M N पाण्डेय, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर विकास भवन में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में एक भव्य व गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से हर नागरिक को समान अधिकार और गरिमा का जीवन दिया। आज का दिन हमें सामाजिक समरसता, न्याय और लोकतंत्र की मूल भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। बाबा साहब का सपना था कि हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और वह सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके। केंद्र में मोदी और राज्य में योगी जी के नेतृत्व में सरकार इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। बाबा साहब ने जिन वंचित वर्गों के लिए संघर्ष किया, आज उनकी सेवा के लिए केंद्र व राज्य सरकारें पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं। हम उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि बाबा साहब की जयंती को जनपद में गरिमा व आदर के साथ मनाया जा रहा है। संविधान की उद्देशिका का पाठ कर हम उनके मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित की जा रही हैं।कार्यक्रम में भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ कर शपथ ली गई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, छात्रवृत्तियां, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य का भी विवरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एमएलसी देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीपीआरओ रतन कुमार, डीपीओ आदिश मिश्रा, सीवीओ डॉ अरविंद वैश्य सहित विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।












Apr 15 2025, 14:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.0k