चिनहट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, नशे के कारण मौत की आशंका

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी के पास एक युवक गौरव (35) का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक नशे का आदी था, उसके हाथ में इंजेक्शन का निशान और पैंट से नशीली दवा की शीशी बरामद हुई। संभवतः नशे की हालत में गिरने से मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी से सटे नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल एम्बुलेंस 108 को बुलवाकर गौरव को उपचार हेतु अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के शरीर पर मिले संदिग्ध संकेत

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में गौरव के बाएं हाथ पर इंजेक्शन लगाने का निशान पाया गया, साथ ही उसकी पैंट से नशीली दवा की एक शीशी भी बरामद हुई है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला कि गौरव नशे का आदी था और संभवतः घटना के समय नशे की हालत में था।

दीवार से फिसलने से मौत की आशंका

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गौरव नशे की हालत में कॉलोनी की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

थाना चिनहट के प्रभारी ने बताया कि मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। मौके पर कोई हिंसक संघर्ष या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काशीराम कॉलोनी व आसपास के निवासियों में इस बात को लेकर दहशत है कि अगर मृतक नशे के कारण मरा है, तो यह एक बड़ी सामाजिक चुनौती भी है।राजधानी में तेजी से नशे के दलदल में युवा आकर अपना सब कुछ तबाह कर ले रहे है लेकिन इस तरफ न परिजनों का और न ही पुलिस व प्रशासन का ध्यान है।

शांति तोड़ने वालों की खैर नहीं, लखनऊ में पुलिस ने दिखाई सख्ती

लखनऊ। राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 7 अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना में छह युवक सुरक्षा गार्ड से झगड़ा कर रहे थे, जबकि दूसरी घटना में एक व्यक्ति सोसाइटी अध्यक्ष से विवाद के दौरान उग्र हो गया। सभी के विरुद्ध बीएनएसएस की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है।

सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस की दोहरी कार्रवाई

राजधानी लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो अलग-अलग घटनाओं में सात अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया है। घटनाएं बीती की रात्रि को सामने आईं जब झगड़े और विवाद की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।

संतुष्टि एन्क्लेव गेट पर हंगामा

सूचना मिली कि संतुष्टि एन्क्लेव के मुख्य गेट पर कुछ युवक सुरक्षा गार्ड से एंट्री को लेकर विवाद कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि नितेश, हरिकेश, आर्यन, सुशांत वर्मा, अकुल वर्मा और सोनू नामक युवक शोरगुल और उग्र व्यवहार के माध्यम से शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। पुलिस के बार-बार समझाने पर भी ये युवक शांत नहीं हुए और आमादा-ए-फौजदारी हो गए। कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।

दूसरी घटना – ईमार एलआईजी सोसाइटी विवाद

इसी रात एक अन्य सूचना पर पुलिस ईमार एलआईजी ब्लॉक ए पहुंची, जहां विशाल दीक्षित नामक युवक सोसाइटी अध्यक्ष आशुतोष पांडेय से विवाद कर रहा था। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद विशाल दीक्षित और अधिक उग्र हो गया और शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न कर दी। पुलिस ने उसे भी बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

-नितेश (19) पुत्र लाल बहादुर – गोभीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-हरिकेश (27) पुत्र लाल बहादुर – गोभीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-आर्यन (19) पुत्र दिनेश कुमार – गौमीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-सुशांत वर्मा (22) पुत्र शिव नारायण – रसूलपुर, थाना गोसाईगंज

-अकुल वर्मा (19) पुत्र जगत नारायण – लदई का पुरवा, थाना गोसाईगंज

-सोनू (20) पुत्र सुरेंद्र – विकौली, थाना गोसाईगंज

-विशाल दीक्षित पुत्र मकेश दीक्षित – ब्लॉक ए-307, ईमार एलआईजी, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी

अवैध अफीम और मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय युवक अम्मार खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रुमी गेट से पुलिस ने तस्कर को दबोचा

पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री में लिप्त एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त अम्मार खान पुत्र नासिर खान, निवासी राधाग्राम, निकट बजरंगी लाल साहू स्कूल, थाना ठाकुरगंज, उम्र लगभग 21 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रूमी गेट, थाना चौक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद

तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई।पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है।यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पश्चिम व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त चौक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौक की टीम द्वारा की गई।

चोरी का सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ । राजधानी के थाना अमीनाबाद पुलिस ने मुमताज मार्केट में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ने दुकान के सामने से सामान चोरी किया था, जबकि दूसरा अभियुक्त चोरी का माल खरीदने का काम करता था। नौ मई को मोहम्मद बिन तारिक खाँ, निवासी चौथी गली, निशातगंज (थाना महानगर), हाल पता मुमताज मार्केट बी-16,17,18 थाना अमीनाबाद, द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ में आए दोनों अभियुक्त

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के अनावरण के लिए सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मो. हसन पुत्र मो. नसीम, निवासी 385/172 वजीरबाग, थाना सआदतगंज, उम्र 22 वर्ष, मो. हसीब उर्फ अनीस पुत्र स्व. वकार अहमद, निवासी 327/6 चौकदारी, थाना चौक, लखनऊ, उम्र 45 वर्ष है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मो. हसन ने स्वीकार किया कि उसने मुमताज मार्केट में एक दुकान के सामने से सामान चुराया और उसे मो. हसीब उर्फ अनीस को बेच दिया। वहीं, दूसरे अभियुक्त ने भी चोरी का सामान खरीदने की बात कुबूल की है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इन दोनों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, श्रीरामलला के दर्शन कर राम मंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में लगाई हाजिरी, संतों से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

अयोध्या/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने हनुमानगढ़ी में संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन से की। यहां उन्होंने संतों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।

रामकथा पार्क स्थित हैलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन कर आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज जी से मुलाकात की और अन्य संतों का भी हालचाल जाना। तत्पश्चात, वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और श्रीरामलला के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें निर्माण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उनका यह दौरा श्रद्धा और विकास के संतुलन का प्रतीक माना जा रहा है।

यात्रियों की सुविधा के लिए योगी सरकार की नई पहल, ‘बस स्टैंड व टूरिस्ट बस पार्क नीति-2025’ लागू

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार जनसुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए ‘उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस स्टैंड, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025’ लागू कर चुकी है। यह नई नीति निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में आधुनिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बस स्टैंड व टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाई गई है।

इस नीति के तहत, प्रत्येक बस स्टैंड और टूरिस्ट बस पार्क के 30 प्रतिशत क्षेत्र को यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के लिए आरक्षित किया जाएगा। इनमें विश्राम कक्ष, पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए पृथक शौचालय और यूरिनल, 24x7 कैंटीन, शुद्ध पेयजल, टिकट बुकिंग काउंटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन प्रणाली, जनरेटर से बैकअप बिजली व्यवस्था, और पर्याप्त प्रकाश व स्वच्छता प्रबंध जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती अनिवार्य होगी। साथ ही, नियामक प्राधिकारी द्वारा निर्धारित अन्य आवश्यक जनोपयोगी सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। सरकार का मानना है कि इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा, साथ ही पर्यटन और परिवहन क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

योगी जी के जीरो ट्रॉलेंस नीति में भी सुरक्षित नहीं है ब्राह्मण परिवार : सुरज प्रसाद चौबे

लखनऊ।सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सुखपुरा थाना क्षेत्र घोषबीर में अपहृत अजय तिवारी के परिवार से मिलने सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे के नेतृत्व में गया, पीड़ित परिवार ने बताया कि 29 अप्रैल को गांव के यादव परिवार जो नसे को हालत में थे कहासुनी में विवाद हुआ जिसकी एफ आई आर सुखपुरा थाना में दर्ज कराई गई, रिपोर्ट में नामजद आरोपी रास्ते में घर के पास बोला कि केश वापस ले लो नहीं तो बड़ा कांड करुंगा।

जिसकी सूचना तुरन्त थाना प्रभारी को दी गई लेकिन थाना प्रभारी ने अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं किया,तीन मई को रात दो बजे पांच बाइक से असलहा से लैस आए घर के बाहर मिल चला रहे अजय तिवारी को मारने लगे ,मृत्युंजय तिवारी बचाने गया उसको इतना मारे कि गर्दन में चोट आई औरतों को भी मारा पिता गया बोले कि केश वापस लो ,योगी जी के सरकार में खुलेआम गुंडई को गई आज अपहरण हुए पांच दिन से ऊपर हो रहा है पुलिस सुराख नहीं लगा पा रही है।

सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे वर्तवान थाना प्रभारी से मिले बात किए स्पष्ट रूप से कहा कि आदि पुलिस समय से काम करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती,सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सवर्ण आर्मी अजय तिवारी के परिवार के साथ खड़ी है,परिवार की महिलाएं बिलख बिलख रो रहीं है क्षेत्रीय दल के नेता विधायक भी आए सभी ने आश्वासन दिए पर अभी तक कोई सुराख लगाने में पुलिस नाकाम रही,चौबे ने कहा कि सवर्ण ब्राह्मणों पर आफत आ गई है आए दिन मारे ,पीते अपमानित किए जा रहे हैं।

प्रतापगढ़ में गरीब उपाध्याय का घर जल दिया गया,चित्रकूट जिले के रायपुरा थाना क्षेत्र में लोधी समाज में गुंडे बॉस काटने से मना करने पर ब्राह्मण बेटी,को मारा ,समाज को संदेश देने चाहते हैं कि आप सुरक्षित हैं जब संगठित रहोगे ,जिला प्रशासन बलिया से मांग करता हु कि अपहरण हुए अजय तिवारी को जल्दी बरामद करते हुए अपराधी चाहे कोई हो को कठोर कार्रवाई किया जाए।

ओमप्रकाश सिंह बने पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष

लखनऊ। पूर्व विधायक ओमप्रकाश सिंह को पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेल्फेयर सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना गया है। सोसाइटी ने पूर्व अध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी के निधन के बाद नया अध्यक्ष चुना है। इस सम्बन्ध में होटल जेमिनी में एक बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में सोसाइटी के महासचिव और पूर्व एमएलसी सिराज मेहदी ने नये अध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव का समर्थन मुईद अहमद और मीता गौतम ने किया। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। इस बैठक में डॉ. सिद्धार्थ शंकर, डॉ. आरए उस्मानी, एचजी सिंह, स्वप्ना राय, अब्दुल मन्नान, बुद्धि सिंह, वीरेन्द्र वर्मा, जफर अली नकवी, नरेंद्र वर्मा, ताहिर सिद्दीकी और दिनेश चन्द्रा मौजूद थे।

पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए संघर्ष करता दिखाई देगा : योगी

महाराणा प्रताप जयंती पर सीएम योगी का संबोधन: आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा, भारत की सेना के शौर्य को सराहा

मुख्यमंत्री ने कहा - महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे वीर योद्धा हमें देते हैं नई प्रेरणा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए वीरता, राष्ट्रभक्ति और समर्पण का संदेश दिया। अपने भाषण में उन्होंने महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे महान योद्धाओं को नमन करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देने की इतनी बड़ी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने अस्तित्व के लिए जूझता नजर आ रहा है। उसका असली चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है।" उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हर भारतीय के दिल में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश पैदा करने वाला क्षण था। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की तीनों सेनाओं ने इस हमले का सख्त जवाब दिया है, जिससे पाकिस्तान आज वैश्विक मंच पर अलग-थलग और कमजोर नजर आ रहा है।

सीएम योगी ने पाकिस्तान की "बेशर्मी और आतंकवाद से सांठगांठ" को उजागर करते हुए कहा कि मारे गए आतंकियों के जनाजे में उसके सैन्य व राजनीतिक नेतृत्व की उपस्थिति इस सच्चाई को उजागर करती है कि पाकिस्तान न केवल आतंकवादियों को पनाह देता है, बल्कि उसमें सीधे तौर पर शामिल भी है।

मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे सेना का मनोबल बनाए रखें और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा, "हर भारतवासी की जिम्मेदारी है कि वह सेना के साथ खड़ा हो और राष्ट्रविरोधी तत्वों को बेनकाब करे।"

महाराणा प्रताप की जयंती को वर्तमान समय के लिए प्रेरणादायक बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने हल्दीघाटी के युद्ध का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उस युद्ध में महाराणा ने सीमित संसाधनों के बावजूद अकबर की विशाल सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप सिंह चौराहे के सुंदरीकरण के लिए विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह और मानवेंद्र सिंह को बधाई दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 1998 में इसी चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव उन्होंने ही दिया था।

इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह समेत कई मंत्रीगण, सांसदगण, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भारत अब किसी को छोड़ता नहीं, मांद में घुसकर मारता है : मुख्यमंत्री योगी

 — मुख्यमंत्री ने वितरित किए 494 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में भी की बड़ी घोषणाएं

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान पर दो टूक कहा-“विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन यदि कोई हमारी संप्रभुता या नागरिकों की सुरक्षा में हस्तक्षेप करता है, तो भारत उसे उसकी मांद में घुसकर मारता है।” उन्होंने इस कार्रवाई को ‘नए भारत की ताकत’ बताया, जिसे अब दुनिया महसूस कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किए, और राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार व पारदर्शिता की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की दुनिया तेजी से बदल रही है और शिक्षक यदि नवाचार व तकनीक को अपनाएंगे तभी युवा पीढ़ी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में टिक पाएगी। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षा को उबाऊ नहीं बल्कि प्रेरणादायक बनाएं, और छोटे-छोटे कथानकों के जरिए छात्रों को जोड़ें।

प्रमुख घोषणाएं और उपलब्धियां:

494 सहायक अध्यापक और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र। 23 राजकीय इंटर कॉलेजों में 4.92 करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का शिलान्यास। अटल टिंकरिंग लैब और ICT लैब से लैस स्कूलों को प्रमाण-पत्र वितरण। 2017 के बाद माध्यमिक शिक्षा में नकल और ठेका पद्धति पर पूरी तरह रोक। 8 साल में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां। 56 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा सिर्फ 14 दिनों में निष्पक्ष ढंग से कराना बना मिसाल। 

“बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा तक आया आमूलचूल बदलाव”

सीएम योगी ने कहा कि पहले शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार और ढुलमुल नीति का शिकार था। लेकिन आज तकनीकी नवाचार, पारदर्शी चयन और कड़े अनुशासन के चलते यूपी की स्कूली शिक्षा राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद का ऑपरेशन कायाकल्प और माध्यमिक शिक्षा की ICT लैब्स अब नीति आयोग के लिए केस स्टडी बन चुके हैं।

* खेलों को मिलेगा बढ़ावा

सीएम ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मिनी स्टेडियम जैसी पहल से छात्रों को शारीरिक विकास और नेतृत्व के गुण भी प्राप्त होंगे। अटल टिंकरिंग लैब और स्मार्ट क्लासेस से छात्रों को भविष्य की तकनीक से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, कार्यवाहक मुख्य सचिव अनिल कुमार, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजी शिक्षा कंचन वर्मा भी मौजूद रहीं।