सरकार ने पिछले आठ वर्षों में निपटाए राजस्व के 34 लाख मामले
![]()
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त "रूल ऑफ लॉ" है, जो सहज, सरल और समयबद्ध होनी चाहिए। आम नागरिक और सरकारी कार्मिकों को न्याय तक सहज पहुंच मिले और उनके मामलों का निपटारा मेरिट के आधार पर हो, यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। उन्होंने यह बात सोमवार को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) लखनऊ खंडपीठ के नव-निर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में कही। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन) डॉ. जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज के वंचित, दलित और उपेक्षित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। यह दिन हमें न्यायपूर्ण और समावेशी व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि न्यायिक प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और मेरिट आधारित हो। कैट जैसे ट्रिब्यूनल इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैट की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह केंद्र सरकार से जुड़े कार्मिकों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय देने का मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज 16 जनपदों के केंद्रीय कार्मिकों के लिए लखनऊ में यह आधुनिक और भव्य कैट भवन तैयार हुआ है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप कार्मिकों को समय पर न्याय उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा।
-- 10 वर्षों में 6,000 से अधिक मामलों का निस्तारण
मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ पीठ ने वर्ष 2014 से 2025 के बीच कुल 6,700 में से 6,000 से अधिक मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर संवाद कराया जाए, तो कई मामलों का समाधान और तेज़ी से हो सकता है।राजस्व से संबंधित मामलों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश में 33 लाख राजस्व मामले लंबित थे। सरकार ने इन्हें मेरिट के आधार पर सुलझाने के निर्देश दिए और ऑनलाइन मॉनीटरिंग की व्यवस्था लागू की।
परिणामस्वरूप, आठ वर्षों में 34 लाख मामलों का निस्तारण हुआ, जबकि इस दौरान 10 लाख नए मामले आए जिनका भी समयबद्ध निपटारा जारी है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि नव-निर्मित कैट भवन न्यायिक प्रक्रिया को न केवल सरल बनाएगा, बल्कि शासन के अनावश्यक बोझ को भी कम करेगा। इस मौके पर कैट नई दिल्ली के अध्यक्ष न्यायमूर्ति, लखनऊ पीठ के विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति अनिल कुमार ओझा, प्रशासनिक सदस्य संजय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
-- केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी के प्रयासों से ही कैट का भव्य भवन बनकर तैयार हुआ है क्योंकि आपकी ही सरकार में जमीन के ट्रांसफर का काम शुरू हुआ। सीएम ने 1,825 स्क्वायर फीट जमीन देने में सरकार ने तनिक भी देर नहीं लगायी। इस पर 18 करोड़ का निर्माण कार्य हुआ। ये सारा काम आपके सीएम योगी सहयोग से भी संपन्न हुआ है।
Apr 15 2025, 11:24