्रग एंड वेयर हाउस बनाया गया है जिसका मंगलवार को सांसद और जिलाधिकारी द्वारा लोकार्पण किया गया l इस दौरान एक्सपायरी दवाए मिलने पर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके पर ही निश्चित स्थान पर एक्सपायरी दवाई रखने को कहा है l

जिले भर की दवाओं को ड्रग एवं वेयरहाउस मोहम्दाबाद में स्टोर रखा जाएगा और वही से दवाओं को सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा l भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को निरीक्षण में एक्सपायरी दवाएं मिलने पर सांसद ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि एक्सपायरी दवाओं को कंहा रखना है उसका एक स्थान चिन्हित किया जाए और इन दवाओं का समय से निस्तारण किया जाए l

जिला अधिकारी अशुतोष कुमार द्विवेदी ने कंहा की जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और समय से उपचार मिलना उनका प्रयास रहेगा l

ब्लैक आउट क्या होता है इस बारे में जनता को किया जाए जागरूक डीएम

फर्रुखाबाद।नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारियों की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई l इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की जनपद की आपातकालीन रेस्पॉन्स टीम को क्रियाशील रखे, सभी महत्त्वपूर्ण जगह का चिन्हांकन करा लिया जाए, सभी अस्पताल अग्निशमन केंद्र फायर हाइड्रेंट को चिन्हित कर लिया जाये, नगर क्षेत्रो मे लगे सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील किया जाये, एन0सी0सी0 एन0एस0एस0,नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड के माध्यम से स्कूल व कॉलेज में बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाये, ब्लैक आउट क्या होता है और इसमें क्या करना होता है इसके बारे में जनता को जागरूक किया जाये, सम्बंधित सभी विभाग आपातकालीन स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा गया कि हज़ार्ड मेटेरियल वाली जगहों को चिन्हित करें , कम्युनिकेशन प्लान बना लिए जाये ।

इस मौके पर मुख्या चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ,नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुख्या चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल, आपदा विषेशज्ञ व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा ने आबेडकर मूर्ति के पास किया विरोध प्रदर्शन

फर्रुखाबाद lबुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर के चित्र से आधा चेहरा काट कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चेहरा लगाने का घोर निंदनीय कार्य किया है इसका विरोध करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा के नेतृत्व में सांसद मुकेश राजपूत , भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जेएनवी रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सपा के इस घोर कृत का विरोध करते हुए पैदल मार्च किया। कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी हुई तखतिया पकड़ी हुई थी एवं समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

अंबेडकर प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी ने डॉ आंबेडकर के चित्र को काटकर उसके स्थान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चित्र लगाया जो कि यह सपा की एक ओछी मानसिकता को दर्शाता है। सामाजिक स्तर पर इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है समाजवादी पार्टी का चेहरा दलित विरोधी है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद को डॉ आंबेडकर के समकक्ष खड़ा करना चाहते हैं। सपा की ऐसी दलित विरोधी मानसिकता को कोई भी समाज स्वीकार नहीं करेगा इसीलिए भाजपा ने जनपद के सभी ऐसे स्थान जहां पर डॉ अंबेडकर की मूर्तियां स्थापित है वहां पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर सपा के इस घोर कृत का विरोध कर रहे हैं।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा समाजवादी पार्टी द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के चित्र से छेड़छाड़ करना जो की एक घोर निंदनीय अपराध है इससे समाज के दलित पिछड़े वंचित शोषित वर्ग के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है डॉ आंबेडकर महामानव थे वह सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि समाज सुधारक भी थे समाजवादी पार्टी ने कभी भी डॉ अंबेडकर के विचारों को नहीं अपनाया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉक्टर अंबेडकर को कभी समझा नहीं क्योंकि सपा एक परिवारवादी और जातिवादी राजनीतिक दल है आज वह लोग सत्ता में नहीं है लेकिन जब वह सत्ता में होते थे तो संविधान की प्रतिया जेब में रखते थे और अपने हिसाब से कार्य करते थे उनकी सरकारों में कानून व्यवस्था सबसे खराब स्थितियों में थी सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलित वंचित शोषित पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ किया जाता था। सपा की छोटी मानसिकता पर विचार करने की आवश्यकता है। इससे सपा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है।

इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित महेंद्र सिंह कटियार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया ममता सक्सेना मीरा सिंह रश्मि दुबे अभय कठेरिया अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह सिसोदिया जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला मंत्री अभिषेक बाथम जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत संजय सिंह शशांक शेखर मिश्रा अमन अवस्थी विकास पांडे वीर बहादुर पाल शिवम दुबे नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत जिला उपाध्यक्ष अशनील दिवाकर स्वतंत्र प्रकाश वर्मा अमित कुमार पाल संतोष राजपूत अजीत पांडे जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटको पर गोलियों से किया हमला, हिंदू महासभा ने विरोध में पुतला फूंक लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

फर्रुखाबाद l जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मानवता के हत्यारे क्रूर आतंकियों द्वारा निर्दोष निहत्थे पर्यटको पर गोलियों से हमला कर घटना को अंजाम दिया है l इस घटना से आक्रोशित हिंदू महासभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्ट्रेट गेट पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए l

बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को सौपा l डीएम से हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि इस घटना से संपूर्ण भारत वर्ष में शोक की लहर है l साथ ही संपूर्ण भारत वर्ष के आम जनमानस के मन में सिर्फ आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की भावनाए है ऐसी स्थिति में अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है l भारत सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनका खत्मा किए जाने की स्थिति में भारत सरकार का पूर्ण समर्थन करेगी l

डीएम को सीएससी वरोंन में मिली गंदगी, एएनएम अनुपस्थित, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को लगाई फटकार

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी अशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा सी0एस0सी0 बरौन का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान आज कुल 49 मरीजों का पंजीकरण इलाज हेतु पाया गया, प्राभरी चिकित्साधिकारी का कक्ष अत्यन्त गंदा पाया गया, कुर्सी व मेज पर धूल जमी हुयी थी, शौचालय अत्यन्त ही गंदे व टूटे पाये गये, जगह-जगह तम्बाकू व पान की पीक पायी गयी, वार्ड में बेडशीट गंदी पायी गयी, ए0एन0एम0 मनोरमा शाक्य अनुपस्थित पायी गयी, खिडकियों का कांच टूटा पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नारजगी जताई गयी, प्रा0 चिकित्साधिकारी ने बताया कि सफाई कर्मी नवम्बर से नही आ रहा है, जिलाधिकारी द्वारा तत्काल व्यवस्था कर पूरी सी0एस0सी की सफाई 02 दिन में सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान सी0एस0सी के दवा स्टोर का निरीक्षण किया व दवाईयों को चेक करते हुए निर्देशित किया कि दवाईयां का समय से वितरण कराया जाय ।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सी0एस0सी के स्टोर में जो भी दवाईयां तीन माह के भीतर एक्सपायर हो रही है उनको तत्काल चेंज कर नयी दवाईयां मंगवाई जाये, सभी मरीजों की उचित देखभाल की जाये, प्रतिदिन दवा वितरण का रिकार्ड रख जाय l इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा दवा वितरण रजिस्ट्रर, चिकित्साधिकारी व कर्माचारियों का उपस्थिति रजिस्ट्रर चेक किये गये, प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी दी गयी कि तत्काल समस्त व्यवस्थायें ठीक कराये, लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

इस मौके पर ए0सी0एम0ओ0 डा0 दलवीर सिंह उपस्थित रहे ।