यात्रियों की सुविधा के लिए योगी सरकार की नई पहल, ‘बस स्टैंड व टूरिस्ट बस पार्क नीति-2025’ लागू
![]()
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार जनसुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए ‘उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस स्टैंड, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025’ लागू कर चुकी है। यह नई नीति निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में आधुनिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बस स्टैंड व टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाई गई है।
इस नीति के तहत, प्रत्येक बस स्टैंड और टूरिस्ट बस पार्क के 30 प्रतिशत क्षेत्र को यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के लिए आरक्षित किया जाएगा। इनमें विश्राम कक्ष, पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए पृथक शौचालय और यूरिनल, 24x7 कैंटीन, शुद्ध पेयजल, टिकट बुकिंग काउंटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन प्रणाली, जनरेटर से बैकअप बिजली व्यवस्था, और पर्याप्त प्रकाश व स्वच्छता प्रबंध जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती अनिवार्य होगी। साथ ही, नियामक प्राधिकारी द्वारा निर्धारित अन्य आवश्यक जनोपयोगी सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। सरकार का मानना है कि इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा, साथ ही पर्यटन और परिवहन क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
May 10 2025, 20:23