*जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं, समय पर समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश*

एमएन पाण्डेय

देवरिया- तहसील रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए, जिससे आम जनता को त्वरित राहत मिल सके। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 47 प्रकरण आये जिनमें से छह का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता, विद्युत एवं अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से स्पष्टीकरण तलब किया। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कहा कि उनकी संज्ञान में ऐसे कई प्रकरण आ रहे हैं, जिसमें निजी व्यक्ति द्वारा कर्ज देने की एवज में कृषि भूमि को बंधक बनाकर वर्षों से जोता जा रहा है तथा मूल भूस्वामी को कब्जा नहीं दिया जा रहा है। यह पूर्णतया अवैध है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस को ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से राजस्व विभाग के अधिकारियों, विशेषकर लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर भूमि संबंधी विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि खलिहान, चकरोड, नाले आदि सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि समाधान दिवस में प्राप्त लंबित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता के साथ किया जाए।

समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें मिलीं

इस दौरान जनसमस्याओं के निस्तारण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई भी की गई। चार पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए त्वरित राहत प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 23 राजस्व विभाग, 8 पुलिस विभाग, 6 विकास विभाग, 2 खाद्य एवं रसद विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित 8 प्रार्थना पत्र थे। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 41 प्रार्थना पत्रों को आवश्यक निर्देशों के साथ संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम हरिशंकर लाल, डीएफओ कासरला राजू, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीआरओ रतन कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

रुद्रपुर तहसील प्रशासन ने 20 टीबी मरीजों को लिया गोद

सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद रुद्रपुर तहसील प्रशासन द्वारा कुल 20 टीबी मरीजों को गोद लिया गया तथा उन्हें ‘पोषण पोटली’ प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह मानवीय पहल मरीजों के पोषण स्तर में सुधार लाकर उनके शीघ्र उपचार में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम हरिशंकर लाल सहित तहसील प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

देवरिया: बैकुंठपुर चौराहे के पास गौतस्करी का खुलासा, 11 गोवंश से भरी पिकअप बरामद

देवरिया।जनपद के बरियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौतस्करी का मामला पकड़ा है। बरियापुर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मिलकर बैकुंठपुर चौराहे के पास घेराबंदी की और एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 11 गोवंश पाए गए, जिन्हें वध के उद्देश्य से बिहार ले जाया जा रहा था।

पुलिस को देखकर तस्कर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए। बरामद सभी पशुओं को सुरक्षित कब्जे में लेकर गौशाला भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू कर दी है और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है।बरियापुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में गौतस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

दुबई से लौटे युवक में मंकीपॉक्स के संभावित लक्षण, मेडिकल कॉलेज में हड़कंप

देवरियाM N पाण्डेय।भाटपाररानी तहसील के पचरुखिया गांव निवासी एक युवक में मंकीपॉक्स के संभावित लक्षण पाए जाने के बाद जिले के मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। युवक हाल ही में दुबई से लौटा था और उसके शरीर पर संदिग्ध लक्षण नजर आने के बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, युवक 26 अप्रैल को दुबई से भारत लौटा था। इलाज के दौरान जब चिकित्सकों ने उसके लक्षणों की गंभीरता को समझा, तो तत्काल विशेष निगरानी में उसे एंबुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतर्कता बरतते हुए युवक के परिजनों को आइसोलेट कर दिया है और गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल मरीज की हालत पर चिकित्सकों की नजर बनी हुई है और मंकीपॉक्स की पुष्टि के लिए आवश्यक जांचें की जा रही हैं।जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

दीवानी न्यायालय में वाहन पार्किंग हेतु प्रस्ताव आमंत्रित


देवरिया 24 अप्रैल lअध्यक्ष, नीलामी समिति एवं जजी देवरिया, ओमवीर सिंह ने बताया है कि माननीय जनपद न्यायाधीश, देवरिया के आदेश के अनुपालन में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित वाहन स्टैंड की नीलामी, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को अपराह्न 04:00 बजे, दीवानी न्यायालय परिसर के दस कक्षीय न्यायालय भवन के केन्द्रीय सभागार कक्ष में, नीलामी समिति की उपस्थिति में सम्पन्न की जानी थी। किन्तु अपरिहार्य कारणवश उक्त नीलामी स्थगित कर दी गई है। अब यह नीलामी 29 अप्रैल 2025 को अपराह्न 04:00 बजे, पूर्व निर्धारित स्थान पर सम्पन्न की जाएगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय देवरिया के सूचना पट्ट (नोटिस बोर्ड) अथवा कार्यालय नजारत जजी से प्राप्त कर सकते हैं।

न्यायालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम आरंभिक नीलामी मूल्य ₹2,73,000/- (दो लाख तिहत्तर हजार रुपये मात्र) है, जिस पर 10% अतिरिक्त धनराशि जोड़ते हुए नीलामी ₹3,00,300/- (तीन लाख तीन सौ रुपये मात्र) से प्रारंभ की जाएगी।

न्यायालय देवरिया के न्यायालयों व कार्यालयों में कार्य करने का समय किया गया निर्धारित

देवरिया M N पाण्डेय । जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देश के अनुक्रम में सचिव, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, देवरिया का प्रस्ताव 19 अप्रैल को प्राप्त होने के उपरान्त 1 मई से 30 जून तक जनपद न्यायालय देवरिया के न्यायालयों व कार्यालयों में कार्य करने का समय निर्धारित किया गया है।

न्यायालय का समय सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इस दौरान आधे घण्टे का लंच सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक रहेगा। वहीं कार्यालय का समय सुबह 6.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक आधे घण्टे का लंच होगा। उन्होंने न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आधे घंटे का लंच का समय इस प्रकार उपयोग किया जायेगा कि शासकीय काम बाधित नहीं हो। कर्मचारी किसी भी दशा में कार्यालय बंद कर लंच नहीं करेंगे।

महिला जनसुनवाई में आये 22 प्रकरण, 16 का हुआ त्वरित निराकरण

M N पाण्डेय, देवरिया।राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही की अध्यक्षता में आज वीवीआईपी गेस्ट हाउस निरीक्षण भवन के मीटिंग हाल में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर जागरुकता कार्यक्रम, समीक्षा बैठक तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान ऋतु शाही के समक्ष कुल 22 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें 16 मामले घरेलू हिंसा, एक मानसिक प्रताड़ना, दो जमीनी विवाद, दो आवास संबंधी और एक शिक्षा अनुदान से संबंधित रहा। घरेलू हिंसा से जुड़े 16 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य प्रकरणों के समाधान के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान सदस्य ने सभी विभागीय अधिकारियों से महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अन्याय की स्थिति में वे राज्य महिला आयोग से तत्काल संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना है ताकि वे कभी न्याय से वंचित न रहें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य महिला आयोग हर परिस्थिति में महिलाओं के साथ खड़ा है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।

संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिलाओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

कार्यक्रम के उपरांत ऋतु शाही द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण भी किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह क्षेत्राधिकारी देवरिया, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एबीएसए देवरिया, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती तथा मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

16 अप्रैल को देवरिया में महिला उत्पीड़न मामलों पर होगी जनसुनवाई

M N पाण्डेय,देवरिया।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रितु शाही 16 अप्रैल 2025 को जनपद देवरिया में आगमन करेंगी। इस अवसर पर वह महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जनसुनवाई पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पूर्वाह्न 11:00 बजे से करेंगी।इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य के सहयोग हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं महिला थानाध्यक्ष की उपस्थिति अपेक्षित है।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित तिथि पर जनसुनवाई कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें।

देवरिया: आम बिनने गई 8 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी, आरोपी फरार

देवरिया M N पाण्डेय

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। आम बिनने गई आठ वर्षीय बालिका के साथ एक दरिंदे ने हैवानियत की। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सीओ सलेमपुर सहित स्थानीय पुलिस के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। क्षेत्र में दहशत और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

M N पाण्डेय, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर विकास भवन में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न

भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में एक भव्य व गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से हर नागरिक को समान अधिकार और गरिमा का जीवन दिया। आज का दिन हमें सामाजिक समरसता, न्याय और लोकतंत्र की मूल भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। बाबा साहब का सपना था कि हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और वह सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके। केंद्र में मोदी और राज्य में योगी जी के नेतृत्व में सरकार इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। बाबा साहब ने जिन वंचित वर्गों के लिए संघर्ष किया, आज उनकी सेवा के लिए केंद्र व राज्य सरकारें पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं। हम उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि बाबा साहब की जयंती को जनपद में गरिमा व आदर के साथ मनाया जा रहा है। संविधान की उद्देशिका का पाठ कर हम उनके मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित की जा रही हैं।कार्यक्रम में भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ कर शपथ ली गई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, छात्रवृत्तियां, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य का भी विवरण प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एमएलसी देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीपीआरओ रतन कुमार, डीपीओ आदिश मिश्रा, सीवीओ डॉ अरविंद वैश्य सहित विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बस व टैंकर की टक्कर में 31 लोग घायल

देवरिया M N पाण्डेय

देवरिया:– देवरिया के बैतालपुर में अनुबंधित बस व टैंकर की टक्कर में 31 लोग घायल हुए। दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, एक घायल को गोरखपुर रेफर किया गया है, जबकि 28 भर्ती हैं। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है और समुचित उपचार जारी है।