बस व टैंकर की टक्कर में 31 लोग घायल
![]()
देवरिया M N पाण्डेय
देवरिया:– देवरिया के बैतालपुर में अनुबंधित बस व टैंकर की टक्कर में 31 लोग घायल हुए। दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, एक घायल को गोरखपुर रेफर किया गया है, जबकि 28 भर्ती हैं। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है और समुचित उपचार जारी है।
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत विशेष स्वच्छता अभियान संपन्न
![]()
M N पाण्डेय, देवरिया भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के दृष्टिगत आज जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं नगर पालिका अध्यक्षा अलका सिंह की उपस्थिति में अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी स्मारक स्थल की साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने जनपदवासियों से अपील की कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे उत्साह व सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाएं। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अत्यंत गरिमा व समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें डॉ. अंबेडकर के विचारों, उनके जीवन, संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान के विषय में आमजन को बताया जाएगा। स्वच्छता कार्यक्रम में एडीएम (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, ईओ संजय तिवारी, रमेश वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
देवरिया डिपो में संविदा चालकों की भर्ती 16 अप्रैल से, 62 पदों के लिए होंगे कैंप आयोजित
![]()
देवरिया 11 अप्रैल l M N पाण्डेय । सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव प्रसाद ने बताया कि देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन 16 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। देवरिया डिपो में वर्तमान में कुल 62 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। बसों की उपलब्धता के अनुसार सीटों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि और स्थान पर 16 अप्रैल से संविदा चालक भर्ती के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
भर्ती के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का कम से कम 2 वर्ष पुराना चालक लाइसेंस, आठवीं कक्षा पास का शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो हो, तथा उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 23 वर्ष 6 माह और ऊँचाई कम से कम 5 फुट 3 इंच हो। रुद्रपुर बस स्टेशन में 16 अप्रैल, गढ़रामपुर इंटरमीडिएट कालेज के पास 19 अप्रैल, बाघौचघाट थाना के पास 21 अप्रैल, डुमरी चौराहा में 23 अप्रैल, भलुअनी ब्लॉक में 25 अप्रैल, भागलपुर चौराहा में 28 अप्रैल, पकडी बाजार में 01 मई, गौरीबाजार चौराहा में 03 मई, भाटपाररानी (तहसील के पास) में 06 मई तथा प्रतापपुर चौराहा में 08 मई को संविदा चालक भर्ती हेतु कैंप आयोजित किए जाएंगे।
राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिलाधिकारी की बेटियों ने लहराया परचम
![]()
M N पाण्डेय
देवरिया : शतरंज की बिसात पर जनपद की दो बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सीतापुर में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट चेस चैंपियनशिप के अंडर-9 वर्ग में अद्विका ढिल्लो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। यह उनका पहला राज्य स्तरीय टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास और संयम के साथ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
अद्विका ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह मेरा पहला टूर्नामेंट था। यहाँ मिले अनुभव से मैंने बहुत कुछ सीखा है, जो भविष्य के टूर्नामेंट्स में निश्चित ही मदद करेगा। मैं और मेहनत करूँगी और आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करूंगी। उन्होंने बताया कि ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश, विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कालर्सन और कोनेरू हंपी उनकी प्रेरणास्त्रोत हैं।
अद्विका की सफलता पर उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री ए.के. रायजादा ने हर्ष जताते हुए कहा, अद्विका जैसी बाल प्रतिभाओं का उभरना राज्य के लिए गौरव की बात है। उनका समर्पण व प्रेरणा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकती है।
बतातें चले कि अद्विका, देवरिया की जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं श्री गगन ढिल्लों की सुपुत्री हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने भावुक होकर कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण व भावनात्मक क्षण है। अद्विका ने लोगों के आशीर्वाद और अपनी मेहनत से यह स्थान प्राप्त किया है। मैं चाहती हूं कि वह भविष्य में इससे भी बेहतर करे और शतरंज की दुनिया में नया मुकाम हासिल करे। श्री गगन ढिल्लों ने भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अद्विका की मेहनत, लगन और खेल के प्रति उसकी गंभीरता सराहनीय है।
खास बात यह भी है कि जिलाधिकारी महोदया की छोटी सुपुत्री अव्याना ढिल्लो ने इसी प्रतियोगिता के अंडर-7 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। अद्विका और अवन्या, दोनों न केवल शतरंज में उत्कृष्ट हैं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मेधावी छात्रा हैं। वे वर्तमान में गोरखपुर के मशहूर शतरंज कोच श्री जितेंद्र सिंह से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जनपद के लिए यह अवसर गौरव का है कि यहाँ की होनहार बेटियाँ शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में राज्य स्तर पर परचम लहरा रही हैं। आने वाले समय में उनसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और भी ऊँचाइयों को छूने की अपेक्षा की जा रही है।
निराश्रित गोवंश संरक्षण को लेकर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
![]()
देवरिया M N पाण्डेय,विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।बैठक की शुरुआत में 29 नवम्बर 2024 को आयोजित पिछली बैठक की अनुपालन रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई, जिनमें भूसा दान एवं क्रय की स्थिति, गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश को गर्मी से बचाने हेतु किए गए उपाय, साईलेज की मांग एवं आपूर्ति की स्थिति, भुगतान की प्रगति, एसएफसी पूलिंग के अंतर्गत प्राप्त व व्यय की गई धनराशि, तथा शेष राशि का विवरण शामिल रहा। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक माह न्यूनतम दो गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट गो-आश्रय पोर्टल पर अपलोड करें।
इसी प्रकार, पशु चिकित्सा अधिकारियों को गोशालाओं का नियमित निरीक्षण कर पशुओं के उपचार से संबंधित विवरण पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, गो-आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, अतिरिक्त शेड एवं भूसा घर का निर्माण, संतुलित आहार की व्यवस्था, चारागाह की भूमि पर नेपियर व ज्वार (सारधम) की बुवाई, रिकार्ड सुरक्षित रखने हेतु अलमारी/बॉक्स की उपलब्धता, आइसोलेशन (सिक) रूम का निर्माण, छोटे एवं बड़े गोवंश का पृथक्कीकरण, जडेप पिट निर्माण, स्थलों का विद्युतिकरण, तथा चारागाह की भूमि को गो-आश्रय पोर्टल पर दर्ज करने जैसे बिंदुओं पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।बैठक के अंत में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा गोवंश संरक्षण के प्रति गंभीरता एवं नियमित अनुश्रवण की आवश्यकता पर बल दिया गया।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषद देवरिया, गौरा, बरहज के अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
कंबाइन मशीन की चिंगारी से लगी आग, मशीन सीज, एफआईआर दर्ज
![]()
देवरिया, M N पाण्डेय ।उपजिलाधिकारी रुद्रपुर श्री हरिशंकर लाल ने बताया कि 03.04.2025 को ग्राम भेड़ी में एक कम्बाईन मशीन जिसका चेचिस नं० PAIN913A19019 के द्वारा गेहूँ की कटाई की जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसमें चिंगारी उत्पन्न होने से अचानक गेहूँ की खड़ी फसल में आग पकड़ ली। कंबाइन मशीन पर आग बुझाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही था। जबकि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि कंबाइन मशीन का प्रयोग करने से पहले पर्याप्त पानी की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र, बालू आदि रखें, जिससे आग को शुरुआती स्तर पर नियंत्रित किया जा सके।
दोपहर लगभग 2 बजे सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी रूद्रपुर एवं अनिल कुमार तिवारी नायब तहसीलदार रूद्रपुर द्वारा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे, जहाँ पहले से ही श्री अभिषेक राय थानाध्यक्ष एकौना द्वारा ग्रामवासीयों के मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा था, लगभग दोपहर 02:10 मिनट पर दो फायर टैंकर द्वारा करीब तीन घण्टे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसकी तत्काल राजस्व टीम में उपस्थित लेखपालों द्वारा घटना में नुकसान का जायजा लिया गया, जिसमें 25 काश्तकारों की लगभग 6.000हे0 की गेहूँ की खड़ी फसल जल कर नष्ट हो गयी। चालक को कंबाइन मशीन के साथ हिरासत में लेते हुए अपराध सं0 27/2025 दिनांक 03.04.2025 को कार्रवाई कर दी गयी। कंबाइन मशीन को सीज करते हुए थानाध्यक्ष एकौना को सुपुर्द कर दिया गया है।
चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन हुई भव्य आरती, देवी के नौ स्वरूपों का दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु
![]()
देवरिया l M N पाण्डेय
चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन शाम 6 बजे से होगा विशेष जागरण, माँ के भजनों से गुंजित होगा दरबार। विधायक रामपुर कारखाना श्री सुरेंद्र चौरसिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं नपा अध्यक्षा श्रीमती अलका सिंह ने की महाआरती जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं का जताया आभार ।चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर सिद्ध शक्तिपीठ देवरही माता मंदिर में आस्था, भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। नौ दिवसीय इस दिव्य अनुष्ठान में माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना एवं श्रृंगार किया जा रहा है, जिससे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। आज चौथे दिन माननीय विधायक रामपुर कारखाना श्री सुरेंद्र चौरसिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, नपा अध्यक्षा श्रीमती अलका सिंह, एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने आरती की।
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन 3 अप्रैल 2025 को सिद्ध पीठ मां देवरही मंदिर के पावन दरबार में सायं 6 बजे से विशेष जागरण का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक राकेश तिवारी, अन्नू लाल यादव एवं नीतू कश्यप अपनी भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। मंदिर में प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक श्रीदुर्गासप्तशती पाठ का आयोजन हो रहा है, जिसके पश्चात भव्य महाआरती का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुओ में प्रसाद का वितरण भी किया जाता है।श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने स्वच्छता, पेयजल एवं सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की है। बैरिकेडिंग, सुगम दर्शन व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, ईओ संजय तिवारी, तहसीलदार केके मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
संचारी रोगों पर नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता : अलका सिंह
![]()
नगर पालिका अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ l
12 विभागों के समन्वय से संचालित होगा अभियान l
देवरिया 1 अप्रैल M N पाण्डेय l
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर एवं जागरूकता रैली को रवाना कर किया। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता है।
सरकार की सफल नीतियों के कारण ही जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मामलों में कमी आई है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि संचारी रोगों के उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यदि लोग जागरूक रहें और मच्छरजनित परिस्थितियां उत्पन्न न करें, तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है तथा अन्य 12 विभाग इसमें सहयोग कर रहे हैं।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि 1 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल तक 'दस्तक' अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला-जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों तथा कुपोषित बच्चों की जानकारी एकत्र कर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण 'ई-कवच' पोर्टल पर अपलोड करेंगी। साथ ही, क्षेत्रवार उन घरों की सूची भी तैयार की जाएगी, जहां मच्छरों का प्रजनन पाया गया है, और इसे निर्धारित प्रपत्र पर भरकर संबंधित अधिकारी को सौंपा जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी परिवारों के सदस्यों का 'आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट' (आभा) सृजित करेंगे तथा उन्हें आभा नंबर की उपयोगिता की जानकारी देंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र, डॉ. आर.पी. यादव, सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी सी.पी. मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. वैश्य, अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी, डीपीएम राजेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि तथा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहभागी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं को दर्शन एवं पूजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो : जैनेन्द्र सिंह
![]()
देवरिया M N पाण्डेय । अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित माँ देवरही मंदिर में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार, नायब तहसीलदार देवरिया गंगा राम को तत्काल प्रभाव से मंदिर में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे माँ देवरही मंदिर परिसर में उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन एवं पूजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
Apr 14 2025, 17:33