लुईस खुर्शीद ने वकीलों को 'जनता की सेवा' का कर्त्तव्यपालन का दिया संदेश
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ स्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित के आवास पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने पहुंच कर भेंट वार्ता कि उन्होंने कहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित अधिवक्ताओं के कल्याण करने के साथ ही जनता को न्याय दिलाने, मुकदमों को शीघ्र निपटाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें। साथ ही वकीलों को 'जनता की सेवा' का कर्त्तव्यपालन का संदेश दिया। पूर्व विधायिका ने भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी के लिए अपनी तरफ से फतेहगढ़ स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय के लिए वॉटर कुलर मशीन को सहायता स्वरूप प्रदान किया।
इस दौरान पूर्व विधायिका लुईस खुर्शीद ने वर्तमान समय में संगठन एवं देश की राजनीति के विषय में, जनपद की प्रगति के विभिन्न पहलों पर विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं से संवाद किया। लुईस खुर्शीद ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा कर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया गया जवाब सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित सभी राजनीतिक दल इस समय देश के साथ हैं।
उन्होंने भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की सराहना कर सभी नागरिकों से जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। जिला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के अदम्य साहस और शौर्य को सलाम कर कहा कि यह एकता और एकजुटता का समय है। अधिवक्ता समाज हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा है। श्री दीक्षित ने कहा कि 'पराक्रमो विजयते..' इसका मतलब है कि 'पराक्रम ही विजयी होता है।' हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार चतुर्वेदी, उमेश मिश्रा, दिनेश तिवारी, फर्रुखाबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी, संजीव दुबे, कमल सक्सेना, कविता पाठक, पारस मिश्रा, ललित प्रताप, अरुण सोमवंशी, अखिलेश सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
May 10 2025, 20:00